*तीन दिवसीय अखिल भारतीय चित्रकला प्रदर्शनी का समापन*
लखीमपुर खीरी/गोलागोकर्ण नाथ खीरी। गोला नगर की नगरपालिका परिषद के पुस्तकालय में चल रही उत्कर्ष ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय चित्रकला प्रदर्शनी का आज दिनाक 27 सितंबर को समापन समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आरपी सिंह, पूर्व कुलपति, चौधरी चरण सिह वि बि मेरठ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सीतापुर विभाग प्रचारक श्री अभिषेक जी एवं डॉ. शैली सिंह, प्रबंधक, चौधरी महाविद्यालय, बरेली एवं उत्कर्ष ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह पुंढीर उपस्थित रहे। आज के समापन समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद गोला के चेयरमैन विजय कुमार शुक्ल 'रिंकू'ने की।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि कला आपकी मानसिक दशा का व्यवहारिक प्रस्तुतीकरण है, अत: इसका सदैव वर्धन एवं संरक्षण होते रहना चाहिए। ऐसी प्रदर्शनियों का तहसील स्तर तक पहुंचना कला की सम्रद्धि को दशार्ता है। विभाग प्रचारक ने संबोधन में कहा कि, आज आवश्यकता देश में बिखरी जनजातीय लोककला एवं जनसामान्य लोककला को आगे बढ़ाने की है। क्योंकि किसी भी देश की लोककला वहां की कला-संस्कृति का विकसित रूप होती है, तभी वह जन सामान्य में स्थापित हो पाती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन विजय कुमार शुक्ल 'रिंकू' ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्थानीय प्रतिभाओं को उपर उठने का अवसर देते हैं। उन्होंने गोला नगर में एक कला दीर्घा के विकास की संभावनाओं को चिन्हित करने पर बल दिया।
समापन समारोह की शुरूआत माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई तत्पश्चात राष्ट्रीय कला ऋषि बाबा योगेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनकी स्मृति में यह कला प्रदर्शनी आयोजित की गई थी। समापन समारोह में प्रदर्शनी में लगी कलाकृतियों के निमार्ता सभी कलाकारों सहित 16 कलाकारों विशेष सम्मान देकर अकादमी की ओर से सम्मानित किया गया। जिनमें गोला नगर से प्रीती वर्मा, पारुल रस्तोगी, आशुतोष अग्निहोत्री, पुलस्त्य प्रसन्न पाण्डेय, लखीमपुर से तनिका रस्तोगी,पूर्णिमा मिश्रा,श्रीज्या तिवारी बरेली से उमेश,तृप्ती शाहजहांपुर से अजय कुमार वर्मा, प्रदीप शर्मा, अलीगढ़ से बॉबी प्रयागराज से अलीना दिल्ली से अनिरुद्ध सरल, सिक्किम से दीपा राय, उत्तराखंड से भावना राघव प्रमुख रहे।
इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी को नगर के कला प्रेमी नागरिकों के बीच बेहद सराहना की गई। अकादमी के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह पुंढीर ने अपने संबोधन में आए हुए अतिथियों, कलाकारों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अकादमी की सचिव डॉ स्मिता तिवारी ने किया जिन्हें अकादमी के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह पुंढीर ने प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया।
Sep 27 2023, 19:43