कांस्य पदक विजेता एबाद अली के परिवार से मिलकर हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने दी बधाई
सोहावल अयोध्या ।चीन में चल रहे एशियाई खेलों में मूल रूप से अयोध्या जनपद के मया ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा ऊंचे गांव के मौजा रोहिंयावा निवासी एबाद अली ने पुरुष नौकायन में कांस्य पदक हासिल किया है।
उन्होंने यह कास्य पदक विंडसर्फिंग में हासिल किया है। चीन के निंगबो में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में एबाद अली ने 26 सितम्बर को जियांग शान सेलिंग सेंटर में पुरूषों की आरएस एक्स क्लास फाइनल रेस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है ।
प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने वाले एबाद अली भारतीय सेना के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स विंग में हवलदार के पद पर तैनात हैं।प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय एबाद अली वर्तमान में भोपाल में तैनात हैं।
उन्होंने विंडसर्फिंग स्पर्धा के लिए 2015 से कड़ा प्रशिक्षण लेफ्टिनेंट आशुतोष त्रिपाठी के संरक्षण में शुरु किया और लगातार प्रगति करते गए।
बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने आज मया ब्लाक के ग्राम ऊंचे गांव पहुंच कर एबाद अली के परिवार से मुलाकात कर एबाद अली के चाचा हबीबुर्रहमान को माला पहनाकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, ऊंचे गांव के पूर्व प्रधान क़ाज़ी मोहम्मद इमरान, कांस्य पदक विजेता के चचा हाजी हबीबुर्रहमान, सैय्यद अफगन, सैय्यद आवेस, सैय्यद बब्बू भाई, सैय्यद ताहिर, सैय्यद मोहम्मद अरशद, मोहम्मद इक़बाल, एमाद अहमद, सैय्यद उमैस हसन, मोहम्मद इम्तियाज़, मोहम्मद जुम्मन, शोएब खान, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Sep 27 2023, 15:49