खरीफ गोष्टी में किसानों को दी गई वैज्ञानिक जानकारी
अमृतपुर फरूर्खाबाद । राजेपुर ब्लॉक मे खरीफ स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों की अधिक पैदावार करने के तरीके बताए। फसलों रासायनिक खादों का प्रयोग सीमित मात्रा मे करें जिससे फसल की सही उपज भी मिल सके और खेत के उर्वरा शक्ति नष्ट न हो सके। किसान समय से फसलों की बौनी करे तो फसल की पैदावार अच्छी होती है।
ब्लॉक प्रमुख ने पल्लव सोमवंशी ने सरकार की तरफ से किसानों के लिए आने वाली योजनाओं के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। एसडीएम रविन्द्र सिंह ने किसानों को मिलने वाले पट्टे , तालाबों के पट्टे आदि के विषय मे जानकारी दी। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर पल्लव सोमवंशी रहे। अध्यक्षता उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम के संचालक एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि अमित कुमार दिवाकर एडीओ पीपी अभिषेक शुक्ला , डॉक्टर सुनील राजपूत कृषि विज्ञान केंद्र से आए हुए कृषि वैज्ञानिक गण डा0 आदेश कुमार कटियार डा0संजय सिंह एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
Sep 29 2023, 19:32