सीएम नीतीश कुमार के औचक निरीक्षण का दिखने लगा असर, नियत समय पर अपने कार्यालय में दिखने लगे मंत्री और अधिकारी
डेस्क : बीते कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक सचिवालय और राजधानी के कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे है। वही अब उनके औचक निरीक्षण का व्यापक असर देखने को मिलने लगा है।
बीते बुधवार को विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन स्थित विभागों में मंत्री और अधिकारी समय पर कार्यालय में दिखे। विकास भवन में बुधवार को ज्यादा चहल-पहल रही। दूसरे दिन सभी विभागों में अधिकारी से लेकर कर्मी तक अपने कार्यों को निपटाने में जुटे दिखे। मुख्यमंत्री के निरीक्षण को लेकर हर तरफ चर्चा रही, पता नहीं सर कब और किस दिन पहुंच जाएं।
सीएम नीतीश कुमार के निरीक्षण के दौरान मंगलवार को शहर से बाहर रहे कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत पूरे दिन कार्यालय में डटे रहे। बुधवार को निर्धारित समय पर विकास भवन सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंच गए। उनके साथ विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मी भी पूरी तन्मयता से रोजमर्रा के काम निपटाने में जुटे हुए थे। मीठापुर स्थित कृषि भवन में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी भी चर्चा करते रहे।
इसी तरह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में भी मंत्री सुनील कुमार से लेकर सभी अधिकारी मौजूद थे। इस विभाग के मंत्री मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान भी समय पर विभाग में पाए गए थे। गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करने जमुई गए हुए थे। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ भी मधुबनी में क्षेत्र प्रवास पर हैं।
Sep 28 2023, 11:17