*ऑल इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में अयोध्या को मिले सोलह मेडल, अयोध्या के सात खिलाड़ियों को मिला सर्वाधिक मेडल*
अयोध्या- अयोध्या टीम से खेल रहे लखनऊ शील्ड डिफेंस कॉलेज के खिलाड़ियों ने भी अपने नाम पांच मेडल अर्जित किया। अयोध्या पुलिस से नीलू शर्मा गोल्ड अयोध्या मंडल और देवी पाटन मंडल के एडी बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सागर पति त्रिपाठी गोल्ड ब्लॉक पीटीआई अजय सिंह ने सिल्वर देवेश कुमार गोल्ड सपना भारती गोल्ड वंशिका चौधरी सिल्वर आईएसएसएफ में टीम से जैनुल खान सिल्वर डॉक्टर भुवन ने एक गोल्ड और शील्ड डिफेंस कॉलेज लखनऊ से शिवम यादव विवेक हर्ष गीतांजलि वेदांशि ने सिल्वर और ब्रोंज मेडल हासिल किया सभी खिलाड़ियों भवदीय शूटिंग रेंज अयोध्या की तरफ से प्रतिभाग किया।
इसकी जानकारी मंडल शूटिंग कोच शनि कुमार वर्मा ने बताया कि भवदीय शूटिंग रेंज अयोध्या के प्रबंधक डॉक्टर अवधेश वर्मा ने और सी ओ बीकापुर ने सभी को बधाई दी है।
Sep 30 2023, 16:14