इंटरसेप्टर से ओवर स्पीड वाहनों की हुई चेकिंग, चेकिंग मे 8 वाहन पकड़े
फर्रुखाबाद l परिवहन विभाग की टीम ने मंगलवार को इंटरसेप्टर के माध्यम से गुरसहायगंज मार्ग पर ओवर स्पीड वाहनों की चेकिंग की गई l
इस दौरान चेकिंग में 8 वाहन ओवर स्पीड पाए जाने पर चालान के साथ ही साथ लाइसेंस निलंबित किया जाएगा l परिवहन विभाग को उप परिवहन आयुक्त कानपुर द्वारा चार दिनों के लिए इंटरसेप्टर वाहन प्रदान की गई है ताकि जनपद में ओवर स्पीड वाहनों को पकड़ा जा सके।
इस कड़ी में मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेस कुमार द्वारा इंटरसेप्टर के माध्यम से 8 ओवर स्पीड वाहनों को पकड़ा गया ।
फतेहगढ़ गुरसहायगंज मार्ग पर तीन ब्लैक स्पॉट मेंहरूपुर सहजू मोड, लेनगांव मोड तथा हाजी नगला मोड /उबरी खेड़ा मोड स्थित है तथा इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की अधिक संभावना रहती है, इसलिए दो पहिया वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा, मालयानों के लिए अधिकतम गति सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा तथा अन्य वाहनों के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है।
Sep 26 2023, 18:59