*अभिभावक गोष्ठी का आयोजन, माता-पिता और शिक्षकों के आपसी तालमेल पर दिया गया जोर*

मुजफ्फरनगर- ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल में बालकों की शिक्षा और संस्कार के उन्नयन हेतु अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध संचालक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने कहा कि अच्छे गुणवान और संस्कारवान बच्चे ही माता-पिता और राष्ट्र का धन होते हैं।

बालक की प्रथम पाठशाला उसका परिवार होता है और प्रथम गुरु उसकी माता, दूसरा गुरु उसका पिता और तीसरा गुरु आचार्य अर्थात शिक्षक होता है। माता-पिता और आचार्य समाज के तीन प्रमुख स्तंभ है। इन तीनों का सदगुणी और सदाचारी होना अति आवश्यक है क्योंकि बालक इन्हीं को देखकर अच्छे या बुरे गुणों को धारण करता है। माता-पिता और आचार्य का जीवन आदर्श होना चाहिए तभी एक सभ्य और सुसंस्कारित समाज का निर्माण संभव है। वे बालक बहुत भाग्यशाली होते हैं जिनको अच्छे गुणवान माता-पिता मिलते हैं। अभिभावक नवाब सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए माता-पिता और शिक्षकों का आपसी तालमेल आवश्यक है।

ऐसी गोष्ठियाँ विद्यालयों में समय-समय पर होती रहनी चाहिए ताकि माता-पिता और शिक्षक बालकों की शिक्षा, स्वास्थ्य और आचरण में सुधार हेतु योजना बनाकर घर तथा विद्यालय दोनों जगह बालकों के लिए सकारात्मक माहौल तैयार कर सकें। अभिभावक अरुण शर्मा ने कहा कि विद्यालय के साथ-साथ माता-पिता का भी बालकों की शिक्षा में सुधार हेतु महत्वपूर्ण योगदान है। यदि माता-पिता अपने बालको को घर पर समय दे तो निश्चित रूप से बालकों की पढ़ाई में परिवर्तन देखने को मिलता है।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुदेश रानी ने कहा कि आज बालकों की पढ़ाई में टीवी, मोबाइल तथा घर का माहौल आदि अनेक बाधाएं है। अपने बालकों को टीवी और मोबाइल से दूर रखें। यदि हमें माता-पिता का सहयोग मिल जाए तो बालकों की शिक्षा में और अधिक सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने आगंतुक अभिभावकों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर काफी संख्या में अभिभावकों में भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से राकेश पंवार, मोहित कुमार, पवन कुमार ,रामकिशन सैनी, नरेंद्र कुमार शर्मा, राजकुमार चौधरी, मोहम्मद फरीद, मोहम्मद नईम त्यागी, लक्ष्मी, पिंकी ,हेमलता, कोमल ,रणबीरी आदि उपस्थित रहे।

*कलीम के घर पहुंचा जमीयत उलेमा ए हिंद का प्रतिनिधिमंडल, परिवार को पचास हजार की आर्थिक सहायता दी*

मुजफ्फरनगर- खानजहांपुर गांव में 25 दिन पहले कुछ शरारती लोगों ने कलीम उर्फ गुडु को इतना मारा की वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान बीते दिन कलीम की मौत हो गई। जमीअत उलेमा के प्रतिनिधिमंडल ने मुजफ्फरनगर एसएसपी से मुलाकात की और कलीम के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक लिखित शिकायत सौंपी।

एसएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। एसएसपी से मुलाकात के दौरान मौलाना मुकरम कासमी, हाजी अजीजुररहमान, मौलाना अब्दुल खालिक, मौलाना जुबैर फलत, प्रतिनिधिमंडल में कारी शाहदा हुसैनी, मौलाना अब्दुल्ला, मुफ्ती ऐनुद्दीन कासमी आदि शामिल हुए।

इसके बाद मौलाना मुकर्रम कासमी के नेतृत्व में जमीयत उलमा मुजफ्फरनगर का एक प्रतिनिधिमंडल कलीम के घर पहुंचा, जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी और न्याय दिलाने का वादा किया। मौलाना अब्दुल खालिक हाजी अजीजुल रहमान, मौलाना इमरान, हाफिज शेरदीन मौलाना मुनीस, कारी नईम शामिल हैं।

*भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलनरत मास्टर विजय सिंह ने जेल अधीक्षक का किया सम्मान*

मुज़फ्फरनगर- भूमाफियाओं के खिलाफ़ अट्ठाइस साल से धरनारत मास्टर विजय सिंह ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा से मुलाकात कर उनका अभिनंदन और स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीताराम शर्मा ने जेल मुज़फ्फरनगर में बडा़ सुधार और बदलाव किया है। इसके लिए सीताराम शर्मा और पूरी टीम बधाई की पात्र है।

मास्टर विजय सिंह ने कहा कि कुछ नया और बैखौफ अंदाज में काम करने वाले अधिकारी बहुत कम होते हैं, सीताराम शर्मा भी इन्हीं में से एक हैं। ऐसे अधिकारियों का मनोबल और उत्साह बढाना चाहिए जो घिसे पिटे सिस्टम को सुधार कर एक नये भारत का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

*शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शोभा यात्रा में युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा*

मुजफ्फरनगर। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शोभा यात्रा युवाओं के जोश और बड़ो के मार्गदर्शन व बिना किसी पार्टी किसी व्यक्ति विशेष किसी आयोजक के द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ निकाली गई है।

विशेषता : इस शोभा यात्रा में युवा शक्ति ने यह पहले ही तय कर लिया था कि शोभा यात्रा में किसी भी पार्टी संगठन या किसी भी नेता का कोई हस्तकक्षेप नहीं किया जाएगा। क्योंकि सभी की विचारधारा भिन्न-भिन्न है। यात्रा रामपुर तिरंगा चौक से शुरू होकर अहिलया बाई चौक, शिव चौक, झांसी की रानी चौक, प्रकाश चौक, महावीर चौक से होते हुए राजकीय मैदान में राष्ट्रगान के पश्चात समापन हुआ।

उद्देश्य : युवाओं में देश भक्ति जागृत करना, भाईचारा बनाय रखना, अनेकता में ऐकता, युवा एकता जिंदाबाद।

*शहीदे आजम को दी रक्तांजलि*

मुजफ्फरनगर।शहीदे आजम भगत सिंह जन्मोत्सव पर आज समर्पित युवा समिति द्वारा माउंट लिटरा ज़ी स्कूल लिंक रोड गांधी कॉलोनी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 51 रक्त वीरों एवं वीरांगनाओं ने रक्तदान कर शहीद ए आजम को रक्तांजली अर्पित की शिविर का शुभारंभ नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन द्वारा किया।

समर्पित युवा समिति के रक्त संयोजक शक्ति चौहान ने बताया कि यह रक्तदान शिविर हमने विशेष रूप से प्रथम बार रक्तदान करने वालों एवं महिलाओं को ध्यान में रखकर आयोजित किया है। संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया कि शिविर के माध्यम से 40 नए प्लेटलेट दाता पंजीकृत किए गए हैं जिनके माध्यम से भविष्य में डेंगू पीड़ित गंभीर मरीजों की प्राण रक्षा की जा सकेगी।

समर्पित युवा अमित पटपटिया ने बताया कि इस समय समिति रक्तदान के साथ-साथ प्लेटलेट डोनेशन एवं नेत्रदान पर भी बहुत अच्छे से कार्य कर रही है इस शिविर के माध्यम से लगभग 11 लोगों ने नेत्रदान के लिए पंजीकरण कराया है समर्पित युवा समिति सभी रक्त वीरों एवं वीरांगनाओं का हृदय से आभार व्यक्त करती है जिनके कारण यह शिविर सफल हो सका। शिविर को सफल बनाने में माउंट लिटरा की प्रधानाचार्य अनुराधा गुप्ता ,डायरेक्टर चारु भारद्वाज एवं सुनंद सिंगल के साथ-साथ सभी अध्यापकों अध्यापिकाओं का भरपूर सहयोग रहा।

शिवसेना क्रांतिसेना की नई शाखा किसान क्रांति सेना का गठन

मुजफ्फरनगर। शिवसेना क्रांति सेवा कार्यालय प्रकाश चौक पर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन का विस्तार कर शिवसेना क्रांतिसेना की नई शाखा किसान क्रांति सेना का गठन और आने वाले समय में एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा को लेकर रहा बैठक में आज ललित मोहन शर्मा पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवसेना व राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिसेना के द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व भारतीय किसान यूनियन छोड़कर शिवसेना क्रांतिसेना में शामिल हुए चौधरी शक्ति सिंह को किसान क्रान्ति सेना का सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।

इस अवसर पर ललित मोहन शर्मा ने कहा कि समय की मांग और किसानो की समस्याओं को देखते हुए किसान क्रांतिसेना का गठन किया जा रहा है और किसान क्रांतिसेना की जिम्मेदारी चौधरी शक्ति सिंह को उनके अनुभव के आधार पर सौपी गई है अब संगठन किसानो की समस्याओं के हर संभव समाधान के लिए अग्रसर रहकर कार्य करेगा ।

इस अवसर पर नवनियुक्त सहारनपुर मंडल अध्यक्ष किसान क्रांतिसेना चौधरी शक्ति सिंह ने संगठन व सभी पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया और अपना वक्तव्य में रखते हुए कहा कि कुछ ऐसा प्रतीत होता है कि जितने किसान संगठन किसानो की लड़ाई लड़ने का दम भरते हैं वह आपस में एक प्रति स्पर्धा का माहौल बना रहे हैं और वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमें किसानो की समस्याएं कहीं ना कहीं धूमिल हो गई हैं।

अतः ऐसे में किसान अपनी समस्याओं के लिए समाधान खोज रहा है और मैं आश्वस्त कराता हूं कि किसान क्रांतिसेना किसानों के लिए एक समाधान का सेतु और हेतु बनकर मजबूती के साथ कार्य करेगा और गांव गांव जाकर किसानों से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत की जाएगी और किसानों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने किसान क्रांति सेना के गठन का स्वागत किया और संगठन को आने वाले समय में एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने के लिए आहवान किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ट प्रदेश उपप्रमुख डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, क्रांति सेना मंडल प्रमुख शरद कपूर, क्रांति सेना जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, शिव सेना जिला प्रमुख मुकेश त्यागी,जिला प्रभारी अमित गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी, मंगत राम, शैलेंद्र विश्वकर्मा,राजेंद्र तायल, हेमू कश्यप,नरेंद्र शर्मा, आदि उपस्थित थे।

भाकियू टिकैत का धरना-प्रदर्शन समाप्त एसएसपी के आश्वासन पर हुआ धरना वापसी

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर स्थित नेक्सा शोरूम पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना प्रदर्शन आखिरकार समाप्त हो गया।

 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने मोके पर पहुंच किसानों का धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। मामले में सही जाँच पड़ताल का मौके पर पहुंचे सीओ नई मंडी हेमन्त कुमार ने आश्वासन दिया जिसके बाद भाकियू ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। 

जिसके बाद शोरूम कर्मचारियों ने भी ली राहत की सांस ली है, दरसअल कंपनी के काम करने वाले दो कर्चारियों को पिछले कई माह से वेतन नहीं मिलने व् वार्ता हो जाने के बावजूद उनपर मुकदमा करने को लेकर सुजुकी नेक्सा कंपनी के बहार किसान दो दिन से

*जनपद में तेजी के साथ फैल रहा है डेंगू का प्रकोप, नगरपालिका और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मौन: मनीष चौधरी*

मुजफ्फरनगर। जनपद में डेंगू का प्रकोप तेजी के साथ फैल रहा है। डेंगू का आलम यह है कि शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की भरमार है। आपको बता दें कि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी भी डेंगू की चपेट में आ गये हैं और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनकी प्लेटलेट्स काफी कम पाई गई। मनीष चौधरी को देखने के लिये अस्पताल में काफी संख्या में गणमान्य नागरिक पहुंचे। इस दौरान प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मौजूदा समय में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है।

इसलिए सभी जनपदवासियों को अपना और अपने परिवार का ख्याल रखना है। उन्होंने इस तरह की भयंकर बीमारी के तेजी से फैलने के बावजूद भी नगरपालिका और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शहर में एक-आध स्थानों को छोडकर कहीं भी फोगिंग नहीं की जा रही है, जिस कारण डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है।

ज्ञातव्य है कि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी देश और समाजसेवा के प्रत्येक कार्यों में हमेशा बढ चढकर हिस्सा लेते रहे हैं। उन्होंने न जानें कितने पीडित लोगों को इंसाफ दिलाया है, किन्तु बीमारी पर किसका वश चलता है, लोगों को इंसाफ दिलाते-दिलाते आज मनीष चौधरी खुद का ध्यान नहीं रख पाये और डेंगू की चपेट में आ गये। भगवान का आशीर्वाद है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं, किन्तु उनकी प्लेटलेट्स कम होने से उनके समर्थकों और परिवारजनों की चिंता बढ गई, जिस कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनीष चौधरी का हालचाल जानने के लिये भारत लोक सेवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के.पी. चौधरी, मुस्लिम राष्ट्रीय मोर्चा के फैजुर्रमान एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति अस्पताल पहुंचे। इसके अलावा भी अनेक गणमान्य व्यक्तियों के फोन उनका हाल-चाल जानने के लिए आ रहे हैं।

मनीष चौधरी ने जनहित में सभी से अपील करते हुए कहा कि मौजूदा समय में डेंगू का प्रकोप तेजी के साथ फैल रहा है, इसलिए सभी जनपदवासियों को अपने साथ-साथ अपने परिवारजनों का ध्यान रखना है। उन्होंने नगरपालिका परिषद् और स्वास्थ्य विभाग के प्रति कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों ही विभागों को जनता का कोई ख्याल नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में डेंगू के कारण सरकारी और निजी अस्पताल अटे पडे हैं, किन्तु स्वास्थ्य विभाग डेंगू के आंकडों को कम करने में ही अपना पूरा समय लगा रहा है। जनता की स्वास्थ्य विभाग की कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने नगरपालिका परिषद् के प्रति भी अपना नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि डेंगू की बीमारी फैल रही है, किन्तु नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहर और गांवों में कहीं भी फोगिंग नहीं की जा रही है।

*ई-रिक्शा लूट के लिए की गई थी समीर की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा*

मुजफ्फरनगर । पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के नियाजूपुरा के रहने वाले ई-रिक्शा चालक की हत्या उसकी रिक्शा की लूट के इरादे से अंजाम दी गई थी वही शहर कोतवाली क्षेत्र के नियाजूपुरा के रहने वाले ई-रिक्शा चालक की हत्या उसकी रिक्शा की लूट के इरादे से अंजाम दी गई थी। बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर चालक की बेल्ट से गला घोटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई चमड़े की बेल्ट एवं लूटी गई ई रिक्शा की बैटरी बरामद की है।

वही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है की इसी महीने की 13 सितंबर को थाना कोतवाली क्षेत्र के नियाजुपुरा के रहने वाले ई रिक्शा चालक समीर के बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके पिता ई रिक्शा लेकर घर से गए थे। लेकिन वापस नहीं लौटे हैं। इस संबंध में कोतवाली पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर लापता हुए रिक्शा चालक की तलाश में लग गई थी। 15 सितंबर को गठित की गई पुलिस की टीम ने थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव पचैंडा के जंगल से समीर की ई रिक्शा को बरामद कर लिया था। समीर का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच करने के बाद अन्य थानों से संपर्क किया। 23 सितंबर को जानकारी प्राप्त हुई एक व्यक्ति का शव शाहपुर थाना क्षेत्र में मिला है, जिसकी शिनाख्त समीर के रूप में की गई।

पुलिस इसके बाद हत्यारों का पता लगाने में जुटी। मुजफ्फरनगर से लेकर शाहपुर तक लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में समीर अपनी ई-रिक्शा में दो व्यक्तियों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया है। जब उनके फोटो साफ कराए गए तो रिक्शा में बैठे दोनों लोगों की पहचान सुशील पुत्र सीताराम निवासी ग्राम रथैडी थाना नई मंडी एवं विपु कुमार उर्फ दीपू उर्फ दीपक पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी गढ़ी दुर्गनपुर थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने सारा राज उजागर कर दिया। पता चला कि वह ई-रिक्शा को बुक करने के बाद शाहपुर की तरफ ले गए थे। ग्राम गढ़ी दुर्गनपुर के जंगल में स्थित टयूबवैल पर दोनों ने ई-रिक्शा चालक को शराब पिलाई और नशा होने पर दोनों ने बेल्ट से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया और उसकी ई रिक्शा को लेकर फरार हो गए। एसपी सिटी ने घटना का अनावरण करने वाले प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल राजवीर सिंह एवं कांस्टेबल सुमित कुमार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है और पुलिस टीम को 15000 रुपए के नगद पुरस्कार का ऐलान किया है।

*शादी का झांसा देकर महिला से बनाए शारीरिक संबंध*

मुजफ्फरनगर। प्रेम प्रसंग के जाल में फंसा कर व शादी का झांसा देकर महिला से शारीरिक संबंध बनाने के बाद महिला को दर-दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर कर दिया गया।

प्यार में धोखा खाने के बाद इंसाफ़ की आस लगाए पीड़ित महिला सरकारी दफ्तरों के चक्कर कट रही है, मगर कोई सुनवाई नहीं हों पा रही है। गांव निवादा निवासी पीड़ित महिला ने मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए ऊंची जाति के लोगों द्वारा किए गए जुल्मों को बताया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश मुखिया योगी आदित्य नाथ से इंसाफ़ की गुहार लगाई है।

पीड़ित महिला ने बताया कि अंकुर ने मुझसे शादी का प्रस्ताव रखा, तो मैंने यह कहकर मना कर दिया कि मैं अनुसूचित जाति से हूँ, तुम गुर्जर जाति से हो, तुम्हारे परिवार वाले मुझे स्वीकार नहीं करेंगे।

कुछ दिन बाद अंकुर अपने माता-पिता को लेकर मेरे गाँव आया, उसके बाद मुझे भरोसा होने लगा, लेकिन अंकुर मेरे साथ ब्लैक मैलिंग करता था, अंकुर ने मेरे पाँच लाख रूपये भी मुझसे ठग लिये तथा अंकुर शादी का साझा देकर मेरा यौन शोषण करता रहा, मैं गर्भवती हो गयी, मैने अंकुर को बताया तो अंकुर ने मेरे ऊपर दबाव बनाया कि तुम इस बच्चे को गिरा दो मैने उसकी बात नही मानी और अंकुर ने जल्द शादी करने के लिये कहा और मैं अपने पिता के घर पर ही रहकर समाज के ताने झेलती रही, अंकुर बीच-बीच में मुझे शादी का आश्वासन देता रहा।

आरोप है कि गत तीन जूनवाय 2023 की शाम अंकुर का भाई अंकुश व अंकुर की बहन का ससुर नाम नामालूम निवासी टिटोड़ा, थाना-खतौली आये और रात्रि में वही रूके और दोनो ने मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया आरोप है कि मैने अंकुर से गिड़गिड़ाकर कहा कि मेरे ऊपर इतना जुल्म न करने की मिन्नत की मगर मेरी एक नहीं सुनी ओर हैवानियत की हदों को पार करते हुए मेरी इज्जत को तार तार कर दिया। आरोप है कि गत दस जून 2023 की रात्रि में अंकुर ने मेरे पेट में लात मारी और मेरी जान लेने की कोशिश की।

मौके पर मकान मालिक एसके. लाल ने आकर मेरी जान बचाई और उन्होंने रात में ही अंकुर को धमकाकर अंकुर व मुझे व अंकुर का भाई अंकुश व अंकुर की बहन का ससुर महेन्द्र को घर से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि ऊंची जात वाले दबंगो ने कोई भी कार्यवाही करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से इंसाफ़ की गुहार लगाई है।