*तहसीलदार की कार से नीलगाय टकराया मौत ,कार क्षतिग्रस्त, बाल बाल बच्चे*
नवाबगंज फरुर्खाबाद। तहसीलदार की कार से नीलगाय टकराने से मौके पर मौत हो गई ह्ण कार के क्षतिग्रस्त होने से तहसीलदार व चालक बाल बाल बच गए जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया ।
थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज से कायमगंज तहसील में तैनात नायब तहसीलदार सनी कनौजिया अपने विभागीय कार्यों को निपटाकर वापस कायमगंज जा रहे थे तभी मझना रोड पर कस्बे से पहले कोल्ड स्टोरेज से 100 मीटर की दूरी पर अचानक नीलगाय कहीं स निकल कर आ गया।
जिसकी अचानक तहसीलदार की कार से टक्कर हो गई ह्ण टक्कर लगने से नीलगाय की मौके पर मौत हो गई लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई ह्ण जोरदार धमाका सुनकर वहां कुछ दूरी पर काम कर रहे लोग मौके की ओर दौड़े और जाकर देखा तब गाड़ी खोलकर सभी लोगों को बाहर निकाला ह्ण गाड़ी में बैठे घटना से सहमे लोग बाहर निकले लेकिन किसी को कोई ज्यादा चोट नहीं आई तहसीलदार के चालक आरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को उनके मामा की मृत्यु हो गई थी।
इसलिए वह नायब तहसीलदार के साथ नहीं गए थे बल्कि उनके साथ दूसरे चालक गया हुआ था लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं और गाड़ी को मझना कोल्ड स्टोरेज में खड़ा करवा दिया गया है क्षतिग्रस्त गाड़ी कंपनी के लोग निरीक्षण करने के बाद वहां से उठा ले गए ।
Sep 28 2023, 18:35