गणेश विसर्जन को लेकर रूटो का किया गया डायवर्जन
फर्रुखाबाद l गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दृष्टिगत रखकर 27 से 29 सितंबर 2023 को सुबह 08 बजे से रात्रि 10 बजे त श्रृद्धालुओं के लिए यातायात के सुचारू संचालन को दृष्टिगत रखकर विभिन्न सीमावर्ती जनपदों से आने वाले माल वाहनों का डायवर्जन इस तरह से किया गया है l
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर तथा छोटे व बड़े वाहनों को गुरसहायगंज से छिबरामऊ के लिये डायवर्ट किया जायेगा।
कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर,लोडर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर तथा छोटे व बड़े वाहनों को खुदागंज पर रोका जायेगा ।
छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टैंकर, डीसीएम, लोडर आदि को जहानगंज काली नदी पर रोका जायेगा।
बेबर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेबर में एवं कोतवाली मोहम्मदाबाद की चौकी मदनपुर व रोहिला तिराहा के पास में रोका जायेगा। एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बिराहिमपुर थाना अलीगंज बॉर्डर पर व कस्वा कायमगंज के बाहर पतौरा/वेरिया तिराहे पर रोका जायेगा l बरेली से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को थाना अल्लागंज व हुल्लापुर में उपयुक्त स्थान पर रोका जायेगा ।
शाहजहांपुर जलालाबाद से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर लोडर आदि को थाना अल्लागंज व हुल्लापुर जनपद शाहजहापुर मे स्थान पर रोका जायेगा।
हरदोई की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्पर, लोडर आदि को रूपापुर थाना पाली जनपद हरदोई में रोका जायेगा । शाहजहांपुर जलालाबाद से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को डबरी चौराहा के पास रोका जायेगा।
Sep 29 2023, 19:31