चिंतन शिविर में दी गई नीति आयोग की जानकारियां
अमृतपुर फर्रुखाबाद l नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी ब्लॉक विकास कार्यक्रम के तहत चिंतन शिविर का सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता मे ब्लॉक राजेपुर मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की। कार्यक्रम मे मौजूद ग्राम प्रधानों व ब्लॉक कर्मचारियों को विभिन्न योजनाओं के विषय मे जानकारी दी गई।
सरकार द्वारा ब्लॉक के माध्यम से चलाई जाने वाली योजना सामूहिक विवाह योजना, गरीब पिता की पुत्रीयों का शादी अनुदान, निःशुल्क बोरिंग योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, आंगनबाड़ी से संबंधित योजनाओं सहित स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा संबंधी योजनाओं के विषय जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों सरकार द्वारा मिलने वाले लाभों के संबंध मे जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस मौके पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र, ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
Sep 27 2023, 17:36