*अयोध्या को मिली एक और बड़ी गोल्फ कार्ट वाहन की सौगात, पर्यटकों व श्रद्धालुओं को होगा लाभ*

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या को आज मिला एक और बड़ी सौगात। जिलाधिकारी नीतीश कुमार के द्वारा अयोध्या को गोल्फ कार्ट वाहन की नई सौगात दी गई है। बताते चले कि अयोध्या के मल्टी लेवल कार पार्किंग में आज अयोध्या जनपद के जिलाधिकारी नीतीश कुमार द्वारा गोल्फ कार्ट वाहन का फीता काटकर वा हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया गया। बताते चले कि अयोध्या को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए श्रद्धालुओं भक्तों की सुविधा के लिए अयोध्या में आज से गोल्फ कार्ड वाहन का शुभारंभ किया गया है। गोल्ड कार्ड वाहन के द्वारा देश-विदेश से आने वाले भक्तों को श्रद्धालुओं को अयोध्या का दर्शन कराया जाएगा। बताते चले की गोल्फ कार्ट वाहन का किराया भी बहुत कम रखा गया है।

प्रति व्यक्ति ₹50 से अयोध्या का भ्रमण कर सकता है । गोल्फ कार्ट वाहन के संचालक बीके सिंह ने बताया कि यह योजना पर्यटकों श्रद्धालुओं के लिए है। अयोध्या आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु गोल्फ कार्ट का सुविधा लेकर अयोध्या का कम खर्चे में भ्रमण और दर्शन पूजन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज से गोल कार्ट के पांच वाहन अयोध्या में चलेंगे यात्राओं की संख्या को देखते हुए गोल्फ कार्ट वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस उद्घाटन के मौके पर नगर निगम के आयुक्त विशाल सिंह पर्यटन निदेशक राजेंद्र यादव अयोध्या सीओ एसपी गौतम, आशु पंडित, हर्षित चतुर्वेदी मधु यादव आरपी महंत विनोद दास वासुदेव यादव सरयू होटल के प्रबंधक रविकांत जी सहित उपपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों आदि का गोल्फ कार्ट संचालक मैनेजर बीके सिंह ने बुके देकर स्वागत सम्मान किया । रामनगरी अयोध्या आने वाले पर्यटकों को अब महज 50 रुपये में करेंगे मठ मंदिरों का दर्शन, रामपथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ पर दौड़ेगा प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक वाहन,5 इलेक्ट्रिक वाहन की पहली खेप पहुंची अयोध्या, अयोध्या में आज जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ। प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम पथ पर संचालित होंगे 40 इलेक्ट्रिक वाहन जिससे आने वाली यात्रियों को मिलेगी सुविधा।

*पुलिस ने चोरी करने वाले पांच आरोपियों को चोरी की दो चैन व एक लाकेट के साथ किया गिरफ्तार*

अयोध्या ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को. अयोध्या के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 544/23 धारा 379 (बढोत्तरी धारा 34,411 भा0द0वि0) व मु0अ0सं0 545/23 धारा 379 भादवि0 बढोत्तरी धारा (392,411) भा0द0वि से सम्बन्धित अभियुक्त सुनीता देवी पत्नी राजेश कुमार निवासिनी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ , कुमकुम पुत्री बब्लू कुमार निवासिनी हीरापुर थाना चिरैयापुर जनपद मऊ , रीना पत्नी सोयाबीन निवासिनी सुल्तानीपुर थाना चिरैयापुर जनपद मऊ ,लक्ष्मी देवी पत्नी प्रमोद निवासिनी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयापुर जनपद मऊ मनीषा देवी पुत्र बब्लू निवासिनी हीरापुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को दो अदद पीली धातु की चैन व एक अदद लाकेट के साथ सूर्यकुंड द्वितीय गेट के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

अभियुक्ताओं से पूछने पर बताये कि जहां पर मेले लगते है हम सभी पांचो लोग वहां पर गैंग बनाकर मन्दिर में बाली व चैन छिनैती का काम करते है । हम लोग अपने साथ पांच-छः साडियां और श्रृंगार का सामान लाते है जब एक बार मन्दिरों मे प्रवेश करते है तो दुबारा जब हम मन्दिर जाते है तो दूसरी साड़ी व श्रृंगार का सामान पहन कर जाते है जिससे हमें कोई पहचान न सके । हम यहां नागेश्वनाथ मन्दिर हनुमानगढ़ी , बाराबंकी में रामनगर में स्थित लोधेश्वर मन्दिर को अपना निशाना ज्यादातर बनाते है । हम यह काम गोण्डा, आजमगढ़, मऊ ,अयोध्या , बाराबंकी आदि जनपदों में लूट छिनैती और चोरी का काम करते है ।

दो अदद पीली धातु की चैन , एक अदद लाकेटगिर0/बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रमुखरुप से उ.नि. देवेन्द्रनाथ राय चौकी प्रभारी दर्शननगर उ0नि0 सत्यनारायन सिंह थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या । हे0का0 इन्द्रजीत शर्मा कां0 आनन्द पाण्डेय , का0 अभिषेश सिंह ,म0का0 रेखा गौतम थाना , म0का0 पुष्पा थाना , म0का0 दिव्यांशी चौहान , म0का0 वन्दना राजपूत थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या शामिल रहीं ।

*अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ शिविर,*

अयोध्या ।अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में नाका बाईपास स्थित केटी पब्लिक स्कूल में छात्राओं के लिए निशुल्क जांच शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया ।

निशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य शिक्षाविद डॉक्टर एच बी सिंह विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सीताराम अग्रवाल पूर्व प्राचार्य जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जावेद अख्तर डॉक्टर रुबाब अख्तर स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया । इस अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महेंद्र स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक भज्जा वैश्य ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष एकता टंडन कार्यक्रम संयोजक व ट्रस्ट की उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट ने अतिथियों को बुके भेंट कर व पटका प हना कर स्वागत व अभिनंदन किया स्कूल की छात्राओं ने अतिथियों को तिलक व बैच लगाकर स्वागत व अभिनंदन किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर एच बी सिंह पूर्व प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट सदेव सेवा कार्य को बढ़-चढ़कर कर रहा है जो स्वागत योग है छात्राओं की जांच स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुबाब अख्तर ने 170 छात्राओं की जांच करके परामर्श दिया तथा 40 छात्राओं को विशेष तौर से परामर्श दिया गया छात्रों की मेडिकल की जांच जांच जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जावेद अख्तर ने किया।

शिविर के अंत में लगभग ढाई सौ छात्राओं की एक काउंसलिंग की गई जिसमें छात्राओं से संबंधित महत्वपूर्ण बातें ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष एकता टंडन कार्यक्रम संयोजक व उपाध्यक्ष भारती सिंह सुचिता भल्ला श्रीमती पूनम शर्मा आरती शुक्ला कंचन राठौर नीलम श्रीवास्तव आकांक्षा सिंह श्रीमती बबीता यादव डॉक्टर सोनी शर्मा श्रीमती गुड़िया मौर्य ने दिया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने कार्यक्रम की अध्यक्षता अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा व संचालन श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव ने किया । आए हुए लोगों तथा स्कूल की टीचर्स तथा स्टाफ का आभार ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने किया ।

*विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आरोग्य भारती के सहसचिव डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा सामाजिक दायित्वबोध से युक्त फार्मासिस्ट हैं स्वास्थ्य सेनानी*

सोहावल अयोध्या।विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर भवदीय इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च संस्थान में एक दिवसीय महाविद्यालय विद्यार्थी एवं स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आरोग्य भारती अवध प्रान्त सहसचिव डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी, डॉ शिशिर मिश्र, डॉ कल्पना कुशवाह, डॉ प्रभा सिंह, डॉ संजय कुशवाह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ववलन से किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ संजय कुशवाह ने अतिथियों का स्वागत कर परिचय प्रस्तुत करते हुए विश्व फार्मासिस्ट दिवस की थीम स्वास्थ्य तंत्र को मजबूती और अंगदान महादान की भूमिका भी रखी।

जिसके बाद छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। संस्थान के निदेशक मिश्रीलाल वर्मा व चेयरमैन ने नवागत विद्यार्थियों का स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला चिकित्सालय में परामर्शदाता व स्त्रीरोग विशेषज्ञा डॉ प्रभा सिंह के शुभकामना सम्बोधन के बाद आरोग्य भारती अयोध्या के महाविद्यालय प्रबोधन प्रमुख डॉ शिशिर मिश्र ने छात्रों को सफलता के लिए सकारात्मक सोंच व दृढ़ इच्छाशक्ति का मंत्र दिया, तो महिला कार्य प्रमुख ने किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक मानसिक परिवर्तनों एवं स्वास्थ्य के विषय को समझाते हुए आयुवर्ग में कैरियर निर्धारण के पक्ष पर भी प्रकाश डाला। प्रचार्य रजनीश श्रीवास्तव एवं विभागाध्यक्ष अवनीश शुक्ल ने कोविड काल में फार्मासिस्टों के महत्व का परिचय कराया। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं वक्ता आरोग्य भारती अवध प्रान्त के सहसचिव डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य सेनानी की संज्ञा देते हुए कहा कि उनकी भूमिका चिकित्सकों जितनी ही महत्वपूर्ण है ।

क्योंकि चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार मरीजों के लिए औषधीय खुराक का निर्धारण, पुनरावृत्ति, सेवन के तरीके, परहेज आदि की जानकारी देने से लेकर औषधीय प्रबंधन, भिन्न स्रोतों से प्राप्त तत्वों से मानक अनुरूप औषधीय निर्माण एवं अनुसंधान तक इनकी सेवा का विस्तार है।आरोग्य भारती के भिन्न आयामो के परिचय देने के साथ फार्मासिस्टों की सामाजिक भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए डॉ त्रिपाठी ने कहा मरीजों का सर्वाधिक सहज संवाद आपके साथ होता है अतः सामाजिक एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य रक्षा में बीमारों को शीघ्र स्वस्थ होने व अन्य को बचाव की जानकारी देकर हम स्वस्थ रक्षक की तरह सेवा कर सकते हैं ।

संस्थान के सचिव डॉ अवधेश वर्मा ने स्वस्थ भारत समृद्ध भारत की परिकल्पना के साथ सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति वर्मा ने किया। इसके बाद पोस्टर रंगोली एवं अन्य प्रतियोगी छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं निदेशक डॉ संजय कुशवाह ने आरोग्य भारती के डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी, डॉ कल्पना कुशवाह, डॉ शिशिर मिश्र, डॉ प्रभा व जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी को अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर प्राध्यापक रणविजय, प्रेमप्रसाद, उमेशचन्द्र, विपुल सिंह, जगदीश प्रसाद, ज्योति वैश, आलोक मिश्र, राकेश पांडेय, देवेंद्र सिंह, शाहनवाज, मोनिका, अंशिका, एवं समस्त फार्मेसी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

*श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ छेत्र ट्रस्ट ने जारी किया राम मंदिर निर्माण प्रगति की तस्वीर*

अयोध्या।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण प्रगति की जारी की नई तस्वीरें। राम मंदिर के गर्भ गृह का कार्य अंतिम दौर में। प्रथम तल में पिलर का कार्य लगभग 50 % प्रतिशत पूरा। नवंबर तक भूतल पूरी तरह बनकर हो जायेगा तैयार। भूतल में संगमरमर का फर्स भी बनकर तैयार। दिसंबर तक प्रथम तल का भाग भी पूरा करने की तैयारी। जनवरी माह में गर्भ गृह में विराजमान होगें रामलला।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पोस्ट राम मंदिर निर्माण की प्रगति की तस्वीरें।

*एडवोकेट श्वेता राज सिंह द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नयी योजना "एक नया सवेरा" के तहत बाबू बालिका इंटर कालेज आयोजित हुआ चौथा शिविर*

अयोध्या।अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला जज शैलेन्द्र सिंह यादव के संचालन में प्रारंभ किया गया । प्रोजेक्ट "एक नया सवेरा" जिसमें बालक बालिकाओं के अधिकारों असुरक्षा की भावना आत्म रक्षा वह संवैधानिक अधिकारों के विषय में जागरूक किया जाएगा। प्रोजेक्ट श्वेता राज ने किया था प्रस्तावित, माननीय न्यायपालिका ने हरी झंडी दिया । शिविर का आयोजन आज दिनांक 26/09/23 को बाबू बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया ।

शिविर में बालिकाओं को विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं के विषय में अवगत कराया गया और उनके कानूनी अधिकारों के विषय में जानकारी दी । इस अवसर पर एडवोकेट श्वेता राज सिंह द्वारा बालिकाओं के संवैधानिक अधिकारों, असुरक्षा की भावना, आत्म रक्षा, अपने पर हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना आदि विषयों पर वार्ता करी गई । उन्होंने बालिकाओं को लॉ आफ कम्युनिकेशन और लॉ ऑफ़ रिपोर्टिंग बताया और बताया कि बालिका अपने पर हों रहे अत्याचार को छुपा कर किसी पुरुष के सम्मान की रक्षा करती है अपने सम्मान के लिए उसे बोलना चाहिए। बालिकाओं को उनके आत्म सम्मान के विषय में सजग किया। उन्होंने बताया कि आपके माता पिता और गुरुजन हैं आपके असली हीरो और आदर्श। इस अवसर पर डी॰ आइ॰ ओ॰ एस॰ अयोध्या के प्रतिनिधि, प्रिन्सिपल बाबू बालिका इंटर कालेज, सभी अध्यापिकाये और छात्राएं उपस्थित रहीं।

*अवध विवि में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस*

अयोध्या।डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी विभाग द्वारा सोमवार को संत कबीर सभागार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो0 शैलेंद्र कुमार, फार्मेसी समन्वयक डाॅ0 अनिल कुमार व डाॅ0 सिंधु सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए दिवस पर प्रकाश डाला। इस दौरान कार्यक्रम में योगेन्द्र त्रिपाठी, फार्मासिस्ट एंड जनरल सेक्रेटरी डिप्लोमा एसोसिएशन, अयोध्या के डाॅ0 पवन कुमार पांडेय एवं सीएन शुक्ला ने छात्रों को फार्मासिस्ट के कर्तव्य व दायित्वों से अवगत कराया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, पोस्टर, नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया। इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति द्विवेदी द्वारा किया गया। अतिथियों के प्रति आभार डाॅ0 अंकुर श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ0 विमल कुमार यादव, डाॅ0 अजय कुमार शुक्ला और डाॅ0 विष्णु प्रसाद यादव का विशेष योगदान रहा।

*समाजवादी शिक्षक सभा अयोध्या जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने किया पदाधिकारियों की घोषणा*

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 एस पी सिंह पटेल व सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव की संस्तुति पर समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने जिला कमेटी घोषित किया ।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष अयोध्या दान बहादुर सिंह उपाध्यक्षगण संत प्रसाद मिश्र विमल सिंह यादव अमरनाथ सिंह डॉक्टर रामचंद्र वर्मा तहसीलदार सिंह मोहम्मद अजहर अली उस्मानी डॉक्टर विनोद यादव पुनीत स्टीफेन महासचिव डॉक्टर घनश्याम यादव कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह तथा सचिवगण डॉक्टर अवनीश प्रताप सिंह डॉक्टर हनुमान प्रसाद मिश्र आनंद कुमार शुक्ला अनिल कुमार मिश्र प्रभाकर सिंह अंबुज मालवीय दाल सिंह गौड़ डॉक्टर चंद्र प्रकाश वर्मा मृत्युंजय सिंह रणधीर सिंह डॉक्टर रणजीत वर्मा श्री नारायण द्विवेदी लाल चंद्र यादव सत्य प्रकाश डॉक्टर चंद्रवीर सिंह विशाल मसी इनके साथ ही सदस्य जिला कार्य समिति मे डॉक्टर आर के यादव डॉक्टर अमित कुमार मौर्य डॉक्टर संतोष मौर्य डॉक्टर नागेंद्र सिंह दीपेंद्र लॉरेंस इसी के साथ ही विधानसभा अध्यक्षों में विधानसभा अध्यक्ष अयोध्या जयप्रकाश चौरसिया विधानसभा अध्यक्ष गोसाईगंज डॉक्टर राजेश कुमार यादव विधानसभा अध्यक्ष बीकापुर प्रदीप तिवारी विधानसभा अध्यक्ष मिल्कीपुर रामचेत यादव विधानसभा अध्यक्ष रुदौली राम कैलाश यादव आदि को नामित किया गया ।

*ग्राम प्रधान वा ग्राम सेवक ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की निकाली अमृत कलश यात्रा*

सोहावल अयोध्या। सोहावल विकासखंड के धनीपुर गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर वीर सपूतों की याद में मेरी माटी मेरा देश मिशन को लेकर एक यात्रा निकाली गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान पूरन यादव ने किया। यात्रा में शामिल लोगों द्वारा गांव में भ्रमण करके हर घर से माटी और अक्षत लेकर अमृत कलश में इकट्ठा किया गया।

ग्राम प्रधान ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को एक विकसित देश बंनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्ब करने,तथा राष्ट्र की रक्षा करने वालो का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करना है।उन्होंने सभी क्षेत्र वासियो से इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया।

इस अवसर पर ए डी ओ राजीव कुमार श्रीवास्तव, पूरन यादव,धन्नीपुर ग्राम प्रधान जीत बहादुर, दया शंकर भारती आदि सम्मानित गण पावन मिट्टी को संग्रहित कर वीर सपूतों को याद किया। स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

*न्यायिक अधिकारी ने किया अयोध्या जिले का नाम रोशन*

अयोध्या।जिले के मसौधा ब्लॉक के मैनुद्दीनपुर निवासी न्यायिक अधिकारी राकेश कुमार यादव ने नाम रोशन किया है। लखनऊ के न्यायिक प्रशिक्षण अनुसंधान केंद्र में आयोजित खेल प्रतियोगिता में इलाहाबाद हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार बजट के पद पर तैनात यादव ने गोला फेंक (ओपन पुरुष) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के न्यायिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता का उदघाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने किया था।

प्रतियोगिता इस सफलता पर विधायक रामचंद्र यादव, विधायक अवधेश प्रसाद, विधायक अभय सिंह, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार भीम यादव, उग्रसेन मिश्र, पत्रकार राममूर्ति यादव, डा. जनार्दन यादव, डा. उमेश चौधरी, डा. जयंती चौधरी, अवध विवि कर्मचारी परिषद के पूर्व मंत्री विपिन यादव, महंत कल्याणदास, महंत डा. भरतदास, महंत राजकुमार दास, टीटीई जितेंद्र कुमार व अन्य से बधाई दी है।