महोबरा बाजार चौराहे का नाम बदलकर लौहपुरुष सरदार पटेल नगर चौराहा एवं भव्य मूर्ति लगवाने की मांग
अयोध्या।भगवान श्री राम की पावन अयोध्या का दिव्य भव्य सौदर्यीकरण हो रहा है। पूरे विश्व पटल पर अयोध्या की एक अमिट छाप रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्धारा अयोध्या के विभिन्न चौराहों का नाम महापुरुषों, सिद्ध संतों के नाम किया जा रहा है जो सराहनीय है। इसी क्रम में महोबरा बाजार चौराहा जो सरदार पटेल नगर वार्ड संख्या 23 में आता है।
अतः हम सरदार पटेल नगर वार्ड के वासी यह चाहते हैं कि महोबरा बाजार चौराहे का नाम लौहपुरुष सरदार पटेल नगर कर दिया जाए और चौराहे पर लौहपुरुष सरदार पटेल जी की भव्य मूर्ति लगा करके पार्क डेवलप कर दिया जाए जिससे अयोध्या में देश के प्रथम गृहमंत्री और आजादी के बाद राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले लौहपुरुष सरदार पटेल जी की भी अयोध्या में उपस्थित हो जाएगी।
अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों का इस पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। वर्तमान समय में महोबरा बाजार चौराहा का जो नाम है उसका कोई अर्थ भी नहीं बनता है। अतः हम लोग सरदार पटेल नगर वार्ड वासी अपने पार्षद श्रीमती इंद्रावती यादव के प्रतिनिधि मिथिलेश यादव उर्फ सोनू के नेतृत्व में महापौर जी आपको ज्ञापन सौंप कर महोबरा बाजार चौराहे का नाम बदलकर प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार पटेल नगर के नाम से करने व उनकी भव्य मूर्ति लगाने की आग्रह करते हैं।
Sep 27 2023, 15:38