बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट:लूटपाट का विरोध करने पर दोनों भाई को पीटा, एक लाख से अधिक रुपए लेकर भागे

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान में की जमकर लूटपाट की। वही लूटपाट का जब विरोध करने पर दुकानदार अपराधियों ने मारपीटकर जख्मी कर दिया। दुकानदार को पिटता देख उसे बचाने एक अन्य युवक को भी मारपीट कर घायल दिया। दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नागदह वार्ड नंबर 10 निवासी सुधीर कुमार वर्मा और उसका भाई रूपेश वर्मा के रूप में हुई है। बीती रात सुधीर कुमार वर्मा और उनके भाई रुपेश वर्मा अपने किराना दुकान पर थे। तभी आधा दर्जन की संख्या में अपराधी दुकान पर पहुंचे और लूटपाट दुकान में करने लगा।

लूटपाट का विरोध जब सुधीर वर्मा ने किया तो इस से नाराज होकर अपराधियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दिया। तभी उन्हें पीटता देख उनका भाई भी वहां पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। सुधीर वर्मा ने बताया कि दुकान से तकरीबन 1 लाख से अधिक कैश और सामान लुटकर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पहुंचकर घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद मुफस्सिल थाने के पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

28 सितंबर से शुरु होने जा रहा एआइएसएफ का राष्ट्रीय सम्मेलन, 6 राज्यों के 600 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

बेगूसराय : एआईएसएफ के राष्ट्रीय अधिवेशन में मिजोरम को छोड़कर सभी राज्यों से छः सौ प्रतिनिधि हिस्सा लगेंगे। इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है। 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने वाले अधिवेशन में वाम संगठनों के राष्ट्रीय नेतृत्व, पुराने एआईएसएफ नेता के अलावे पड़ोसी देश नेपाल, बंगला देश आदि के नेता भी शामिल होगें। उक्त बातें एआईएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बनर्जी ने कार्यानंद भवन में मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। 

उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे मजबूत संगठन बेगूसराय का है। सम्मेलन में 2024 में केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का भी संकल्प लेगें। कहा कि देश के किसी विश्वविद्यालय में भी 35 हजार छात्र नहीं है। लेकिन बेगूसराय के जीडी कॉलेज में इतना छात्र है। ऐसे में यहां दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय होनी चाहिए। इसके साथ ही दिनदयाल उपाध्याय एवं गोलबरकर के नाम से देश में विश्वविद्यालय नहीं होगा। लेकिन देश की आजादी में अपना खून बहाने वाले भगत सिंह आदि शहीदों के नाम अवश्य विश्वविद्यालय हो इसके लिए एआईएसएफ आंदोलन करेगी। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एआईएसएफ के राष्ट्रीय सम्मेलन में बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना को राष्ट्रीय मुद्दा बने इसका निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही सम्मेलन में आंदोलन की रणनीति तैयार होगी और नई कमिटी का गठन भी होगा। इसके साथ ही बेगूसराय की धरती से राष्ट्रीय आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। 

मौके पर राष्ट्रीय महासचिव विक्की महेश्वरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 को लागू नहीं किया है। बल्कि भाजपा की व्यक्तिगत शिक्षा नीति है। नई शिक्षा नीति नाम देकर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विदेश को भारत में विश्वविद्यालय खोलने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात केंद्र सरकार कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी अभियान के तहत 17 टीबी मरीजों के बीच बांटा गया प्रोटीन युक्त आहार

बेगूसराय : जिला अंतर्गत गढ़पुरा पीएचसी में 17 टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार किट डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा उपलब्ध कराया गया। यह कार्यक्रम टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी अभियान के तहत चलाया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के 17 चिन्हित टीबी रोगियों को पीएचसी में कार्यरत डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, कार्यालय कर्मी, एएनएम, सीएचओ ने गोद लिए गए मरीजों को पौष्टिक आहार प्रत्येक महीने दिया करते हैं। 

इस जन भागीदारी अभियान में टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार देने वालो में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रामकुमार, डा विनोद ठाकुर, डा चंदन कुमार, डा मुनेंद्र कुमार, एसटीएस सुजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राम विजय, लेखपाल मनीष कुमार, लिपिक अमित कुमार, जीएनएम पुष्पम कुमारी, एएनएम सुधीरा कुमारी एवं सभी सीएचओ शामिल हैं। 

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि टीबी के मरीजों को नियमित रूप से पौष्टिक आहार मिलना जरूरी है> पौष्टिक आहार समय पर नहीं मिलने के कारण इन रोगियों का शारीरिक ग्रोथ कम जाता है। जिससे रोग भी समय पर ठीक नहीं हो पता है। हालांकि इसके लिए प्रधानमंत्री के द्वारा टीबी मरीजों के लिए प्रतिमाह 500 रुपए खाता के माध्यम से भेजे जाते हैं। वह राशि समय पर नहीं मिल पाता है। जिसके कारण इन टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार नियमित रूप से नहीं मिल पाता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लोगों के द्वारा जन भागीदारी योजना के तहत प्रत्येक महीने पौष्टिक आहार के रूप में प्रोटीन युक्त किट का वितरण किया जाता है। इस अभियान के चलाए जाने के बाद टीबी रोगियों को काफी लाभ मिल रहा है। 

बताया गया कि यह जन भागीदारी योजना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के लोगों के लिए नहीं है। इसमें कोई भी व्यक्ति जुड़ सकते हैं और कम से कम एक मरीज को दिए जाने वाले कीट का सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

नशे में धुत युवक ने किया हंगामा:शांत करने में पुलिस रही परेशान, मेडिकल के लिए भेजा अस्पताल

बेगूसराय में एक शराबी ने शराब के नशे में धुत होकर घंटों तक सड़क से लेकर सदर अस्पताल तक हंगामा करता रहा। नशे में दुध शराबी को शांत करने में पुलिस को घंटो मशक्कत करनी पड़ी। मामला लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर चौकी की है। शराबी की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के रहने वाले रंजीत शर्मा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत खातोपुर चौक पर एक शराबी पुलिस के सामने ही हंगामा करता रहा। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराबी युवक को पकड़ कर उसे मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल ले गई। शराबी युवक बोला खुलेआम शराब मिल रही है। शराबबंदी बस नाम का है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

डिवाइडर से टकराई बाइक, इलाज के दौरान 1 की गई जान दूसरे की हालत गंभीर

बेगूसराय – जिले में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान छौड़ाही थाना क्षेत्र के नया नगर सीहमा गांव के रहने वाले कारी दास का पुत्र सूरज कुमार दास के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान घुरान दास का पुत्र लाल कुमार के रूप में हुई है।

घायल लालू कुमार ने बताया है कि मृतक अपने ससुराल से बाइक पर सवार होकर अपने घर नया नगर सीहमा जा रहा था। तभी खोदावंदपुर के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

दोनों को घायल अवस्था में खोदावंदपुर थाने की पुलिस ने इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में सूरज कुमार दास की मौत हो गई। जबकि लालो कुमार अभी भी गंभीर रूप से घायल है।

मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

चलती बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचे बाइक पर सवार ने पति-पत्नी और बच्ची

बेगूसराय – जिले में अचानक एक बाइक में आग लग गई। आग लगते ही बाइक चला रहा युवक अपने जान बचाकर नीचे उतर गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उस बाइक पर एक महिला और बच्ची भी बैठी थी। किसी तरह बाइक सवार युवक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपना और बच्ची और बीवी की जान को भी बचा लिया।

इस दौरान बाइक धूं-धूंकर जल गया। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर ओवर ब्रिज की है। वीरपुर निवासी धीरज कुमार अपनी बच्ची को डॉक्टर के यहां से दिखाकर बाइक अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे। तभी अचानक बाइक आग लग गई।

जब तक वो कुछ समझ पाते तबतक आग पूरी तरह से बाइक को अपनी चपेट में ले चुका था। बाइक में आग लगते ही युवक किसी तरह अपनी बाइक को रोककर अपनी बच्ची और बीवी को उतार कर जान बचाई।

इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मी को टीम को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शिवलिंग के क्षतिग्रस्त करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेगूसराय : जिले के खातोपुर शिव मंदिर का शिवलिंग का एक हिस्सा तोड़ने का मुख्य आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई टीम गठित की गई थी। जिसके फल स्वरुप आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

इस टीम में डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ सदर, एसडीपीओ तेघरा और मुफस्सिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में चार विशेष टीम का गठन किया गया। कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. अंततः एस.डी.पी.ओ. सदर एवं एस.डी.पी.ओ. तेघरा के नेतृत्व वाली टीम द्वारा उसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया।

टीम में मुफस्सिल थानेदार, रिफाइनरी थानेदार, नगर थानेदार, सिंघौल थानेदार, रतनपुर थानेदार, डीआईयू शामिल थे।

आपको बता दें कि 22 तारिख की रात्रि में पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि लाखो ओ०पी० क्षेत्रान्तर्गत खातोपुर चौक स्थित शिव मंदिर के शिवलिंग का एक भाग क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही ओ०पी० अध्यक्ष, पु०नि० प्रमोद कुमार, लाखो ओ०पी० अपने सशस्त्र बल के साथ 10 मिनट के अंदर खातोपुर शिव मंदिर पहुँचकर सूचना का सत्यापन किया गया जिसमें शिवलिंग का एक भाग टुटा हुआ पाया गया। 

स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं छानबीन के क्रम में मंदिर का शिवलिंग तोड़ने वाले आरोपी की पहचान स्थापित की गई तथा गिरफ्तारी हेतु छापेमारी करने पर वह घर से फरार पाया गया। इस संबंध में मुफसिल (लाखो) थाना कांड सं0 556 / 23. दिनांक 23.09.23 धारा-427/295ए / 153 (a ) (ii) भा०द०वि० के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में शिवलिंग का एक हिस्सा टूटने के विवाद में हिंदुओं पर केस से भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कहा-मुझे भी गिरफ्तार करो

बेगूसराय : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि अगर हिंदू होना गुनाह है, तो मैं इस गुनाह को कबूल करता हूं। बेगूसराय जिला प्रशासन से अपील करता हूं कि मुझे भी गिरफ्तार करे।भाजपा सांसद ने ये बातें शहर में शिवलिंग का एक हिस्सा तोड़ने के विरोध में आक्रोशित भीड़ द्वारा हंगामा करने और दुकान में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर कही।

दुकानों में तोड़फोड़ और हंगामा के मामले में पुलिस ने 30 लोगों की पहचान कर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 100 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।

बीजेपी के फायर ब्रिगेड नेता गिरिराज सिंह ने बेगूसराय पुलिस पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि जिला पुलिस सिर्फ हिंदू प्रदर्शनकारियों को टारगेट कर रही है। सिर्फ हिंदुओं को ही गिरफ्तारी की जा रही है।

हालांकि पुलिस ने मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले मुख्य आरोपी जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया है। इधर, बीजेपी बेगूसराय समाहरणालय के सामने हिंदुओं की गिरफ्तारी के खिलाफ धरना पर बैठ गई है

फुटेज में तो मैं भी दिख रहा हूं, मुझे भी पकड़ लीजिए

गिरिराज ने कहा कि शिवलिंग का एक हिस्सा टूटा तो हिंदुओं में आक्रोश होना स्वाभाविक है। जिला प्रशासन ने फुटेज खंगाल कर 40-45 लोगों को डिटेन कर रखा है।

मुस्लिम आरोपियों पर रियायत, हिंदू टारगेट

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू प्रदर्शनकारियों को टारगेट किया जा रहा, जबकि जो मुख्य मुसलमान समुदाय के आरोपी हैं, उन पर रियायत बरती जा रही है। 

उन्होंने कहा कि बेगूसराय पुलिस घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उस आधार पर सिर्फ हिंदू प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मुख्य आरोपी सहित मुस्लिम समुदाय के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

12 लोगों गिरफ्तार, 30 के खिलाफ नामजद शिकायत

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लाखो थाना क्षेत्र अंतर्गत खातोपुर के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर में शिवलिंग में तोड़फोड़ की थी। इस घटना को लेकर गुस्साई भीड़ ने एनएच 31 को जाम करके घंटों तक हंगामा मचाया और वहां पर बने दर्जनों दुकान को तोड़फोड़ की।

जब पुलिस ने मौके पर हालात को काबू करने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया था।

एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जो 12 व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। वह वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तार हुए हैं। और जो इसमें शामिल हैं, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी योगेंद्र कहा कि फिलहाल स्थिति वहां पर सामान्य बनी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय :: शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतू विशेष टीम गठित, 12 उपद्रवियों को किया गया गिरफ्तार

बेगूसराय जिले के लाखो ओ०पी० अन्तर्गत खातोपुर चौक के पास स्थित मंदिर के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतू विशेष टीम गठित किया गया है। घटना को लेकर दुकानों में तोड़फोड़ तथा NH-31 को जाम कर गाडियों में तोडफोड / हंगामा करने वाले 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में संलिप्त आरोपी एवं अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

आपको बता दें कि 22 तारीख की रात में सूचना प्राप्त हुआ कि लाखो ओ०पी० क्षेत्रान्तर्गत खातोपुर चौक स्थित शिव मंदिर के शिवलिंग का एक भाग क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही ओ०पी० अध्यक्ष, पु०नि० प्रमोद कुमार, लाखो ओ०पी० अपने सशस्त्र बल के साथ 10 मिनट के अंदर खातोपुर शिव मंदिर पहुँचकर सूचना का सत्यापन किया गया। जिसमें शिवलिंग का एक भाग टुटा हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं छानबीन के क्रम में मंदिर का शिवलिंग तोड़ने वाले आरोपी की पहचान स्थापित की गई तथा गिरफ्तारी हेतु छापेमारी करने पर वह घर से फरार पाया गया। इस संबंध में मुफसिल (लाखो) थाना कांड सं0 556 / 23. दिनांक 23.09.23 धारा-427/295ए / 153 (a ) (ii) भा०द०वि० के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है।

घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा मंदिर के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर श्री अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें पु०नि० प्रमोद कुमार ओ०पी० अध्यक्ष लाखो ओ०पी०, सशस्त्र बल लाखों ओ०पी० एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया तथा गठित टीम के द्वारा लगातार छापेमारी करते हुए शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी के घर के सदस्यों को थाने पे लाकर पूछताछ की जा रही है

मंदिर के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने की घटना को लेकर दिनांक 23.09.23 की सुबह करीब 07:15 बजे खातोपुर चौक स्थित NH-31 को जाम करते हुए उपद्रवियों द्वारा आस-पास के दुकानों एवं गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए सड़को पर हंगामा किया गया। जिसके संबंध में मुफसिल (लाखो) थाना कांड सं0 557/23, दिनांक 23.09.23 धारा147/148/149/341/323/307/353/427/337/338 / 505 / 153 (a) (ii)/295 (ए) / 120बी भा0द0वि० एवं 8 (बी) NHAI अधिनियम के अन्तर्गत 30 नामजद एवं 200 अन्य अज्ञात उपद्रवियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

खातोपुर चौक स्थित NH-31 को जाम करने वाले एवं आस-पास के दुकानों एवं गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले 12 उपद्रवियों को पुलिस टीम के द्वारा चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य उपद्रवियों एवं शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित विशेष टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पलवल में 6 साल बाद मिला लापता युवक, मिलकर फूट-फूटकर रोए परिजन

बेगूसराय ; जिले से 6 साल पहले लापता हुआ मानसिक रूप से बीमार युवक को हरियाणा के पलवल में मानव तस्करी निरोधी इकाई ने बरामद कर उसके परिजनों से मिलवाया। युवक साढ़े छह वर्ष पहले घर से दिल्ली के लिए निकला था और लापता हो गया था। परिजनों ने युवक को काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला तो थककर घर बैठ गए।

मानव तस्करी निरोधी इकाई के प्रभारी संजय भड़ाना ने बताया कि 20 जुलाई को उनकी टीम को सूचना मिली कि KMP एक्सप्रेस-वे पर एक युवक घूम रहा है, जो कि मानसिक रूप से बीमार लग रहा है। उनकी टीम मौके पर पहुंची और युवक को लेकर उससे पूछताछ की। मगर वह कुछ भी बता नहीं पा रहा था। इसके बाद उनकी टीम ने कोसीकलां (यूपी) के अनाथ आश्रम में छोड़ दिया।

पुलिस ने अनाथ आश्रम में कराया युवक का इलाज

युवक का अनाथ आश्रम में इलाज कराया गया। टीम वहां जाकर उसकी बार-बार काउंसलिंग करती रही। कई बार काउंसलिंग के बाद युवक ने अपना नाम बिहार के गांव सोपनापुर का रहने वाला गौतम पुत्र गीता बताया। इसके बाद टीम ने बिहार पुलिस से संपर्क किया। टीम को पता चला कि गांव सोनापुर जिला बेगूसराय में पड़ता है।

स्थानीय पुलिस ने गांव में सरपंच से संपर्क साधा और गुमशुदा युवक गौतम के परिवार का पता चला। गौतम के भाई विनोद ने बताया कि उसके पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। उसका भाई गौतम 17 अप्रैल 2017 को घर से पिता के पास दिल्ली काम की तलाश में गया था। गौतम दिल्ली नहीं पहुंचा तो इसकी सूचना थाने में दी गई। उन्होंने अपने भाई की काफी तलाश की, मगर उसका कुछ पता नहीं चला।

22 सितंबर को परिजनों को दी युवक की सूचना

उन्होंने कई सालों तक गौतम का इंतजार किया। अब 22 सितंबर को पलवल मानव तस्करी निरोधक इकाई के प्रभारी संजय भड़ाना द्वारा उन्हें सूचना मिली कि गौतम कोसीकलां के अनाथ आश्रम में है। वही गौतम को उन्हें सौंपा गया। युवक जब साढ़े छह साल बाद अपने परिजनों से मिला तो सभी की आंखों में आंसू थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट