*कच्ची शराब पीकर मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
फर्रुखाबाद l मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है l घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाना शुरू कर दिए हैं l
मां ने पुलिस को बताया कि शराब पीने का आदी था l
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर में एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,
मृतक की माँ ने बताया कि पुत्र शराब पीने का आदी था और बीती रात्रि भी वह मंसूर नगर से कच्ची शराब पीकर आया था l
सूत्रों के अनुसार पुलिस व आबकारी विभाग की मिली भगत से मंसूर नगर में वर्षों से कच्ची शराब बनाने का कारोबार हो रहा है l मृतक युवक की मां ने बताया कि उसने रात में उठकर दो बार पुत्र को देखा लेकिन आधी रात के बाद उसने किसी समय फांसी लगा ली l
सुबह पुत्री मनीषा जब कमरा खोल कर देखने गई तो उसने पिता गोविंद को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा l मृतक युवक गोविंद पुत्र स्व. रामौतार उम्र 20 वर्ष पुताई करने का कार्य करता था l
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को फांसी के फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है l सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं l
Sep 28 2023, 18:01