Bihar

Sep 27 2023, 16:11

सीएम नीतीश कुमार ने बांका सदर अस्पताल के नए मॉडल भवन का किया उद्घाटन और भूमिहीन लोगों को बांटा वसीयत पर्चा, मौके पर कही यह बात

डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को बांका पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले सदर अस्पताल के नए मॉडल भवन का उद्घाटन किया और उसके बाद आरएमके मैदान पहुंचे। जहां जीविका के साथ ही भूमिहीन लोगों के बीच वसीयत पर्चा का वितरण किया गया। जीविका दीदी द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। 

सीएम नीतीश कुमार आज सुबह 11 बजे बांका पहुंचे। शहर के पीबीएस कॉलेज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सबसे पहले बांका के सदर अस्पताल 13 करोड़ 90 लाख 18 हजार 452 रुपया की लागत से नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उसके बाद उनके द्वारा बांका शहर के आरएमके मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 600 भूमिहीनों के बीच पर्चा का वितरण किया गया। 

इसके अतिरिक्त पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा 500 एकड़ भूमि की जमाबंदी रद्द की गई है, उसका मुख्यमंत्री ने लोकापर्ण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इंदौर स्टेडियम एवं जीविका दीदी द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवगमन को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही। मुख्यमंत्री को सुनने के लिए आरएमके के मैदान में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी थी। मुख्यमंत्री के एक झलक पाने के लिए घंटे से लोग खड़े होकर इंतजार कर रहे थे।

वहीं अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में बांका पहला जिला है जहां सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त करा कर भूमिहीनों को पर्चा देकर बसाया जा रहा है। इसी तरह सभी जिले में लागू किया जाएगा।

मौके पर सांसद गिरधारी यादव, बेलहर विधायक मनोज यादव, डीआईजी,धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, डीएम अंशुल कुमार,प्रभारी एसपी अमित रंजन,एडीएम माधव कुमार सिंह, एसडीपीओ विपिन बिहारी, अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह आदि भारी संख्या में पुलिस प्रशासन उपस्थित है।

Bihar

Sep 27 2023, 11:24

सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही : डेंगू के लक्षण वाले बेहोश मरीज को देखने के लिए मेडिसिन के डॉक्टर ने आयुर्वेद के इंटर्न को भेजा

डेस्क : बिहार के कई जिले इनदिनों डेंगू के प्रकोप में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के कहर पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास का दावा किया जा रहा है, लेकिन कुछ डॉक्टर इसमे लापरवाही बरत रहे है। एक ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से सामने आया है। जहां डेंगू के लक्षण वाले एक बेहोश मरीज को मेडिसिन के डॉक्टर ने खुद देखने की जगह आर्यवेद के इंटर्न को भेज दिया। 

बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल की इमरजेंसी में मंगलवार को डेंगू के लक्षण वाला एक मरीज बेहोश हो गया। मरीज एक सिपाही बताया गया। उसकी एनएस-1 जांच पॉजीटिव आई थी। इसके बाद तबीयत बिगड़ने से वह अस्पताल की इमरजेंसी में ही बेहोश हो गया। 

मरीज के बेहोश होने पर इमरजेंसी में तैनात एक हड्डी रोग विशेषज्ञ ने मेडिसिन के एक डॉक्टर को फोन किया, लेकिन मेडिसिन के डॉक्टर ने सदर अस्पताल में काम करने वाले आयुर्वेद के इंटर्न को इलाज के लिए भेज दिया। 

इसके बाद मरीज के साथ आये परिजन आक्रोशित हो गये और अस्पताल में हंगामा करने लगे। इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीएस झा को दी गई। अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि जिस डॉक्टर की ड्यूटी है, वहां उन्हें जाना होगा। ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जा सकती है।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सदर अस्पताल में अभी कई आयुर्वेद और होम्योपैथ से मेडिकल की डिग्री लेने वाले छात्र इंटर्नशिप कर रहे हैं।

Bihar

Sep 27 2023, 09:18

कल 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टिया रद्द, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

डेस्क : बिहार के पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ी खबर है। कल 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक प्रदेश के रेल पुलिस, सभी बी-सैप व तीनों प्रशिक्षण केंद्रों सहित सभी जिलों में पुलिसकर्मियों की तमाम छुट्टियां रद्द कर दी गई है। 

बीते मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक, विधि-व्यवस्था संजय सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस आदेश पर बिहार के पुलिस महानिदेशक की सहमति पूर्व में ही ले ली गई है।

एडीजी, विधि-व्यवस्था ने कहा कि 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में शौर्य जागरण यात्रा निकाले जाने की सूचना मिली है। ऐसे में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की विशेष परिस्थिति को छोड़कर छुट्टी रद्द की जाती है।

Bihar

Sep 27 2023, 09:13

आज बांका जिले का दौरे करेंगे सीएम नीतीश कुमार : सदर अस्पताल के नये मॉडल भवन का करेंगे उद्घाटन, 600 भूमिहीन परिवारों को देंगे वासगीत पर्चा

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को बांका जिले का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री करीब एक घंटे तक बांका में रहेंगे। इस दौरान जहां वे सदर अस्पताल के नया मॉडल भवन का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद आरएमके मैदान में आयोजित समारोह में जिले के 600 भूमिहीन परिवारों के बीच वासगीत पर्चा का वितरण करेंगे। इसके अलावा डिजिटल लाइब्रेरी के साथ अन्य योजनाओं का अवलोकन, उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। 

सीएम नीतीश कुमार का हेलीकाप्टर सुबह करीब 10.30 बजे पीबीएस कॉलेज मैदान में लैंड करेगा। इसके बाद वे सीधे सदर अस्पताल जाएंगे। जहां मिशन 60 के तहत करीब 18 करोड़ से बने नवनिर्मित सदर अस्पताल के मॉडल भवन का उदघाटन करेंगे। यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। वहां से सीधे सीएम इनडोर स्टेडियम पहुंचेंगे तथा यहां कराटे व बैडमिंटन खिलाड़ियों से मिलेंगे।

इनडोर स्टेडियम के अवलोकन के बाद वे आरएमके मैदान में सभास्थल पर पहुंचेंगे। दोपहर 11. 40 बजे वे बांका से रवाना होंगे। 

सीएम के कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है। शहर व जिला की सीमा को सील कर दिया गया है। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Bihar

Sep 26 2023, 20:27

पितृपक्ष मेला के अवसर पर पुनपुन घाट हाल्ट पर 08 और अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर 04 जोड़ी सवारी गाड़ियों का होगा अस्थायी ठहराव

हाजीपुर : पितृपक्ष मेला के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा दिनांक 28.09.2023 से 14.10.2023 तक पुनपुन घाट हाल्ट पर निम्नलिखित 08 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है -

1. गाड़ी सं. 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस

2. गाड़ी सं. 18623/18624 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस

3. गाड़ी सं. 13243/13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस,

4. गाड़ी सं. 13347/13348 पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस,

5. गाड़ी सं. 13349/13350 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस,

6. गाड़ी सं. 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस,

7. गाड़ी सं. 13329/13330 पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस

8. गाड़ी सं. 14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस

इसके साथ ही, दिनांक 28.09.2023 से 14.10.2023 तक अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच स्थित अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर भी निम्नलिखित 04 जोड़ी ट्रेनों का दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है-

1. गाड़ी सं. 03383/03384 गया-डीडीयू-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल

2. गाड़ी सं. 03691/03692 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल

3. गाड़ी सं. 03381/03382 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल

4. गाड़ी सं. 13305/13306 धनबाद-सासाराम-धनबाद इंटरसिटी पैसेंजर

Bihar

Sep 26 2023, 18:33

सीएम नीतीश कुमार ने विकास और विश्वेश्वरैया भवन पहुंच विभिन्न विभागों का किया औचक निरीक्षण, कई मंत्रियों और अधिकारियों को नदारद देख हुए नाराज

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इनदिनों सचिवालय का औचक निरीक्षण कर रहे है। पिछले दिनों वे अचानक सचिवालय पहुंच कई विभागों का निरीक्षण किया था। वहीं आज वे साढ़े नौ बजे विकास भवन पहुंचे और वहां का औचक निरीक्षण किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे और वहां भी औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने विकास भवन तथा विश्वेश्वरैया भवन स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर, गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के कार्यालय पहुँचे लेकिन वे सभी मंत्री अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित नहीं थे।

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित थे। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। लेकिन जब मुख्यमंत्री उनके कक्ष में खड़े थे तो उसी समय भवन निर्माण मंत्री अपने कार्यालय पहुंचे और देर से पहुँचने की सफाई दी। मुख्यमंत्री जब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के कार्यालय कक्ष पहुंचे और वहां वे उपस्थित नहीं थे तो मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री को फोन लगवाया और पूछा कि अभी तक कार्यालय क्यों नहीं पहुंचे हैं। सभी को साढ़े नौ बजे तक कार्यालय पहुंचना है। मंत्रियों के समय पर कार्यालय नहीं पहुँचने पर मुख्यमंत्री ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और निर्धारित समय पर कार्यालय आने के लिये निर्देशित किया। हालाँकि शिक्षा मंत्री ने उधर से कहा की अभी ड्राईवर नहीं आया है। इसलिए देर हो गयी।

मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, कृषि एवं परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह अपने कक्ष में उपस्थित नहीं थे। शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव भी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। इन सभी की अनुपस्थिति पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की।

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्ड्रिक, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि अपने कार्यालय में उपस्थित थे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के0के0 पाठक भी अपने कक्ष में नहीं थे। लेकिन जानकारी मिली कि वे आधिकारिक तौर पर दिल्ली गए हुए है। मुख्यमंत्री ने विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम का भी जायजा लिया।

मुख्यमंत्री विश्वेश्वरैया भवन के सातवें तल्ले पर गए और वहां पथ निर्माण विभाग के कंट्रोल एवं कमांड सिस्टम का जायजा लिया। पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुडुक्कलकट्टी ने वहां मुख्यमंत्री को पथों की मॉनीटरिंग सिस्टम की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को निर्देश दिया कि सभी सचिवालय के भवनों पर सोलर प्लेट लगाएं ताकि सौर ऊर्जा का उपयोग हो सके। मुख्यमंत्री ने सचिवालय परिसर में साफ-सफाई एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थित कर्मियों से बातचीत की और कार्य पद्धति की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।

निरीक्षण के पश्चात् विश्वेश्वरैया भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि पहले से तय कर दिया गया है कि सभी लोगों को कार्यालय सुबह साढ़े नौ बजे तक पहुंच जाना है। उसी सिलसिले में हम सब जगह देख रहे हैं। हम देख रहे हैं कि सब लोग समय पर आते हैं अथवा नहीं, अगर कोई उपस्थित नहीं रहते हैं तो हम उसी समय फोन लगाकर उनसे बात करते हैं। विश्वेश्वरैया भवन को हम बड़ा और बेहतर बनवा रहे हैं। हम चाहते हैं कि सबलोग समय पर आएं और ठीक ढंग से काम करें।

Bihar

Sep 26 2023, 11:17

बिहार के अलग-अलग जिलों में 4 बच्चों समेत 12 लोगों की डूबने से मौत

डेस्क : बरसात के मौसम में बिहार में नदी, आहर में डूबने से मौत की घटनाएं बढ़ गई हैं। बीते सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 4 मासूम समेत 12 लोगों की डूबने से मौत हो गई। जबकि दो बच्चियों की तलाश जारी है।

सुपौल और जमुई में दो किशोर डूब गए। सुपौल में हरदी पश्चिम पंचायत के इटहरी वार्ड 13 में तिलाबे नदी में डूबने से मुरली की मौत हो गई। वहीं जमुई के गिद्धौर के पतसंडा में तालाब में डूबने से सूरज की जान चली गई। मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड में महाने नदी में नहाने गईं दो बच्चियां डूब गयीं। दरभंगा मेंडूबने से दोकी मौत हो गई। गौड़ाबौराम प्रखंड के सनकन्हई गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक युवक अखलाकुर रहमान की मौत हो गई। बहेड़ा के कल्याणपुर गांव में मछली मारने के दौरान जेसीबी से बने गड्ढे में डूबने से वकील मुखिया (46) की मौत हो गई। समस्तीपुर के पटोरी के लोदीपुर धीर स्थित वाया नदी घाट पर कपड़ा धोने के क्रम में महिला सुमन डूब गई। 

गया में तीन बच्चों, औरंगाबाद में एक वृद्ध महिला, अरवल में जुड़वा भाई व अधेड़, दरभंगा में दो युवकों, समस्तीपुर में एक महिला जबकि सुपौल व जमुई में दो किशोर डूब गए। औरंगाबाद के कुटुंबा में वृद्ध महिल लक्ष्मीनिया देवी (80 वर्ष)का शव बरामद हुआ।

Bihar

Sep 26 2023, 11:09

मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से दो लोगो की मौत के बाद पुलिस ने कई इलाको में की ताबड़तोड़ छापेमारी, कई भट्टियों को किया नष्ट, एक ट्रक शराब जप्

मुजफ्फरपुर -: जिले के पोखरियापीर में जहरीली शराब पीने से मौत के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। शहरी क्षेत्र में पुलिस शराब की बरामदगी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। 

उत्पाद विभाग की टीम ने अहियापुर थाना क्षेत्र से भीखनपुर से एक ट्रक विदेशी शराब की खेप को जप्त किया है। वहीं एक शराब कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने ज़ब्त किया है। 

मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर में एक शराब लदी ट्रक आनेवाली है एवं इसकी डिलिवरी होने वाली है। इसी सूचना के आधार पर टीम वहाँ पहुंची और बताए गए जगह पर निगरानी तेज किया।  

फिर बताये गए जगह पर देर रात जब शराब लदा ट्रक पहुंचा तो शराब कारोबार से जुड़े माफिया भी ट्रक के पास मंडराने लगे। उसी समय टीम ने धावा बोला और ट्रक को अपने कब्जे में लिया और एक व्यक्ति जो वहाँ मौजूद था जो शराब कारोबार में संलिप्त हैं उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से एक मोटरसाइकिल भी ज़ब्त की गई है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर शराब कारोबार से जुड़े अन्य शराब माफिया को गिरफ्तार किया जाएगा। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Bihar

Sep 26 2023, 09:52

पटना नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने बिगाड़ी शहर की सूरत, कचरे में सड़न होने से बीमारी फैलने की बढ़ी आशंका

डेस्क : पिछले पांच दिनों से पटना नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है। जिसकी वजह से शहर में कचरों का उठाने नहीं हो रही है और शहर की सूरत बिगड़ गई है। जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है। लोग बदबू से परेशान हैं। घरों से कचरा का उठाव नहीं होने के चलते लोग आसपास के खाली जगहों और मुख्य सड़कों पर कचरा फेंक रहे हैं। बदबू की वजह से राह चलना मुश्किल हो गया है। वहीं निगम की ओर से खत्म कराए गए कचरा केंद्र अब पहले से ज्यादा बन गए हैं। अभी कहीं सब्जियों की सड़ांध है तो कहीं कूड़े का पहाड़। 

राजधानी पटना स्थित प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच से नियमित कचरा उठाव नहीं होने के कारण पैथोलॉजी और पोस्टमार्टम हाउस के बीच का खाली जगह कचरा प्वाइंट के रूप में तब्दील हो गया है। यहां कचरे का अंबार लग बया है। इसके ठीक बगल में मेडिकल छात्रों का छात्रावास भी है। जिसमें रहने वाले छात्रों का कचरे की बदबू ने परेशान कर रखा है। छात्रो का कहना है कि बदबू के कारण कमरे में पंखा चलाना मुश्किल हो गया है। तीन दिनों से कचरा नहीं उठाया जा रहा है। कचरा गाड़ी आती भी है तो ऊपर से कचरा उठाकर चल जा रही है। बारिश के बाद कचरे में सड़न होने से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है।

वहीं आईजीआईएमएस से जगदेव पथ तक कूड़ा पसरा है। बदबू से लोगों का जीना मुहाल है। राजाबाजार के पिलर संख्या 73, 66 (आईजीआईएमएस के पास), 59, 49 सहित कई पिलर कूड़ा केंद्र में तब्दील हो गए हैं। दुर्गंध की वजह से लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है। वहीं, आईजीआईएमएस परिसर के डंपिंग स्थल पर कूड़ा गेट तक जमा हो गया है। गनीमत है कि है मेडिकल कचरे को पॉलिथीन में भरकर रखा गया है। एक सफाई कर्मचारी ने बताया कि गाड़ी से रोज कचरा उठ जाता था। जगदेव पथ स्थित आरा गार्डन रोड में भी कचरे का अंबार लगा है।

यही स्थिति शहर के तकरीबन हर इलाके का है। दीघा सब्जी मंडी में बरसात के कारण सड़ी सब्जियों की दुर्गंध से लोग परेशान हैं। अनीसाबाद से रघुनाथ टोला की ओर जाने वाली सड़क पर कूड़ा अब फैलता जा रहा है। सड़क से रघुनाथ टोला की ओर प्रवेश करते के साथ ही बायीं ओर कई दिनों से कूड़ा पड़ा है। निगम के दैनिक सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से इलाके में सफाई नहीं हो पा रही है। घर-घर कचरा उठाने वाली गाड़ियों के नहीं पहुंचने से लोगों ने घरों का कूड़ा सड़क किनारे फेंकना शुरू कर दिया है। रोजाना कूड़े का अंबार बढ़ता ही जा रहा है। इसके चलते सड़क भी संकरी हो गई है। साथ ही आने-जाने और वहां रहने वाले लोग बदबू से परेशान हैं।

Bihar

Sep 26 2023, 09:21

आज मंगलवार से नियमित रुप से चलेगी पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, पहले दिन ट्रेन में एक्जीक्यूटिव क्लास की सभी टिकट बुक

डेस्क : पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस आज मंगलवार से नियमित रूप से चलेगी। बीते सोमवार की देर रात से हावड़ा से पटना आने के लिए भी इस ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई थी। पहले दिन पटना से जाने के क्रम में ट्रेन में एक्जीक्यूटिव क्लास की सभी टिकट बुक हो चुकी हैं।

सोमवार की शाम साढ़े सात बजे तक इस श्रेणी में टिकट बुकिंग की स्थिति वेटिंग संख्या तीन तक पहुंच चुकी थी। वहीं एसी चेयरकार में लगभग आधी सीटें फुल हो गईं थीं। एसी चेयरकार में शाम साढ़े सात बजे तक की स्थिति के अनुसार 196 सीटें खाली थीं।

हावड़ा से पटना आने के क्रम में पहले दिन ईसी में 18 सीटें खाली हैं जबकि सीसी में 387 सीटें उपलब्ध हैं। अन्य दिनों में भी छिटपुट बुकिंग शुरू हो गई है। पटना से हावड़ा का किराया कैटरिंग शुल्क सहित सीसी में 1505 व ईसी में 2725 रुपये हैं।

गौरतलब है कि यह ट्रेन सात तय ठहरावों के साथ चलेगी। पटना जंक्शन से यह ट्रेन सुबह आठ बजे खुलेगी और दोपहर 2.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। हावड़ा से यह शाम 3.55 बजे खुलेगी और पटना जंक्शन पर रात 10.40 बजे पहुंचेगी। बुधवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन यह ट्रेन चलेगी।