जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया ऋण वितरण शिविर का शुभारंभ
अयोध्या। मुख्य सचिव उ.प्र.शासन एवं रछइउ के निर्देश के क्रम में जनपद अयोध्या में ऋण प्रवाह बढ़ाने एवं ऋण जमानुपात में वृद्धि हेतु बुधवार जनपद के समस्त बैंक के साथ मिलकर ह्लवृहद् ऋण शिविर का आयोजन किया । वृहद ऋण शिविर में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितीश कुमार , विशिष्ट अतिथि रोहित जिनीवाल उप महाप्रबंधक बैंक आॅफ बडोदा रछइउ, लखनऊ , क्षेत्रीय प्रबंधक ए. के झा , बैंक आॅफ बड़ौदा के अतिरिक्त समस्त बैंक के जिला समन्वयक एवं लाभार्थी उपस्थित थे े
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने फीता काट कर किया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी नितीश कुमार ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा , बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा एवं अन्य बैंको द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया गया जिसका उद्देश्य स्वरोजगार को आगे बढ़ाना एवं बैंको द्वारा प्रद्द्त सेवाओ की जानकारी उपलब्ध कराना था। इस दौरान जिलाधिकारी में स्वयं सहायता समूहों को अपने समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा उसकी ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग उच्च स्तर की करने के साथ ही मार्केटिंग विशेष ध्यान देने हेतु प्रेरित किया ।
ादोपरांत ऋण शिविर कार्यक्रम की शुरूआत जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि स्वरोजगार को अधिक महत्व दिया जाए एवं ऋण देने में बैंक अधिक से अधिक नए जरूरतमन्द लोगो को जोड़े, जिससे की जनपद के प्रत्येक व्यक्ति का विकास हो। जिलाधिकारी महोदय के कर कमल द्वारा कल 6.97 करोड़ के ऋण वितरण डमी चेक एवं सैंक्शन लेटर के द्वारा वितरण किया गया जिसमें मुद्रा ऋण, पीएम स्वनाधि ऋण, कृषि ऋण एवं अन्य ऋण शामिल थे।इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक नीरज महावर ने बताया गया कि जनपद अयोध्या कुल 200 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया, एवं के दौरान कुल 6.97 करोड़ के ऋण वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
सहायक महाप्रबंधक बैंक आॅफ बड़ौदा अयोध्या ने अध्यक्ष महोदय को आश्वासन दिया गया कि बैंक जनपद अयोध्या के जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक पहुँच बनाकर ऋण वितरण का कार्य निरंतर करती रहेगी। लोगो के आर्थिक विकास में वित्तीय बाधा न हो इस हेतु बैंक की बहुत सारी ऋण योजनाये है जिसमे ग्राहक किसी भी बैंक से संपर्क कर सुगमतापूर्वक ऋण प्राप्त कर सकते है। साथ ही अध्यक्ष महोदय एवमं जिलाधिकारी महोदय को आश्वस्त किया गया कि जनपद के ऋण जमानुपात में वृद्धि हेतु बैंक आॅफ बड़ौदा एवं जनपद के समस्त बैंक निरंतर ऋण वितरण का कार्यक्रम करती रहेगी।
उप महाप्रबंधक बैंक आॅफ बड़ोदा,रछइउ रोहित जिनीवाल ने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन की हो, इस हेतु सचिव उ.प्र.के निर्देश के क्रम में आयोजित इस ऋण शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को बैंक के माध्यम से ऋण मुहैया कराया जा रहा है ताकि लोग आत्मनिर्भर होकर स्वयं रोजगार कर सके साथ ही दुसरो को रोजगार भी मुहैया करा सके। क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देते हुए जिलाधिकारी नितीश कुमार के प्रत्येक निदेर्शों का बैंक पालन करेगी ये आश्वाशन दिया गया।
स्वीकृत कुल ऋण का योजनावार वितरण में पंजाब नेशनल बैंक पी एम स्वनिधी ऋण रू 80000/ कुल 4 लाभार्थी ,पंजाब एंड सिंध बैंक टरटए 25लाख कुल 2 लाभार्थी ,बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक , टर 15 लाख कुल 2 लाभार्थी , बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ढटऋटए 8 लाख कुल 1 लाभार्थी , सेंट्रल बैंक एमएसएमई 547.50 लाख कुल 6 लाभार्थी ,
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया टरटए 13.25 लाख कुल 3 लाभार्थी ,
बैंक आॅफ इंडिया शिक्षा ऋण 4 लाख कुल 1 लाभार्थी , बैंक आॅफ इंडिया एमएसएमई 4 लाख कुल 1 लाभार्थी , आर्यवृत ग्रामीण बैंक ढटएॠढ 6.25 लाख कुल 2 लाभार्थी , केनरा बैंक एमएसएमई 10 लाख कुल 3 लाभार्थी , इंडियन बैंक एमएसएमई 30 लाख कुल 2 लाभार्थी ,बैंक आॅफ बड़ौदा मुद्रा लोन 10 लाख कुल 1 लाभार्थी , बैंक आॅफ बड़ौदा झ्र रऌॠ ऋण 06 लाख कुल 1 लाभार्थी ।
Sep 28 2023, 16:43