विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का आज से होगी शुरूआत, गया और पटना के पुनपुन में तर्पण के लिए जुटने लगे तीर्थ यात्री
डेस्क : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला आज से शुरू हो रहा है। गया धाम पितृपक्ष मेला के लिए सज-धजकर तैयार है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए व्यवस्था पूरी कर ली गई है। मेले का उद्घाटन राजस्व भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता दीप जला कर करेंगे। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री सर्बजीत, सांसद विजय मांझी, एमएलए प्रेम कुमार सहित पंडा समाज के लोग शामिल होंगे। जिला प्रशासन की संभावना है कि इस बार गयाजी में दस से बारह लाख पिंडदानी पहुंच सकते हैं। प्रशासन का दावा है कि उन्हें हर तरह की सुविधा की व्यवस्था की गई है।
वहीं पटना के पुनपुन प्रखंड में पितृपक्ष मेले में देश विदेश से श्रद्धालु आएंगे इसीलिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मेला परिसर, नदी के घाट, पार्किंग, रेलवे स्टेशन, श्रद्धालुओं के आवासन स्थल आदि के पास 34 मजिस्ट्रेट और इतनी ही संख्या में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। मेला परिसर की सुरक्षा के लिए 215 पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे।
पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पूजा स्थल पर अधिक भीड़ नहीं हो इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। पुनपुन नदी के दाहिने किनारे (दक्षिण) पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा पाठ किया जाएगा। यहां श्रद्धालुओं और पुजारियों की अधिक भीड़ होने की संभावना है। इसीलिए यहां विशेष निगरानी रखने को निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। चिकित्सा दल भी तैनात किया गया है जिनके साथ जीवनरक्षक दवाएं भी रहेगी। चार एंबुलेंस भी मेला परिसर में रहेगी। अग्निशमन दल को भी चौबीस घंटे तैनात किया गया है। शौचालय, चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था है।
देश विदेश से लोग आएंगे इसीलिए यहां चलंत एटीएम भी रखा जाएगा। इसके लिए बैंकों की ओर से तैयारी की गई है। नदी में गश्ती दल भी तैनात किया गया है जो पिंडदान के समय विशेष तौर पर नदी में गश्त करेंगे।
इधर मेले की सारी तैयारी बुधवार की शाम तक कर ली गयी थी। इसबीच बुधवार की दोपहर एसडीओ प्रीति कुमारी व एएसपी शुभम आर्य संयुक्त रूप से मेला में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व सुरक्षाकर्मियों के अलावे अन्य लोगों के साथ पुनपुन नदी घाट पर स्थित पंडाल में बैठक करते हुये तैयारी की समीक्षा की एवं उनके साथ संयुक्त ब्रीफिंग करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Sep 28 2023, 12:04