*पुलिस ने चोरी करने वाले पांच आरोपियों को चोरी की दो चैन व एक लाकेट के साथ किया गिरफ्तार*
![]()
अयोध्या ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को. अयोध्या के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 544/23 धारा 379 (बढोत्तरी धारा 34,411 भा0द0वि0) व मु0अ0सं0 545/23 धारा 379 भादवि0 बढोत्तरी धारा (392,411) भा0द0वि से सम्बन्धित अभियुक्त सुनीता देवी पत्नी राजेश कुमार निवासिनी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ , कुमकुम पुत्री बब्लू कुमार निवासिनी हीरापुर थाना चिरैयापुर जनपद मऊ , रीना पत्नी सोयाबीन निवासिनी सुल्तानीपुर थाना चिरैयापुर जनपद मऊ ,लक्ष्मी देवी पत्नी प्रमोद निवासिनी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयापुर जनपद मऊ मनीषा देवी पुत्र बब्लू निवासिनी हीरापुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को दो अदद पीली धातु की चैन व एक अदद लाकेट के साथ सूर्यकुंड द्वितीय गेट के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्ताओं से पूछने पर बताये कि जहां पर मेले लगते है हम सभी पांचो लोग वहां पर गैंग बनाकर मन्दिर में बाली व चैन छिनैती का काम करते है । हम लोग अपने साथ पांच-छः साडियां और श्रृंगार का सामान लाते है जब एक बार मन्दिरों मे प्रवेश करते है तो दुबारा जब हम मन्दिर जाते है तो दूसरी साड़ी व श्रृंगार का सामान पहन कर जाते है जिससे हमें कोई पहचान न सके । हम यहां नागेश्वनाथ मन्दिर हनुमानगढ़ी , बाराबंकी में रामनगर में स्थित लोधेश्वर मन्दिर को अपना निशाना ज्यादातर बनाते है । हम यह काम गोण्डा, आजमगढ़, मऊ ,अयोध्या , बाराबंकी आदि जनपदों में लूट छिनैती और चोरी का काम करते है ।
दो अदद पीली धातु की चैन , एक अदद लाकेटगिर0/बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रमुखरुप से उ.नि. देवेन्द्रनाथ राय चौकी प्रभारी दर्शननगर उ0नि0 सत्यनारायन सिंह थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या । हे0का0 इन्द्रजीत शर्मा कां0 आनन्द पाण्डेय , का0 अभिषेश सिंह ,म0का0 रेखा गौतम थाना , म0का0 पुष्पा थाना , म0का0 दिव्यांशी चौहान , म0का0 वन्दना राजपूत थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या शामिल रहीं ।


Sep 26 2023, 15:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k