Lakhimpurkhiri

Sep 27 2023, 19:43

डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को नहीं मिल पा रहा बेहतर उपचार

लखीमपुर खीरी/गोला गोकरन नाथ खीरी। बढ़ते हुए बुखार के मरीजों को देखते हुए अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजय राय के दिशा निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों से मुलाकात कार्यक्रम के पांचवें दिन आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल अपने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ पहुंच करके मरीजों का हाल-चाल जाना ह्ण अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा पाया गया ह्ण। मरीजों की अपेक्षा डॉक्टरों की संख्या बहुत ही कम पाई गई । अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र कुमार सिंह से भेंट में साफ हुआ जहां पर एक दर्जन डॉक्टरों की जरूरत है वहां पर मात्र दो लोग ही संभाल रहे हैं ।

स्थिति बहुत ही संतोष जनक नहीं मिली अधिकांश कमरों में ताले लगे मिले ह्ण मौके से ही जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी महोदय को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने कहा कि हम सब का अनुरोध है कि यदि ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों के लिए फॉगिंग करा दी जाए तो 40 परसेंट मरीज स्वत: निजात पा जाएंगे ह्ण जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मैं कह चुका हूं फिर दोबारा आज ही निर्देशित करूंगा ।

भ्रमण के दौरान पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महासचिव राम कुमार वर्मा ,जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा सदस्य पीएससी ,पूर्व प्रधान समीउल्ला ,मुनीम बैवहा,फकीर मोहम्मद, पंकज पटेल, आदि जन उपस्थित रहे।

Lakhimpurkhiri

Sep 27 2023, 19:37

*तीन दिवसीय अखिल भारतीय चित्रकला प्रदर्शनी का समापन*


लखीमपुर खीरी/गोलागोकर्ण नाथ खीरी। गोला नगर की नगरपालिका परिषद के पुस्तकालय में चल रही उत्कर्ष ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय चित्रकला प्रदर्शनी का आज दिनाक 27 सितंबर को समापन समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आरपी सिंह, पूर्व कुलपति, चौधरी चरण सिह वि बि मेरठ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सीतापुर विभाग प्रचारक श्री अभिषेक जी एवं डॉ. शैली सिंह, प्रबंधक, चौधरी महाविद्यालय, बरेली एवं उत्कर्ष ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह पुंढीर उपस्थित रहे। आज के समापन समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद गोला के चेयरमैन विजय कुमार शुक्ल 'रिंकू'ने की।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि कला आपकी मानसिक दशा का व्यवहारिक प्रस्तुतीकरण है, अत: इसका सदैव वर्धन एवं संरक्षण होते रहना चाहिए। ऐसी प्रदर्शनियों का तहसील स्तर तक पहुंचना कला की सम्रद्धि को दशार्ता है। विभाग प्रचारक ने संबोधन में कहा कि, आज आवश्यकता देश में बिखरी जनजातीय लोककला एवं जनसामान्य लोककला को आगे बढ़ाने की है। क्योंकि किसी भी देश की लोककला वहां की कला-संस्कृति का विकसित रूप होती है, तभी वह जन सामान्य में स्थापित हो पाती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन विजय कुमार शुक्ल 'रिंकू' ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्थानीय प्रतिभाओं को उपर उठने का अवसर देते हैं। उन्होंने गोला नगर में एक कला दीर्घा के विकास की संभावनाओं को चिन्हित करने पर बल दिया।

समापन समारोह की शुरूआत माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई तत्पश्चात राष्ट्रीय कला ऋषि बाबा योगेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनकी स्मृति में यह कला प्रदर्शनी आयोजित की गई थी। समापन समारोह में प्रदर्शनी में लगी कलाकृतियों के निमार्ता सभी कलाकारों सहित 16 कलाकारों विशेष सम्मान देकर अकादमी की ओर से सम्मानित किया गया। जिनमें गोला नगर से प्रीती वर्मा, पारुल रस्तोगी, आशुतोष अग्निहोत्री, पुलस्त्य प्रसन्न पाण्डेय, लखीमपुर से तनिका रस्तोगी,पूर्णिमा मिश्रा,श्रीज्या तिवारी बरेली से उमेश,तृप्ती शाहजहांपुर से अजय कुमार वर्मा, प्रदीप शर्मा, अलीगढ़ से बॉबी प्रयागराज से अलीना दिल्ली से अनिरुद्ध सरल, सिक्किम से दीपा राय, उत्तराखंड से भावना राघव प्रमुख रहे।

इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी को नगर के कला प्रेमी नागरिकों के बीच बेहद सराहना की गई। अकादमी के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह पुंढीर ने अपने संबोधन में आए हुए अतिथियों, कलाकारों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अकादमी की सचिव डॉ स्मिता तिवारी ने किया जिन्हें अकादमी के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह पुंढीर ने प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया।

Lakhimpurkhiri

Sep 27 2023, 19:26

महिला उपनिरीक्षक श्रद्धा सिंह को बनाया गया निघासन का नया थानाध्यक्ष


लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री की मंशानुरूप बुधवार को महिला उपनिरीक्षक श्रद्धा सिंह को थानाध्यक्ष निघासन नियुक्त कर दिया गया।

इस अवसर पर आकांक्षा समिति अध्यक्षा अल्पना सिंह व वामा सारथी अध्यक्षा डॉ. कोमल साहा द्वारा उपनिरीक्षक श्रद्धा सिंह को बुके देकर बधाई दी गई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा बुधवार को महिला उपनिरीक्षक श्रद्धा सिंह को थानाध्यक्ष निघासन नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्षा आकांक्षा समिति अल्पना सिंह (पत्नी महेन्द्र बहादुर सिंह, जिलाधिकारी खीरी) व अध्यक्षा वामा सारथी, डॉ. कोमल साहा (पत्नी गणेश प्रसाद साहा, पुलिस अधीक्षक खीरी) द्वारा नवनियुक्त थानाध्यक्ष महिला उपनिरीक्षक श्रद्धा सिंह को बुके देकर बधाई दी गई।

Lakhimpurkhiri

Sep 27 2023, 19:25

*बी बी एल सी इंटर कॉलेज में किया गया तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन*


धौरहरा खीरी। विकासखंड ईसानगर क्षेत्र की कस्बा खमरिया पंडित स्थित बी बी एल सी इंटर कॉलेज रामगढ़ में तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के कुल 22 विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसका शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी द्वारा फीता काटकर किया गया।

ब्लॉक क्षेत्र के कस्बा खमरिया पंडित स्थित बी बी एल सी इंटर कॉलेज प्रांगण में तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया।

खंड शिक्षा अधिकारी ईसानगर अखिलानंद राय ने बताया एथलेटिक्स प्रतियोगिता में क्षेत्र के कुल 22 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है ।विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Lakhimpurkhiri

Sep 26 2023, 20:08

सपा छोड़कर आये कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की दिलाई सदस्यता


गोलागोकर्ण लखीमपुर खीरी। ब्लाक कुंभी के ग्राम रोशन नगर में आयोजित कार्यक्रम सदस्यता महा अभियान की कड़ी में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । आयोजक फखरुद्दीन ने सैकड़ों लोगों को सपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई कार्यक्रम को पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव रामकुमार वर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष मतीन शाह, ने संबोधित किया वतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने स्पष्ट तौर पर कहा अब समय आ चुका है एक तरफ देश बेंचने वाले लोग 9 साल से देश को बेंच रहे हैं।

दूसरी तरफ देश को बचाने वाले लोग खड़े हुए हैं निर्णय आप सबको करना है बेंचने वालों के साथ रहना है या देश को बचाने वालों के साथ रहना है कार्यदाई संस्थाओं का बिक्री करना संविधान के साथ छेड़छाड़ करना महापुरुषों के नाम पर बने हुए संस्थाओं का नामकरण करना यह देश की संप्रभुता के खिलाफ है ऐसे में हमें आपको एक होकर के लोकतांत्रिक तरीके से अपने विचारों की अभिव्यक्त के लिए कांग्रेस को लाना देश को बचाना जरूरी हो गया है कार्यक्रम में नसीर अहमद, जहीरूद्दीन ,शाकिर अली, दिनेश कुमार, अब्दुल कलाम, जहीर अहमद ,अफजाल अंसारी, पंकज पटेल, नसीम उल्ला खान, फैसल अंसारी, संजीव मिश्रा, रमजान प्रदीप पटेल बने खान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Lakhimpurkhiri

Sep 26 2023, 18:15

जर्जर रोड के निर्माण को लेकर प्रदर्शन

पलिया कलां, खीरी/ लखीमपुर खीरी। सिंगाही से छठ घाट होते हुए रानीनगर को जाने वाली रोड बद से बदतर स्थित में पहुंच गई है। कई बार ग्रामीणों ने रोड के निर्माण की मांग की लेकिन उनकी समस्या पर किसी ने गौर नहीं किया। ग्रामीणों ने रोड पर प्रदर्शन करते हुए जल्द निर्माण की मांग की।

पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई शारदा राम व एई लखीमपुर जावेद ने बताया कि सिंगाही खुर्द महादेव होटल चार सौ मीटर सीसी व छठ घाट से रानीनगर सम्पर्क मार्ग नौ सौ मीटर मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलते ही कार्य कराया जायेगा।

Lakhimpurkhiri

Sep 26 2023, 18:14

पालिका अध्यक्ष ने संचारी रोग के अंतर्गत बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

गोला गोकर्णनाथ-खीरी/ लखीमपुर खीरी।नगर पालिका परिषद के परिसर में पालिका अध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल रिंकू की अध्यक्षता में हुई बैठक में शासन की मंशानुरूप स्वच्छता ही सेवा तथा संचारी रोग के अंतर्गत बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पालिका सभागार में स्वच्छताग्राहियों को सीएचसी के डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें आंखों की जांच, शुगर, मलेरिया, डेंगू, टायफाइड की जांच कर सफाई कर्मचारियों को बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए।

पालिका सभागार में संचारी रोग अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी जी.लाल ने सभासदों, सफाई नायकों को वार्डों में निष्प्रोज्य हैंडपंप पर लाल रंग से क्रास का निशान बनाने, वार्डों में सफाई, फांगिंग, स्प्रे कार्य कराने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। ईओ ने बताया कि माइक्रोप्लान बनाया गया है, रोस्टर के अनुसार प्रत्येक वार्ड की विषेश सफाई कराई जाएगी।

पालिकाध्यक्ष ने नगर को साफ रखने के लिए सफाई नायकों को प्रेरित कर कहा कि झाड़ झंखाड़ पर स्प्रे कर उसे तुरंत साफ किया जाए। पालिकाध्यक्ष ने डॉ योगेश कुमार को प्रत्येक वार्ड में टीम भेजकर आयुष्मान कार्ड बनाने और उनके वितरण करने को कहा, जिससे शासन की योजना का लाभ पात्रों को आसानी से मिल सके।

सीएचसी डॉ योगेश ने बताया कि बरसात के बाद मंच्छरों से बचाव करने पर मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया आदि से बचा जा सकता है। इसलिए सफाई का विशेष ध्यान रखें। मच्छर, मक्खियों को न पनपनें दें। फुल आस्तीन के कपड़े पहनें। जिससे तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है।

इस अवसर पर भाजपा नगराध्यक्ष शत्रोहन मिश्र, भाजपा कुंभी मंडल अध्यक्ष रविंद्र कटियार, नगर पालिका परिषद के सभासद रज्जन खां, धर्मेंद्र जायसवाल, नानकचंद वर्मा, सुरेश जायसवाल, आशीष अवस्थी, अनिल गुप्ता, मोहित कुमार कनौजिया, अख्तर जहां, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार वर्मा, अमित श्रीवास्तव, मोहित अवस्थी, मोहित गिरि, आशुतोष शुक्ला, अशोक कुमार, रामसिंह, अवधेश कुमार, सफाई नायक दिलीप कुमार, सुधीर कुमार, अमित कुमार, राजेन्द्र कुमार, राजकुमार, सुशील कुमार, जितेंद्र कुमार, गोविन्द कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Sep 26 2023, 17:45

*नशा उन्मूलन के प्रति किया जागरूक*

करन सिंह

गोलगोकर्णनाथ खीरी/ लखीमपुर खीरी। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिए निदेर्शों के अंतर्गत नशा उन्मूलन जागरूकता अभियान के तहत गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,गोला-खीरी में प्रधानाचार्य डॉ सौरभ दीक्षित ने जनसाधारण को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली को रवाना किया।

इस अवसर पर बच्चों को नशे से दूर रहने व अपने घर-परिवार या सानिध्य के अन्य लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।मौके पर राम सनेही,आलोक तिवारी,आमिर हुसैन,नागेश वर्मा,तेजराम गंगवार,पुष्पेन्द्र नाथ शुक्ल,श्रीश गुप्ता,बराती लाल,नीलम कुमार,साबिर अली उपस्थित रहे।

Lakhimpurkhiri

Sep 26 2023, 17:44

*गांव के दबंगों पर महिला ने अपने बेटे को बंधक बनाने का लगाया आरोप*

धौरहरा खीरी/ लखीमपुर खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र के गांव में एक महिला द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपने बेटे को गांव के ही दबंगों द्वारा बंधक बनाने व किराने की दुकान का सामान छीनने सहित मारपीट का आरोप लगाया है। वही पीड़िता ने थाना ख़मरिया के दो सिपाहियों पर तहरीर न लेने व थाने से भागने का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के समदहा निवासी कैलाश की पत्नी गीता देवी का आरोप लगाया है,कि गांव के शनी पुत्र लड्डू ,प्रमोद पुत्र लड्डू व दिनेश पुत्र लड्डू ने उनके बेटे को उस समय बंधक बना लिया जब वह किराने का सामान लेकर घर वापस आ रहा था।यही नहीं उक्त लोगों द्वारा उनके लड़के के साथ गाली गलौज व मारपीट भी की गई।

वहीं पीड़िता का आरोप है कि पीड़िता द्वारा शिकायत लेकर थाना खमरिया पहुंची तो थाने पर मौजूद दो आरक्षियों ने न सिर्फ शिकायत लेने से इनकार कर दिया बल्कि थाने से पीड़िता को भगा दिया। पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाकर कार्यवाही की मांग की है।

Lakhimpurkhiri

Sep 26 2023, 17:41

*फरदहिया गांव निवासी युवक से दिनदहाड़े असलहा के दम पर हुई लूट का एसपी ने किया खुलासा 2 बदमाश गिरफ्तार*

शिवा गुप्ता

आपको बता दे बीते दिन सोमवार 25 सितंबर को लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के फरदहिया गांव निवासी नीरज नाम के युवक से दिनदहाड़े असलहा के दम पर 36000 रुपये की हुई लूट की घटना का जिले के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने खुलासा करते हुए बताया कि किया खुलासा करते हुए बताया कि घटना के खुलासे के लिए सीओ निघासन राजेश कुमार के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमो का गठन किया गया था।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बंगलहा तकिया मोड़ के पास से 02 बदमाशों अतीउल्ला,गामा निवासी बिनौरा थाना पढुआ जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है एक बदमाश भगौलिक स्थित का फायदा उठाकर फ़रार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा व एक खोखा 02 जिंदा कारतूस व लूट के 16000 व घटना में प्रयुक बाइक बरामद की गई है।

गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 में अभियुक्त पंजीकृत कर बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है