कान्हा गौशाला में गोवंशों की हालत खराब नहीं ले रहा कोई खबर
फर्रुखाबाद l सरकार के आदेशों के बावजूद कान्हा गौशाला में गोवंशों की हालत दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन उनकी खैर खबर लेने वाला कोई नहीं है l
नगर पंचायत कमालगंज की कान्हा गौशाला में जिंदगी और मौत से गौवंश जूझ रहे हैं लड़ रहे हैं लेकिन उनकी खैर खबर देने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है जिसके चलते गोवंशों की हालत काफी बदतर है l
गंदगी के बीच कई गोवंश बीमार और घायल पड़े होने का वीडियो तक वायरल हुआ है l एक गोवंश की आंख से मास गलकर गिर रहा है l उपचार नहीं मिल पा रहा है l
कमजोरी के चलते कई गो वंशों की हालत बद से बदतर होती जा रही है lकुछ गोवंश चलने फिरने तक में असमर्थ हैं l
नगर पंचायत अध्यक्ष पति के सह पर कान्हा गौशाला में बड़े स्तर पर गोलमाल हो रहा है l कई गोवंशों की मौत होने के बाद कान्हा गौशाला के पिछले हिस्से में जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर दफन कर दिया गया है l मामले में अभी तक किसी भी आलाधिकारी ने संज्ञान में नहीं लिया है l
Sep 27 2023, 18:54