*नशा उन्मूलन के प्रति किया जागरूक*

करन सिंह

गोलगोकर्णनाथ खीरी/ लखीमपुर खीरी। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिए निदेर्शों के अंतर्गत नशा उन्मूलन जागरूकता अभियान के तहत गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,गोला-खीरी में प्रधानाचार्य डॉ सौरभ दीक्षित ने जनसाधारण को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली को रवाना किया।

इस अवसर पर बच्चों को नशे से दूर रहने व अपने घर-परिवार या सानिध्य के अन्य लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।मौके पर राम सनेही,आलोक तिवारी,आमिर हुसैन,नागेश वर्मा,तेजराम गंगवार,पुष्पेन्द्र नाथ शुक्ल,श्रीश गुप्ता,बराती लाल,नीलम कुमार,साबिर अली उपस्थित रहे।

*गांव के दबंगों पर महिला ने अपने बेटे को बंधक बनाने का लगाया आरोप*

धौरहरा खीरी/ लखीमपुर खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र के गांव में एक महिला द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपने बेटे को गांव के ही दबंगों द्वारा बंधक बनाने व किराने की दुकान का सामान छीनने सहित मारपीट का आरोप लगाया है। वही पीड़िता ने थाना ख़मरिया के दो सिपाहियों पर तहरीर न लेने व थाने से भागने का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के समदहा निवासी कैलाश की पत्नी गीता देवी का आरोप लगाया है,कि गांव के शनी पुत्र लड्डू ,प्रमोद पुत्र लड्डू व दिनेश पुत्र लड्डू ने उनके बेटे को उस समय बंधक बना लिया जब वह किराने का सामान लेकर घर वापस आ रहा था।यही नहीं उक्त लोगों द्वारा उनके लड़के के साथ गाली गलौज व मारपीट भी की गई।

वहीं पीड़िता का आरोप है कि पीड़िता द्वारा शिकायत लेकर थाना खमरिया पहुंची तो थाने पर मौजूद दो आरक्षियों ने न सिर्फ शिकायत लेने से इनकार कर दिया बल्कि थाने से पीड़िता को भगा दिया। पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाकर कार्यवाही की मांग की है।

*फरदहिया गांव निवासी युवक से दिनदहाड़े असलहा के दम पर हुई लूट का एसपी ने किया खुलासा 2 बदमाश गिरफ्तार*

शिवा गुप्ता

आपको बता दे बीते दिन सोमवार 25 सितंबर को लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के फरदहिया गांव निवासी नीरज नाम के युवक से दिनदहाड़े असलहा के दम पर 36000 रुपये की हुई लूट की घटना का जिले के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने खुलासा करते हुए बताया कि किया खुलासा करते हुए बताया कि घटना के खुलासे के लिए सीओ निघासन राजेश कुमार के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमो का गठन किया गया था।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बंगलहा तकिया मोड़ के पास से 02 बदमाशों अतीउल्ला,गामा निवासी बिनौरा थाना पढुआ जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है एक बदमाश भगौलिक स्थित का फायदा उठाकर फ़रार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा व एक खोखा 02 जिंदा कारतूस व लूट के 16000 व घटना में प्रयुक बाइक बरामद की गई है।

गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 में अभियुक्त पंजीकृत कर बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है

*भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बालिकाओं को स्कूल बैग वितरित किए*

करन सिंह

लखीमपुर खीरी।भारतीय स्टेट बैंक गोला गोकरननाथ खीरी के द्वारा कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला गोकर्णनाथ में एक बैठक का आयोजन विद्यालय के गोवर्धन हाल में किया गया ।

जिसमें बैंकिंग संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बालिकाओं को स्कूल बैग वितरित किए गए तत्पश्चात विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों को सूक्ष्म जलपान कराया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रवि प्रकाश वर्मा (पूर्व सांसद )डॉक्टर लखपत राम वर्मा प्रधानाचार्यसहित समस्त स्कूल समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

*वायरल फीवर के चलते अस्पताल में बढ़े मरीज*

करन सिंह

लखीमपुर खीरी। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजय राय के दिशा निर्देशन पर वायरल फीवर के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर के हर पी एच सी हर सीएससी में आज तीसरे दिन के दौर में पूरे जिले में मोहम्मदी, फरधान, गोला गोकर्णनाथ आदि जगहों पर कांग्रेस जनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर के वहां मौजूद मरीजों का हाल-चाल जानने के बाद मौजूद केंद्र अधीक्षक एवं डॉक्टर जनों से भी संवाद स्थापित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी छोटी काशी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर के सैकड़ो मरीजों से संपर्क किया हाल-चाल जाना मरीजों के बताने के अनुसार प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में कोई न कोई मरीज इस बुखार से पीड़ित है मौजूद डॉक्टर एस डी गोस्वामी,डॉक्टर शिवानी वर्मा ने मरीजों के बारे में बताया कि प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या काफी है।

हम सब प्रयासरत हैं आने वाले समय में जल्द ही इस बुखार पर काबू पा लिया जाएगा भ्रमण के दौरान प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग रामकुमार वर्मा, जिला महासचिव सदस्य पीसीसी प्रेम कुमार वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कुंभी मतीन शाह, पीसीसी सदस्य किरण पटेल, पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष हरबंस मौर्य, पंकज पटेल, रामप्रसाद राज आदि जन उपस्थित रहे।

*सी जी एन पीजी कालेज में मनाया गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिवस*

करन सिंह

गोला गोकर्णनाथ,लखीमपुर खीरी।सी.जी.एन.(पी.जी.) काॅलेज, गोला में

महाविद्यालय के पं.दीनदयाल उपाध्याय सभागार में पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस के अवसर

पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजनीतिशास्त्र विभाग द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज सिंह ने की। इस अवसर पर छात्रों को

सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी राष्ट्रीयता का आधार भारत माता है, यदि माता शब्द हटा दिया जाए

तो यह केवल जमीन का टुकड़ा मात्र रह जायेगा। पं.दीनदयाल जी के इस कथन से कार्यक्रम का प्रारम्भ

करते हुए प्राचार्य ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के वैश्विक एकात्मकता, वैश्विक परिवार, वैश्विक राष्ट्रवाद

को एकात्म मानववाद की अभिव्यक्ति बताया।

डाॅ. विवेक सिंह प्रभारी राजनीति विभाग ने पं. दीनदयालय

उपाध्याय के एकात्म मानववाद एवं उनके धर्म दर्शन की अवधारण को स्पष्ट किया।

अतिरिक्त डाॅ.

योगेश कनौजिया ने पं. दीनदयालय उपाध्याय जी के व्यक्तित्व एवं दर्शन पर गहन विचार रखते हुए कहा

कि पं.दीनदयालय उपाध्याय जी की विचारधारा वैश्विक परिद्रश्य मे समावेशी अवधारण की पोषक है। डाॅविष्णु कुमार शुक्ल प्रभारी अर्थशास्त्र ने पं.दीनदयालय उपाध्या के आर्थिक विचारों पर प्रकाश डालते हुए

श्रमबल, यन्त्र एवं जनता के समीकरण सूत्र से इच्छितू पूंजी प्राप्ति का मार्ग बताया। इसके अरिरिक्त डाॅराकेश कुमार अग्रहरि ने पं. दीनदयालय उपाध्याय के लोकतंत्र संदर्भित विचार पर अपना मत रखा।

डॉ विश्वनाथ सहायक आचार्य राजनीतिशास्त्र ने भी इस अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय के व्यतित्व बीवी

एवं दर्शन पर गहरा प्रकाश डाला तथा छात्र उनके द्वारा दिये सूत्रों को आत्मसात करने की बात

कही। इसकेअतिरिक्त कार्यक्रम को डाॅ. नवनीत कुमार ने पं. दीनदयाल उपाध्याय पर अपने विचार

व्यक्त किये।

*छुट्टा गौवंशीय पशुओं से निजात दिलाने को सौंपा ज्ञापन*

राहुल सिंह

लखीमपुर-खीरी। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि मितौली क्षेत्र के गांव ककरहा में स्थिति गौशाला की स्थिति खराब व बद्तर है। गौशाला की बाउंड्री वाॅल ठीक न होने के कारण मवेशी बाहर निकलकर फसलों को चरते हैं। 100 से अधिक आवारा मवेशी इधर-उधर घूम रहे हैं, जो किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। जिन्हें पकड़कर तत्काल गौशाला में भेजा जाए। ग्रामीणों द्वारा गौशाला की अव्यवस्थाओं को सोशल मीडया पर डालने से न रोका जाए व अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों पर रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी न दी जाए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

*मिशन शक्ति के तहत खमरिया पुलिस द्वारा किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

योगेश अवस्थी

धौरहरा खीरी/ लखीमपुर खीरी। महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर शासन द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण अभियान मिशन शक्ति के तहत मटरिया गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को खमरिया पुलिस ने सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बताते चलें कि मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा महत्वपूर्ण मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थानाध्यक्ष खमरिया अजय कुमार राय के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी व उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र के मटरिया गांव में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। और किसी भी विपरीत परिस्थिति में पुलिस से सहयोग के लिए निर्देशित किया गया।

*खमरिया पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

योगेश अवस्थी

धौरहरा खीरी/ लखीमपुर खीरी। अपराध नियंत्रण के लिए खमरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक संदिग्ध युवक को बेहटा गांव से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास तलाशी के दौरान अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष खमरिया अजय कुमार राय के कुसल नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे मुखबिर की सूचना पर बेहटा गांव से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान युवक की पहचान ग्राम पंचायत समर्दा के मजरा चिकवनपुरवा निवासी दिलीप पासवान पुत्र हरिश्चन्द्र के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त की तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास एक 312 बोर अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुई है। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए खमरिया पुलिस ने जेल भेज दिया।

*वन व पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने उत्कर्ष ललित कला प्रदर्शनी का किया उद्घाटन*

करन सिंह

गोला गोकर्णनाथ खीरी/ लखीमपुर खीरी: गोला में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने छोटी काशी मंदिर में शिव जी के किए दर्शन गोला नगर पालिका परिषद में उत्कर्ष ललित कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और कलाकृतियों को देखा प्रशंसा की कलाकृतियों में कलाकारों द्वारा बनाए गए प्रधानमंत्री का वाटर कलर पेंटिंग नेचर पर लोगों का ध्यान केंद्र रहा गोलानगर के प्रतिभाएं कृतियां एक पेंटिंग्स देख सभी ने सराहना की।

मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार साथ में मौजूद रहे गोला विधायक अमन गिरी पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू गोल उपाधिकारी रत्नाकर मिश्रा कृषक समाज प्रधानचार्य लखपत राम वर्मा उत्कर्ष ललित कला अकादमी सचिव एवं लोक कलाकार स्मिता तिवारी ने कलाकारों व कवियों का उत्साह वर्धन किया । तमाम पेंटिंग पुस्तकालय के अंतर्गत लोगों ने देखी सभी ने सराहना की इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सत्रोहन मिश्रा मंडल अध्यक्ष कुंभी रविंद्र कटियार नगर मंत्री धीरज बाजपेई सुनील शर्मा नगर संयोजक पिछड़ा वर्ग मोर्चा अंकुर वर्मा शक्ति केंद्र संयोजक सुनील मिश्रा राहुल वाल्मीकि हरिकिशन अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।