गणेश महोत्सव की महा आरती में उमडा जन सैलाब, लगा 56 भोग
फर्रुखाबाद l 56 भोग और महा आरती के साथ गणेश महोत्सव में भक्तों के आपार जन समूह के साथ समापन हुआ l
श्री गणेश भगवान की प्रतिमा का ढाई घाट मां गंगा तट पर विसर्जन होगा l श्री गणेश महोत्सव गन्नू लाल लोधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गंगा रोड शमसाबाद में छात्र छात्राओं के द्वारा इस वर्ष भी बड़ी ही धूम धाम, हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।
श्री गणेश भगवान जी को छप्पन भोग लगाकर महा आरती के साथ हुआ संपन्न।
सैकड़ो की संख्याओं में श्रीं गणेश भगवान की महा आरती में भाग लैकर अपने जीवन को धन्य बनाया। विद्यालय प्रधानाचार्य कौशल कुमार बर्मा के साथ ताहिर चौहान भी श्री गणेश महोत्सव में शामिल हुए l गणेश भगवान की महा आरती का गन्नू लाल लोधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजन किया गया l
Sep 26 2023, 18:58