*कन्नौज में दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस ने की रिहर्सल*
कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में पुलिस लाइन मे बलवा ड्रिल का रिहर्सल कराया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा भीड़ नियंत्रण,बलवाइयों व दंगाइयों पर काबू पाने के तरीके व तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
कन्नौज पुलिस लाइन में पुलिस ने बलवा ड्रिल का रिहर्सल मय दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ किया। इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों- डंडा, हेलमेट, केन शील्ड, बॉडी प्रोटेक्टर को साथ मे लेकर चलने की हिदायत दी गई और उक्त की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात दंगा नियंत्रण स्कीम का भी रिहर्सल किया गया जिसमें सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के समय पॉइंट्स पर निर्देशानुसार दंगा नियंत्रण उपकरण साथ लेकर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया। जिन्हें क्षेत्राधिकारी नगर प्रियंका वाजपई ने मौके पर पहुंचकर उनकी तत्परता व तैयारियों को चैक करके ब्रीफ भी किया। इस मौके पर सभी क्षेत्राधिकारी,थानाप्रभारी,प्रतिसार निरीक्षक व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दंगाइयों से निपटने के बताये नियम
कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर पुलिस लाइन मैदान में क्षेत्राधिकारी प्रियंका वाजपेई की मौजूदगी में पुलिस जवानों ने बलवा ड्रिल का कई घंटे रिहर्सल किया जिसमें दंगाइयों से निपटने व तैयारियों के बारे में जवानों को अनेकों जानकारियां दी। दंगा होने के उपरांत दंगा उपकरणों को साथ ले जाने की बात कही। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ने दंगाइयों पर काबू पाने के नियम भी बताए। उन्होंने बताया कि दंगा रोकने के लिए खास इंतजाम किये गये है जिसको लेकर सभी पुलिसकर्मियों को रिहर्सल के साथ खास दिशा निर्देश भी दिये गये है।
Sep 27 2023, 14:44