ग्रामीण सड़क को कंपनी का 40 से 50 टन वजन वाले वाहन चलाकर किया बर्बाद, जनता परेशान
सरायकेला : चांडिल प्रखंड के बड़ामटांड़ से गौरडीह, सिंगाती होते हुए मिरुडीह को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क को कंपनी के 40 से 50 टन वजन वाले वाहन चलकर किया बर्बाद कर दिया है।
सड़क की स्थिति इतनी बदतर है कि साइकिल मोटरसाइकिल तो छोड़ लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बने तालाबनुमा गड्ढे पर बरसात का पानी जमने व कीचड़नुमा होने से रोजाना साइकिल सवार व बाइक सवार लोग गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
इस संबंध में गौरडीह के ग्राम प्रधान ग्राम सह पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि राजशेखर गांगुली ने कहा कि इस क्षेत्र में चार कंपनी स्थापित है। जिससे सड़क पर रोजाना सैकड़ो बड़े बहनों का आवागमन होता है। जिससे सरकार को मोटी रकम राजस्व के रूप में मिलता है। उन्होंने कहा इस सड़क पर कंपनी का 40 से 50 टन वजन वाले वाहनो का परिचालन रोजाना होता है जिससे सड़क बर्बाद हो गया है।
उन्होंने कहा उक्त सड़क का निर्माण 18 वर्ष पूर्व हुआ था। लंबा समय बीतने के कारण व कंपनी के भारी भरकम वहां चलने के कारण सड़क बर्बाद हो गया है। सड़क के निर्माण के लिए पूर्व में स्थानीय प्रशासन के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी, उपायुक्त, विधायक, सांसद और सरकार के मुख्यमंत्री तक को आवेदन दिया गया था, लेकिन ग्रामीणों के आवेदन पर किसी प्रकार की कारवाई नहीं हुई है। उन्होंने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए सरकार से जल्द उक्त सड़क का निर्माण करने का मांग किया है।
Sep 27 2023, 13:33