*विश्व हृदय दिवस पर गोष्ठी एवं एनसीडी स्क्रीनिंग जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया*
लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में विश्व हृदय दिवस पर जन जागरूकता अभियान चलते हुए हस्ताक्षर अभियान विश्व हृदय दिवस पर गोष्ठी एवं एन सी डी स्क्रीनिंग जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया इस वर्ष वर्ल्ड हार्ट डे का आयोजन विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रदत्त थीम यूज हार्ट नो हार्ट थीम पर मनाया गया।
सीएचसी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है ताकि लोगों को दिल की बीमारी के बारे में जागरूक किया जा सके दिल की बीमारी आज बुढ़ापे का रोग नहीं है युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं दुनिया में हर साल लाखों लोग हृदय रोग की वजह से मृत्यु के शिकार हो जाते हैं इसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर को मनाया जाता है इस मौके पर सी एच सी गोला के चिकत्सो द्वारा बताया गया कोलेस्ट्रोल का बढ़ाना।
धूम्रपान, शराब पीना, अत्यधिक तनाव, अनुवांशिकता, मोटापा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, आदि कारण हैं हृदय रोग से बचने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल को दुरस्त बनाना पड़ेगा जैसे खाने में जंक फूड आदि नहीं खाना है। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक,डॉ गणेश कुमार,डॉअजय कुमार वर्मा, डॉ यामिनी बादल,डॉ एस गोस्वामी डॉ सुशील, डॉआकांक्षा वर्मा, डॉ देवराज वर्मा, डॉ शिवानी वर्मा, रिंकू वर्मा, एन सी डी स्टाफ नर्स जावित्री देवी एन सी डी काउंसलर मनजीत सिंह सत्यवीर सिंह राणा कामना रानी आदि लोग उपस्थित रहे।
Sep 29 2023, 19:11