*पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचा सहित गिरफ्तार किया*
फरुर्खाबाद । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त इन्तजार अली पुत्र अख्तयार अली निवासी गढी अब्दुल मजीद खाँ कोतवाली सदर को पानी की टंकी के नीचे पटेल पार्क के पास से अवैध तमंचा व एक कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि एक राह चलते व्यक्ति से खरीद लिया था जिसका नाम व पता मुझे मालूम नही हैं ह्णतमंचा व कारतूस रखने पर पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि तमंचे व कारतूस के लाइसेन्स के बारे में पूछा तो न दिखाने पर गलती की मांफी मागते हुए कहा कि अपने शौक के लिए तमंचा व कारतूस अपने पास रखता हूँ। तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया हैं जुर्म की माफी मांगते हुए चुप हो गया।
इन्तजार अली पुत्र अख्तयार अली निवासी गढी अब्दुल मजीद खाँ कोतवाली सदर को
एक तमंचा देशी व एक कारतूस 315 बोर अभियुक्त इन्तजार अली का आपराधिक इतिहास भी रहा है,गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 योगेश कुमार श्रीवास्तव ,का0 विजय जोशी का0 कन्हैयालाल मौजूद रहे ।
Sep 26 2023, 17:52