Lakhimpurkhiri

Sep 29 2023, 19:05

सिंगाही पुलिस ने अलग स्थानों से 40 लीटर अवैध शराब के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी। जिले के सिंगाही थाना प्रभारी जेबी सिंह ने आज बताया कि पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थान से दो अभियुक्तों श्रवन व सुलदीप उर्फ कल्लू निवासी वार्ड नम्बर 02 प्रसादी पुरवा थानां व कस्बा सिंगाही जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभिक्तों की कब्जे से 20-20 लीटर कुल 40 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है

Lakhimpurkhiri

Sep 29 2023, 18:50

खमरिया पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


धौरहरा खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के आदेश पर थानाध्यक्ष ख़मरिया द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत खमरिया पुलिस टीम ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक थाना खमरिया क्षेत्र के ऐरा गांव से उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद व उनकी टीम ने वांछित अभियुक्त रामचंद्र पुत्र सत्रोहन को गिरफ्तार किया। वही उपनिरीक्षक रामसुख पांडे व उनकी टीम ने मूसेपुर गांव में छापेमारी करते हुए वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह पुत्र बलराम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष खमरिया अजय कुमार राय ने बताया पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।

Lakhimpurkhiri

Sep 29 2023, 17:30

*खेत पर गए किसान पर तेंदुआ ने बोला हमला, मरा समझकर छोड़कर भागा*

गोला गोकरन नाथ खीरी/ लखीमपुर खीरी। वन रेंज मैलानी के अंतर्गत ग्राम सभा ग्रंट न.3 निवासी राममिलन पुत्र हरेलाल उम्र 27 वर्ष सुबह लगभग 6 बजे गन्ने के खेत में शौच के लिये गया उसी समय तेंदुआ ने राममिलन के ऊपर हमला कर दिया शोर शराबा होने पर आस पड़ोस के लोग वहा पहुंचे तब तेंदुआ ने राममिलन को मरा हुआ छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गया ।

लोगों ने उसे काफी वहां से भागने का प्रयास किया परंतु वह गन्ने के खेत से नहीं भागा और राममिलन के शव को उठाकर लाया गया तब तक दो से तीन बार तेंदुआ ने हमला करने का प्रयास किया मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ने का आश्वासन देते हुये काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा।

वन विभाग की तरफ से मृतक के परिजनों को10000 का मुआवजा और जो भी सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधा देने की बात कही तब जाकर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाने दिया परंतु अभी तक गन्ने के खेत में बैठे तेंदुआ को न ही जंगल के अंदर खदेड़ा गया और न ही उसे पकड़ने के लिये वन विभाग की टीम की तरफ से किसी प्रकार के पिंजरे लगाये गये और न ही ड्रोन केमरे से उसकी लोकेशन देखी गई।

Lakhimpurkhiri

Sep 29 2023, 17:15

*दो वर्षों से बैंक पासबुक बनवाने के लिए भटक रही महिला, एसडीएम से की शिकायत*

योगेश अवस्थी

धौरहरा खीरी/ लखीमपुर खीरी। तहसील धौरहरा क्षेत्र के रंजीत गंज स्थित जिला सहकारी बैंक में बैंक पासबुक बनवाने के लिए रंजीत गंज निवासी एक महिला दो वर्षों से चक्कर लगा रही । लेकिन बैंक कर्मियों द्वारा बैंक पासबुक बना कर नही दी। बैंक कर्मियों की लापरवाही से परेशान होकर पीड़िता ने उपजिलाधिकारी धौरहरा को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

रंजीत गंज निवासी हरद्वारी की पत्नी मंजो देवी का आरोप है कि विगत दो वर्षों से वह जिला सहकारी बैंक शाखा रंजीत गंज में बैंक पासबुक बनवाने के लिए चक्कर लग रही है। लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी बैंक कर्मियों द्वारा उन्हें पासबुक नहीं दी गई। पीड़ित मंजू देवी ने उप जिलाधिकारी धौरहरा धीरेन्द्र कुमार सिंह को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Lakhimpurkhiri

Sep 29 2023, 16:52

*कस्बे में अतिक्रमण सरकारी जमीनों पर कब्जा प्रशासन मौन*

योगेश अवस्थी

धौरहरा खीरी। नगर पंचायत धौरहरा मे सरकारी जमीनों व नाले पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण पर प्रशासन की नजर नही जा रही है जिसके चलते अतिक्रमणकारियो के हौसले बुलंद हैं । कुछ माह पहले जोर शोर से पुलिस व राजस्व प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण व अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवाया था।

प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अतिक्रमण कर्ताओं मे हड़कंप मच गया था। कुछ समय बाद फिर से अतिक्रमण कर्ताओं ने अतिक्रमण कर लिया। नगर के रामबट्टी चौराहे के पास सभासद सलीम खां द्वारा नाले पर अतिक्रमण कर दुकान चलाई जा रही हैं।

जिसे पुलिस व राजस्व प्रशासन द्वारा हटवाया गया था लेकिन दबंग हौसले के चलते एक बार फिर से नाले पर अतिक्रमण कर दुकान का संचालन कर रहे है। मोहल्ला पठान वार्ड मे पार्क की भूमि पर अवैध कब्जा है जिस पर किसी अधिकारी की नजर नही जा रही है जिसकी शिकायत के बाद भी अतिक्रमण को हटाने के लिये नगर पंचायत व राजस्व प्रशासन तेजी नहीं दिखा रहा है।

जबकि अतिक्रमण के चलते आए दिन नगर में जाम की स्थिति बनती है। ईओ धौरहरा दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया की अगर अतिक्रमण है तो अभियान चलाकर हटवाया जायेगा। वही एसडीएम धौरहरा धीरेन्द्र सिंह ने बताया की अतिक्रमण व अवैध कब्जे के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाया जायेगा।

Lakhimpurkhiri

Sep 29 2023, 14:15

*हरित क्रांति के जनक का निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन*

गोला गोकरन नाथ खीरी / लखीमपुर खीरी। भारत में हरित क्रांति के जनक प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एवं अनुवांशिकीविद डॉ एम एस स्वामीनाथन की याद में कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में प्रधानाचार्य डॉ एल आर वर्मा की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि प्रवक्ता अरविंद कुमार यादव ने कहा डॉ स्वामीनाथन ने अपने पूरे जीवन में एक ऐसी दुनिया की कल्पना के लिए लगातार काम किया।

जिसमें कोई भूखा या गरीब ना रहे उन्होंने सतत विकास की अवधारणा विशेष रूप से कृषि की पर्यावरण अनुकूल तकनीक खाद्य उपलब्धता और जैव विविधता संरक्षण के साथ महान कार्य किया। भारत में गेहूं तथा धान की अधिक उपज देने वाली किस्मों के विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें हरित क्रांति की जनक के रूप में जाना जाता है ।

जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ अनिल कुमार ने बताया डॉ स्वामीनाथन 1972 से 1979 के बीच भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक रहे वहां रहते हुए उन्होंने भारत के राष्ट्रीय पादप पशु और मछली आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो का गठन किया उन्होंने भारतीय वन सर्वेक्षण के परिवर्तन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।1979 में उन्हें भारत सरकार के कृषि मंत्रालय का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया । उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए उन्हें जैविक विज्ञान के लिए 1961 में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार तथा 1971 में सामुदायिक नेतृत्व के लिए रमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला 1989 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया तथा 1999 में यूनेस्को द्वारा उन्हें महात्मा गांधी स्वर्ण पदक भी प्रदान किया गया।

2004 में आपकी अध्यक्षता में भारत में किसानों की आत्महत्या के गंभीर मुद्दे के समाधान के लिए राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष नारायण लाल वर्मा उप मंत्री विनोद चंद्र मिश्रा उपप्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट ए पी सरोज लखपत भारती ओम प्रकाश रामनरेश अशोक वर्मा एसके वर्मा देवेंद्र सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Lakhimpurkhiri

Sep 29 2023, 10:26

*गजानन विसर्जन की शोभायात्रा,घाघरा नदी में प्रतिमा प्रवाहित*

धौरहरा खीरी/ लखीमपुर खीरी।तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला अटल नगर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सिद्ध विनायक भगवान गणेश की भारी भरकम प्रतिमा स्थापित की गई थी तभी से गणेश जी का पूजन अर्चन आदि चलता रहा जिसे मूर्ति ‌आज गुरूवार में गणेश प्रतिमा का विसर्जन घाघरा नदी में किया गया।

नगर पंचायत धौरहरा के मोहल्ला अटल नगर में बने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय केशव भवन परिसर में गणेश चतुर्थी त्योहार पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित किया गया था भक्तों द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर से अब तक सिद्ध विनायक भगवान गणेश का पूजन अर्चन होने का क्रम चलता रहा।

भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जन करने के अवसर पर गुरुवार को कस्बे में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालने के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को घाघरा नदी में प्रवाहित किया गया इस दौरान गोपाल शंकर अवस्थी रमेश रस्तोगी समलिया प्रसाद भगौती प्रसाद अनूप अवस्थी सुधीर शुक्ला सिप्पू निगम मुकेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों के अलावा कोतवाली का पुलिस बल मौजूद रहा।

Lakhimpurkhiri

Sep 29 2023, 10:25

*स्वावलंबी बनाने के लिए हरद्वारी वैश्य समाज ने बढ़ाए हाथ*

राहुल सिंह

लखीमपुर खीरी/मितौली-खीरी। हरद्वारी वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के एक गरीब परिवार के घर पंहुच कर आर्थिक मदद देते हुए स्वावलंबी बनाने हेतु पैर चलित एक सिलाई मशीन प्रदान की।

कोतवाली मैगलगंज के पास रहने वाले अनूप गुप्ता पुत्र स्व0 राकेश गुप्ता की सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी, लेकिन परिजनों को क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा कोई पारिवारिक लाभ नही मिल गया। हरद्वारी वैश्य समाज अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता एवं महामंत्री रामशंकर गुप्ता ने बैठक कर उक्त परिवार की मदद का आवाहन किया। पदाधिकारियों ने परिवार की मदद करने की बात कही थी।

इसी को लेकर गरीब परिवार के घर पहुंच कर मृतक अनूप गुप्ता की पत्नी को आर्थिक मदद देते हुए व्यापारी मनोज गुप्ता ने सिलाई मशीन भेंट की। इस दौरान कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, कमल बिहारी, शिवेन्द्र गुप्ता, राकेश गुप्ता, रजनीश गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, राम मिलन गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, हरदयाल गुप्ता, अरुण गुप्ता, दिलीप गुप्ता सहित संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Sep 28 2023, 12:16

*दुधवा में पर्यटन की दरों में की गई कटौती*

रितेश गुप्ता

पलिया कलां,खीरी दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन के शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) ने दुधवा नेशनल पार्क में प्रवेश शुल्क से लेकर विभिन्न शुल्कों में भारी छूट देने का ऐलान कर दिया है। दुधवा में अब बच्चों का टिकट नहीं लगेगा।

वहीं 4000 की जगह सिर्फ 500 रुपये में हाथी पर बैठकर गैंडा परिक्षेत्र में घूम सकेंगे। जिप्सी की सवारी भी सस्ती की गई है। यह फैसला बुधवार को अरण्य भवन में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शासी निकाय दुधवा के अध्यक्ष डा. अरुण कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

बैठक में पलिया विधायक रोमी साहनी भी मौजूद रहे। डा. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क में प्रवेश एवं अन्य शुल्कों में की गई कमी आम आदमी को दुधवा के प्रति आकर्षिक करने में मील का पत्थर साबित होगी।

Lakhimpurkhiri

Sep 27 2023, 20:05

साईं मन्दिर में दानपात्र से रुपये चोरी करते पकड़ा गया चोर


लखीमपुर खीरी। आपको बता दे आज लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कस्बे में पलिया रोड पर स्थित साइन मंदिर में दान पत्र का ताला तोड़कर रुपए की चोरी कर रहे हैं एक चोर को कस्बा वासियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पूरे मामले में कस्बा वासी ओम साई पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामकृष्ण चतुवेर्दी ने आज बताया कि इससे पहले भी 5 जून को मंदिर में दान पत्र का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए की चोरी हुई थी आज फिर चोर मंदिर का दान पत्र तोड़कर रुपए चोरी कर रहा था जैसे रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया पूरे मामले में उनके द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।