अशफाक उल्ला ख़ां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पांडेय ने शहीद भगत सिंह को किया नमन
अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने शहीद ए आज़म भगत सिंह की जयंती पर नगर निगम स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
उनके साथ संस्थान के लोगों ने भी माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।1907 में 27 सितंबर को उनका जन्म हुआ था।इस वर्ष उनका 116 जन्मदिन था।संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि भगतसिंह के विचार मौजूदा समय में अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि देश को साम्प्रदायिक माहौल से उबारकर समाजवादी समाज का निर्माण ही देश को एकजुट और मजबूत बना सकता है।
उनके विचारों को नयी पीढ़ी तक पहुंचना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। देश के क्रांतिकारी स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास हमें गर्व की अनुभूति कराता है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा सत्ताधारी पार्टी के लोग देश में नफ़रत की फसल पैदा करके उसे खोखला करने पर आमादा है। समाज में स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों की स्थापना की सख्त जरूरत है।
उन्होंने कहा कि समाज में उनके योगदान को कमतर किया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम स्थित प्रतिमा की साफ-सफाई न किए जाने पर घोर निन्दा किया और कहा कि यह आंदोलनकारियों के प्रति घोर लापरवाही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे।
Sep 27 2023, 16:36