अयोध्या में आज निकलेगा ईद मिलादुन नबी का जुलूस

अयोध्या।ईद मिलादुन नबी का जुलूस अयोध्या में निकलेगा । बताया जाता है कि यह जुलूस जो निर्मोचन चौराहा से निकलकर अशर्फी भवन, दोराही कुआं ,टेढ़ी बाजार ,धर्म कांटा होते हुए कुटिया रेलवे स्टेशन तक जाएगा ।

इस जुलूस में कई अंजुमने नात खानी करेंगे जगह-जगह पर जुलूस के स्वागत के इंतेजाम किए गए हैं । साथ ही साथ लोगों ने खाने-पीने के स्टाइल लगाए हैं और नातिया कलम पढ़ने वाले अंजुमनों के लिए स्टेज बने हैं।

उनको नातिया कलाम सुनने के बाद पुरस्कृत किया जाएगा। अयोध्या जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर रखे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच निकलेगा ईद मिलादुन नबी का जुलूस।

अयोध्या जिलाधिकारी ने किया उपजिलाधिकारियो की नवीन तैनाती

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद में चार एसडीएम के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है ।

जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर बीकापुर एसडीएम रहे रामकुमार पांडे को एसडीएम सदर , एसडीएम सदर रहे विशाल कुमार को एसडीएम बीकापुर, एसडीएम रुदौली रहे अंशुमान सिंह को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रही अंशिका दीक्षित को एसडीएम रुदौली पर तैनाती दिया है।

श्री रामरत्न से सम्मानित हुई विभूतियां

अयोध्या।श्री मंगल मूरत फाउंडेशन के मधुबन लॉन मुमताज़नगर में आयोजित गणपति महोत्सव के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह के कर कमलों द्वारा कृषि के क्षेत्र में राम केदार मौर्य,साहित्य के क्षेत्र में दुर्गेश पांडेय "दुर्लभ", संगीत के क्षेत्र में पंडित सत्य प्रकाश मिश्र,चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ आलोक पांडेय और डॉ0 रोहित यादव,कला क्षेत्र में एस. बी.सागर, संस्कृति के क्षेत्र में राम तीरथ को व्यापार के क्षेत्र में पीयूष रस्तोगी जी को श्री रामरत्न से सम्मानित किया गया और साथ मे प्रतिमा यादव और उनके टीम द्वारा लोकनृत्य एव लोकगायन प्रस्तुत किया गया।

 सांसद जी ने पूरे आयोजक मण्डल को इस पुनीत कार्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए यह सुझाव भी दिया कि आप लोग ऊंचाइयों को छुए पर इतना भान रहे कि मन दूषित न होने पाए।

अंत में गणपति महोत्सव न्यास के अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने मुख्यातिथि व आगन्तुकों का धन्यवाद व आभार ज्ञापन करते हुए अपनी-अपनी विधाओं व कार्यक्षेत्रों को मजबूत करने व संरक्षित करने के क्रम में नई पीढ़ी को आगे आने का आह्वाहन किया।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से , विनोद पाण्डेय,बृजमोहन तिवारी,अनुजेन्द्र तिवारी,आशीष पाण्डेय, बृजमोहन तिवारी, संतोष मिश्र, सतिश यादव जयप्रकाश मौर्य , कुलदीप यादव रत्नेश तिवारी अमन विश्वकर्मा राधेश्याम यादव जितेंद्र यादव कप्तान, दिलीप ,अमित अंकित हरीश व भारी संख्या में आदि श्रोतागण उपस्थित रहे ।

महोबरा बाजार चौराहे का नाम बदलकर लौहपुरुष सरदार पटेल नगर चौराहा एवं भव्य मूर्ति लगवाने की मांग

अयोध्या।भगवान श्री राम की पावन अयोध्या का दिव्य भव्य सौदर्यीकरण हो रहा है। पूरे विश्व पटल पर अयोध्या की एक अमिट छाप रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्धारा अयोध्या के विभिन्न चौराहों का नाम महापुरुषों, सिद्ध संतों के नाम किया जा रहा है जो सराहनीय है। इसी क्रम में महोबरा बाजार चौराहा जो सरदार पटेल नगर वार्ड संख्या 23 में आता है।

अतः हम सरदार पटेल नगर वार्ड के वासी यह चाहते हैं कि महोबरा बाजार चौराहे का नाम लौहपुरुष सरदार पटेल नगर कर दिया जाए और चौराहे पर लौहपुरुष सरदार पटेल जी की भव्य मूर्ति लगा करके पार्क डेवलप कर दिया जाए जिससे अयोध्या में देश के प्रथम गृहमंत्री और आजादी के बाद राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले लौहपुरुष सरदार पटेल जी की भी अयोध्या में उपस्थित हो जाएगी।

अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों का इस पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। वर्तमान समय में महोबरा बाजार चौराहा का जो नाम है उसका कोई अर्थ भी नहीं बनता है। अतः हम लोग सरदार पटेल नगर वार्ड वासी अपने पार्षद श्रीमती इंद्रावती यादव के प्रतिनिधि मिथिलेश यादव उर्फ सोनू के नेतृत्व में महापौर जी आपको ज्ञापन सौंप कर महोबरा बाजार चौराहे का नाम बदलकर प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार पटेल नगर के नाम से करने व उनकी भव्य मूर्ति लगाने की आग्रह करते हैं।

लाभार्थी घर बैठे स्वंय बना सकते है अपना आयुष्मान कार्ड

अयोध्या।आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के ऐप द्वारा लाभार्थी घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड स्वंय बना सकेंगे। लाभार्थी अपने राशन कार्ड के माध्यम से पात्रता की जांच एवं आयुष्मान कार्ड स्मार्ट फ़ोन के प्ले स्टोर पर जाकर के https://play.google.com/store/apps/details?id=com. beneficiaryapp (आयुष्मान ऐप) लिंक द्वारा डाउनलोड करके बेनिफिसरी के माध्यम से अपना मोबाइल नम्बर द्वारा लॉगिन करके स्वंय अपना कार्ड बना सकता है।

21 लाख दीए जलाने के लिए राम की पैड़ी पर बिछाए जायेंगे 24 लाख दीए

अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर संयोजकों, सह-संयोजकों एवं अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

विवि के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में मंगलवार को सायं 4 बजे कुलपति ने अयोध्या के दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर खाका खीचा एवं जानकारी प्राप्त की। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के समन्वय में तैयारियों में तेजी लाना शुरू कर दिया है। राम की पैड़ी पर शासन द्वारा 11 नवम्बर को 21 लाख दीए जलाने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती पर कार्य शुरू कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय ने आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं इण्टर कालेजों के प्राचार्यो से घाट समन्वयक एवं स्वयंसेवकों की सूची मांगी जा रही है। बैठक में कुलपति ने बताया कि राम की पैड़ी के सभी घाटों एवं चैधरी चरण सिंह घाट के सभी चिन्हित स्थानों पर 24 लाख दीए 25 हजार स्वयंसेवकों की मदद से बिछाये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए 21 समितियां बना दी गई। सभी समिति एक दूसरे से सामंजस्य बनाते हुए पिछला रिकार्ड तोड़कर गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगीे। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने सदस्यों से अन्य विन्दुओं पर भी चर्चा की। बैठक में विवि दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने अयोध्या के प्रान्तीयकृत दीपोत्सव पर पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया।

उन्होंने बताया कि राम की पैड़ी के चिन्हित स्थलों का जिला प्रशासन के समन्वय में निरीक्षण किया गया है। शीघ्र ही मैपिंग का खाका खीच लिया जायेगा। इस बार 47 घाटों पर दीए बिछाने व जलाने का कार्य किया जायेगा। सभी समितियां शीघ्र ही कार्यों को अंतिम रूप देना शुरू कर देंगी।

बैठक में वित्त अधिकारी पुर्णेन्दू शुक्ल, कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 अशोक राय, प्रो0 फरू़ख जमाल, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 साकेत प्राचार्य प्रो0 अभय सिंह, प्रो0 आशुतोष सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 मंजूषा त्रिपाठी, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 अवध नारायण, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ0 संजय चैधरी, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 दिवाकर त्रिपाठी, डाॅ0 महिमा चैरसिया, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 रामजी सिंह, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, सहित अन्य मौजूद रहे।

*रोजगार मेला का आयोजन 27 को , तैयारी पूरी*

अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, माॅडल कैरियर सेंटर, राजकीय आई0 टी0 आई0 एवं कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एवं श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 27 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से दर्सगाह-ए-इस्लामी इण्टर कालेज, मुगलपुरा, निकट चौक अयोध्या में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी, जी0फोर0एस0 (हाइट 170 सेमी), ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेन्स, डी0एस0एस0 ग्रुप, मैपल स्टाफिंग, टम्बल ड्राई, डाॅन बासको, बूसा मैनेजमेन्ट मार्केटिंग, पे्ररना इनोवेटिव एवं कैरियर बिजार्ड आदि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।

ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर परास्नातक, आई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा है प्रतिभाग कर सकतेे है। अभ्यर्थियोे का सेवायोजन पोर्टल  sewayojan.up.nic.in एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

तत्पश्चात रोजगार मेला आई0डी0 8303 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को दर्सगाह-ए-इस्लामी, मुगलपुरा, निकट चैक, अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है । यह जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।

*अयोध्या जिला में सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर रोस्टर जारी*

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनसमस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित करने हेतु पूर्व निर्गत शासनादेश द्वारा जन समस्याओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण एवं विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं, शासकीय सुविधाओं की डिलीवरी, विभिन्न कार्यालयों के स्थान पर यथासंभव एक ही स्थान पर सुगमता से उपलब्ध कराये जाने तथा जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा जन-संवाद स्थापित करने हेतु माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को जिले की प्रत्येक तहसील में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये जाने के निर्देश दिये हैं।

जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता किये जाने तथा उक्त के अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी तथा शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। तत्क्रम में माह अक्टूबर 2023 नवम्बर 2023 व दिसम्बर 2023 में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर जारी किया है।

7 अक्टूबर 2023 को तहसील सदर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील रुदौली में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील सोहावल में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील बीकापुर में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) की अध्यक्षता में व तहसील मिल्कीपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। इसी तरह दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को तहसील सोहावल में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील सदर में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील बीकापुर में मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील मिल्कीपुर में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) व तहसील रुदौली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित होगा। दिनांक 04 नवम्बर 2023 को तहसील बीकापुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील सोहावल में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील मिल्कीपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील रुदौली में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) व तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित होगा।

18 नवम्बर 2023 को तहसील मिल्कीपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील बीकापुर में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील रुदौली में मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) व तहसील सोहावल में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित होगा। दिनांक 02 दिसम्बर 2023 को तहसील रुदौली में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील मिल्कीपुर में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील सदर में मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील सोहावल में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) व तहसील बीकापुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित होगा।

16 दिसम्बर 2023 को तहसील सदर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील रुदौली में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील सोहावल में मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील बीकापुर में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) व तहसील मिल्कीपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा । जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्तानुसार माह अक्टूबर 2023, नवम्बर 2023 व दिसम्बर 2023 में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे ।

अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्यदिवस को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों के अतिरिक्त जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी/सम्बन्धित अपर जिलाधिकारी/ उपजिलाधिकारी करेंगे तथा शिकायतों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण/सत्यापन करेंगे।उपरोक्त शासनादेश के अनुसूची-1 व 2 में अंकित अधिकारीगण सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।

प्रत्येक सम्पूर्ण समाधान दिवस में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार प्राप्त होने वाली शिकायतों को शासनादेश में निहित व्यवस्था के अनुसार निर्धारित प्रारूप अनुसूची-4 के अनुसार पंजिका तैयार कर पंजीकरण कराते हुए समन्वित शिकायत प्रणाली आई.जी.आर.एस. पोर्टल (jansunwai.up.nic.in) पर दर्ज करायेंगे। समस्त अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने विभाग से सम्बन्धित प्रार्थनापत्रों को उसी दिन प्राप्त करने के बाद ही तहसील कार्यालय छोड़ेगे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाग लेने वाले माननीय सांसद/विधायक गण को सम्मानपूर्वक बैठने हेतु एक प्रमुख स्थान की व्यवस्था की जायेगी।

प्राप्त शिकायतों का उसी दिन मौके पर यथासंभव निस्तारण करायेंगे एवं शिकायतों का निस्तारण तुरन्त न हो पाने की स्थिति में तत्समय ही सम्बन्धित विभाग के सक्षम अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त कराते हुए समय से निस्तारण कराने हेतु निर्देशित करेंगे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण, अनुश्रवण सम्बन्धित शासनादेश के प्राविधानानुसार किया जायेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आवेदक के आवेदनपत्र पर उसका मोबाइल नम्बर अंकित कराते हुए निहित व्यवस्थानुसार पंजीकरण कराते हुए अनुसूची-3 सम्पूर्ण समाधान दिवस की रसीद निर्गत की जाये सम्पूर्ण समाधान दिवस पर निस्तारित प्रकरणों एवं शिकायतों के निस्तारण की सूचना शासनादेश में यथाविहित निर्देशानुसार सुनिश्चित करायें तथा शासनादेश के साथ संलग्न चेकलिस्ट में उल्लिखित बिन्दुओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सूचना उसी दिन आई.जी.आर.एस पोर्टल (jansunwai.up.nic.in) पर अपलोड करायी जाए।

*कुलपति ने जिम्बाब्वे व श्रीलंका के छात्रों से संवाद कर बढ़ाया उत्साहवर्धन*

अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में नव आगंतुक छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों के बीच इस कार्यक्रम में कुलपति डा बिजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

इस दौरान कुलपति ने दूसरे देशों से आए छात्रों के साथ संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। नवआगंतुक छात्रों को कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विश्वविद्यालय परिसर के अंदर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस दौरान कुलपति ने दूसरे देश के छात्रों से संवाद किया और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने का आश्वाशन दिया।

उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी हिस्सा बनें। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विवि परिसर में जिम की भी सुविधा है। विश्वविद्यालय में एनएसएस एवं एनसीसी की भी सुविधा है जिसमें बच्चे शामिल हो, इससे उनके अंदर व्यक्तित्व एवं सामाजिक सेवा की भावना जागृत होगी । कृषि महाविद्याल की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने बताया कि श्रीलंका, जिबांबे, नेपाल जैसे देशों से बच्चे यहां पढ़ने के लिए पहुंचे जो विश्वविद्यालय के लिए हर्ष की बात है।

उन्होंने बताया कि दूसरे देश के अभी और भी बच्चे कृषि विवि से जुड़ेंगे। डा. प्रतिभा ने बताया कि हमारा विवि आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा प्रदान कर रहा है जो सभी के लिए गर्व की बात है। इस दौरान डा. एस. सी विमल, डा. उमेश चंद्र, डा. ए.के सिंह, डा. आर. के दोहरे सहित महाविद्यालय के 13 विभागाध्यक्षों ने अपनी कार्यप्रणाली से छात्रों को अवगत कराया। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, वैज्ञानिक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

पंडित समरजीत बने समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव

अयोध्या : समाजवादी पार्टी में निष्ठा व ईमानदारी को देखते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने (समाजवादी संस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव) पद पर पंडित समरजीत को मनोनीत किया गया है । पंडित समरजीत ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सपा प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने जिस विश्वास पर एक दिव्यांग व्यक्ति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है वह पुरी निष्ठा व ईमानदारी से समाजवादी पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करते रहेंगे ।

लोकसभा 2024 के चुनाव के पहले ही पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का तूफानी दौड़ा करके भाजपा जैसी अत्याचारी सरकार को देश से बाहर करने का काम करेंगे और इंडिया को पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाने का काम करेंगे । मनोनयन पर सपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है अनिरुद्ध सिंह, जोखूराम वर्मा, रामअचल कोरी, जगदीश प्रसाद पासवान, संतोष कुमार, भोलानाथ, पवन कुमार, सत्यम राय आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।