*विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आरोग्य भारती के सहसचिव डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा सामाजिक दायित्वबोध से युक्त फार्मासिस्ट हैं स्वास्थ्य सेनानी*

सोहावल अयोध्या।विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर भवदीय इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च संस्थान में एक दिवसीय महाविद्यालय विद्यार्थी एवं स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आरोग्य भारती अवध प्रान्त सहसचिव डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी, डॉ शिशिर मिश्र, डॉ कल्पना कुशवाह, डॉ प्रभा सिंह, डॉ संजय कुशवाह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ववलन से किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ संजय कुशवाह ने अतिथियों का स्वागत कर परिचय प्रस्तुत करते हुए विश्व फार्मासिस्ट दिवस की थीम स्वास्थ्य तंत्र को मजबूती और अंगदान महादान की भूमिका भी रखी।

जिसके बाद छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। संस्थान के निदेशक मिश्रीलाल वर्मा व चेयरमैन ने नवागत विद्यार्थियों का स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला चिकित्सालय में परामर्शदाता व स्त्रीरोग विशेषज्ञा डॉ प्रभा सिंह के शुभकामना सम्बोधन के बाद आरोग्य भारती अयोध्या के महाविद्यालय प्रबोधन प्रमुख डॉ शिशिर मिश्र ने छात्रों को सफलता के लिए सकारात्मक सोंच व दृढ़ इच्छाशक्ति का मंत्र दिया, तो महिला कार्य प्रमुख ने किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक मानसिक परिवर्तनों एवं स्वास्थ्य के विषय को समझाते हुए आयुवर्ग में कैरियर निर्धारण के पक्ष पर भी प्रकाश डाला। प्रचार्य रजनीश श्रीवास्तव एवं विभागाध्यक्ष अवनीश शुक्ल ने कोविड काल में फार्मासिस्टों के महत्व का परिचय कराया। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं वक्ता आरोग्य भारती अवध प्रान्त के सहसचिव डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य सेनानी की संज्ञा देते हुए कहा कि उनकी भूमिका चिकित्सकों जितनी ही महत्वपूर्ण है ।

क्योंकि चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार मरीजों के लिए औषधीय खुराक का निर्धारण, पुनरावृत्ति, सेवन के तरीके, परहेज आदि की जानकारी देने से लेकर औषधीय प्रबंधन, भिन्न स्रोतों से प्राप्त तत्वों से मानक अनुरूप औषधीय निर्माण एवं अनुसंधान तक इनकी सेवा का विस्तार है।आरोग्य भारती के भिन्न आयामो के परिचय देने के साथ फार्मासिस्टों की सामाजिक भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए डॉ त्रिपाठी ने कहा मरीजों का सर्वाधिक सहज संवाद आपके साथ होता है अतः सामाजिक एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य रक्षा में बीमारों को शीघ्र स्वस्थ होने व अन्य को बचाव की जानकारी देकर हम स्वस्थ रक्षक की तरह सेवा कर सकते हैं ।

संस्थान के सचिव डॉ अवधेश वर्मा ने स्वस्थ भारत समृद्ध भारत की परिकल्पना के साथ सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति वर्मा ने किया। इसके बाद पोस्टर रंगोली एवं अन्य प्रतियोगी छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं निदेशक डॉ संजय कुशवाह ने आरोग्य भारती के डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी, डॉ कल्पना कुशवाह, डॉ शिशिर मिश्र, डॉ प्रभा व जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी को अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर प्राध्यापक रणविजय, प्रेमप्रसाद, उमेशचन्द्र, विपुल सिंह, जगदीश प्रसाद, ज्योति वैश, आलोक मिश्र, राकेश पांडेय, देवेंद्र सिंह, शाहनवाज, मोनिका, अंशिका, एवं समस्त फार्मेसी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

*श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ छेत्र ट्रस्ट ने जारी किया राम मंदिर निर्माण प्रगति की तस्वीर*

अयोध्या।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण प्रगति की जारी की नई तस्वीरें। राम मंदिर के गर्भ गृह का कार्य अंतिम दौर में। प्रथम तल में पिलर का कार्य लगभग 50 % प्रतिशत पूरा। नवंबर तक भूतल पूरी तरह बनकर हो जायेगा तैयार। भूतल में संगमरमर का फर्स भी बनकर तैयार। दिसंबर तक प्रथम तल का भाग भी पूरा करने की तैयारी। जनवरी माह में गर्भ गृह में विराजमान होगें रामलला।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पोस्ट राम मंदिर निर्माण की प्रगति की तस्वीरें।

*एडवोकेट श्वेता राज सिंह द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नयी योजना "एक नया सवेरा" के तहत बाबू बालिका इंटर कालेज आयोजित हुआ चौथा शिविर*

अयोध्या।अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला जज शैलेन्द्र सिंह यादव के संचालन में प्रारंभ किया गया । प्रोजेक्ट "एक नया सवेरा" जिसमें बालक बालिकाओं के अधिकारों असुरक्षा की भावना आत्म रक्षा वह संवैधानिक अधिकारों के विषय में जागरूक किया जाएगा। प्रोजेक्ट श्वेता राज ने किया था प्रस्तावित, माननीय न्यायपालिका ने हरी झंडी दिया । शिविर का आयोजन आज दिनांक 26/09/23 को बाबू बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया ।

शिविर में बालिकाओं को विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं के विषय में अवगत कराया गया और उनके कानूनी अधिकारों के विषय में जानकारी दी । इस अवसर पर एडवोकेट श्वेता राज सिंह द्वारा बालिकाओं के संवैधानिक अधिकारों, असुरक्षा की भावना, आत्म रक्षा, अपने पर हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना आदि विषयों पर वार्ता करी गई । उन्होंने बालिकाओं को लॉ आफ कम्युनिकेशन और लॉ ऑफ़ रिपोर्टिंग बताया और बताया कि बालिका अपने पर हों रहे अत्याचार को छुपा कर किसी पुरुष के सम्मान की रक्षा करती है अपने सम्मान के लिए उसे बोलना चाहिए। बालिकाओं को उनके आत्म सम्मान के विषय में सजग किया। उन्होंने बताया कि आपके माता पिता और गुरुजन हैं आपके असली हीरो और आदर्श। इस अवसर पर डी॰ आइ॰ ओ॰ एस॰ अयोध्या के प्रतिनिधि, प्रिन्सिपल बाबू बालिका इंटर कालेज, सभी अध्यापिकाये और छात्राएं उपस्थित रहीं।

*अवध विवि में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस*

अयोध्या।डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी विभाग द्वारा सोमवार को संत कबीर सभागार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो0 शैलेंद्र कुमार, फार्मेसी समन्वयक डाॅ0 अनिल कुमार व डाॅ0 सिंधु सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए दिवस पर प्रकाश डाला। इस दौरान कार्यक्रम में योगेन्द्र त्रिपाठी, फार्मासिस्ट एंड जनरल सेक्रेटरी डिप्लोमा एसोसिएशन, अयोध्या के डाॅ0 पवन कुमार पांडेय एवं सीएन शुक्ला ने छात्रों को फार्मासिस्ट के कर्तव्य व दायित्वों से अवगत कराया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, पोस्टर, नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया। इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति द्विवेदी द्वारा किया गया। अतिथियों के प्रति आभार डाॅ0 अंकुर श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ0 विमल कुमार यादव, डाॅ0 अजय कुमार शुक्ला और डाॅ0 विष्णु प्रसाद यादव का विशेष योगदान रहा।

*समाजवादी शिक्षक सभा अयोध्या जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने किया पदाधिकारियों की घोषणा*

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 एस पी सिंह पटेल व सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव की संस्तुति पर समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने जिला कमेटी घोषित किया ।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष अयोध्या दान बहादुर सिंह उपाध्यक्षगण संत प्रसाद मिश्र विमल सिंह यादव अमरनाथ सिंह डॉक्टर रामचंद्र वर्मा तहसीलदार सिंह मोहम्मद अजहर अली उस्मानी डॉक्टर विनोद यादव पुनीत स्टीफेन महासचिव डॉक्टर घनश्याम यादव कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह तथा सचिवगण डॉक्टर अवनीश प्रताप सिंह डॉक्टर हनुमान प्रसाद मिश्र आनंद कुमार शुक्ला अनिल कुमार मिश्र प्रभाकर सिंह अंबुज मालवीय दाल सिंह गौड़ डॉक्टर चंद्र प्रकाश वर्मा मृत्युंजय सिंह रणधीर सिंह डॉक्टर रणजीत वर्मा श्री नारायण द्विवेदी लाल चंद्र यादव सत्य प्रकाश डॉक्टर चंद्रवीर सिंह विशाल मसी इनके साथ ही सदस्य जिला कार्य समिति मे डॉक्टर आर के यादव डॉक्टर अमित कुमार मौर्य डॉक्टर संतोष मौर्य डॉक्टर नागेंद्र सिंह दीपेंद्र लॉरेंस इसी के साथ ही विधानसभा अध्यक्षों में विधानसभा अध्यक्ष अयोध्या जयप्रकाश चौरसिया विधानसभा अध्यक्ष गोसाईगंज डॉक्टर राजेश कुमार यादव विधानसभा अध्यक्ष बीकापुर प्रदीप तिवारी विधानसभा अध्यक्ष मिल्कीपुर रामचेत यादव विधानसभा अध्यक्ष रुदौली राम कैलाश यादव आदि को नामित किया गया ।

*ग्राम प्रधान वा ग्राम सेवक ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की निकाली अमृत कलश यात्रा*

सोहावल अयोध्या। सोहावल विकासखंड के धनीपुर गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर वीर सपूतों की याद में मेरी माटी मेरा देश मिशन को लेकर एक यात्रा निकाली गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान पूरन यादव ने किया। यात्रा में शामिल लोगों द्वारा गांव में भ्रमण करके हर घर से माटी और अक्षत लेकर अमृत कलश में इकट्ठा किया गया।

ग्राम प्रधान ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को एक विकसित देश बंनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्ब करने,तथा राष्ट्र की रक्षा करने वालो का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करना है।उन्होंने सभी क्षेत्र वासियो से इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया।

इस अवसर पर ए डी ओ राजीव कुमार श्रीवास्तव, पूरन यादव,धन्नीपुर ग्राम प्रधान जीत बहादुर, दया शंकर भारती आदि सम्मानित गण पावन मिट्टी को संग्रहित कर वीर सपूतों को याद किया। स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

*न्यायिक अधिकारी ने किया अयोध्या जिले का नाम रोशन*

अयोध्या।जिले के मसौधा ब्लॉक के मैनुद्दीनपुर निवासी न्यायिक अधिकारी राकेश कुमार यादव ने नाम रोशन किया है। लखनऊ के न्यायिक प्रशिक्षण अनुसंधान केंद्र में आयोजित खेल प्रतियोगिता में इलाहाबाद हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार बजट के पद पर तैनात यादव ने गोला फेंक (ओपन पुरुष) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के न्यायिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता का उदघाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने किया था।

प्रतियोगिता इस सफलता पर विधायक रामचंद्र यादव, विधायक अवधेश प्रसाद, विधायक अभय सिंह, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार भीम यादव, उग्रसेन मिश्र, पत्रकार राममूर्ति यादव, डा. जनार्दन यादव, डा. उमेश चौधरी, डा. जयंती चौधरी, अवध विवि कर्मचारी परिषद के पूर्व मंत्री विपिन यादव, महंत कल्याणदास, महंत डा. भरतदास, महंत राजकुमार दास, टीटीई जितेंद्र कुमार व अन्य से बधाई दी है।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट के पास निमार्णाधीन मल्टी लेवल पार्किंग का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा। 85 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका। इसके बनने से लगभग 282 कार की पार्किंग की व्यवस्था के अलावा पार्किंग के बाहर तथा अंदर मोटर साइकिलों के पार्किंग के होंगी व्यापक व्यवस्था।उन्होंने पार्किंग स्थल पर रेलिंग, टाय्लेट, सीढ़ियों के पास रेलिंग तथा पानी को बाहर निकलने के लिए आवश्यक निकास बनाने का दिया निर्देश।

मल्टीलेबल पार्किंग पर बैठने के लिए कुर्सी तथा डिजाइन के अनुसार टाइल्स, साफ सफाई आदि की बेहतर व्यवस्था करने को कहा। पार्किंग स्थल बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान पर है इसमें सरकारी विभागों के साथ साथ अधिवक्तागणों, विशिष्ट व्यक्तियों के पार्किंग की व्यवस्था होगी जो आम लोगों के लिए भी होंगी सुविधादायक। बेहतर ढंग से बनाने हेतु सम्बंधित अभियन्ता एवं कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया।

*अयोध्या जिला के हाईटेक होंगे ग्रामीण डाकघरों के शाखा पोस्टमास्टर*

अयोध्या।जल्द ही हाईटैक होंगे ग्रामीण क्षेत्र के शाखा पोस्टमास्टर, डाक विभाग का उद्देश्य समावेशी विकास के तहत शहरों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण अंचल स्थित लोगों को भी सभी योजनाओं के तहत लाना है। 'दर्पण' 2.0 प्रोजेक्ट के तहत गाँव में स्थित शाखा डाकघरों को भी हाईटेक करके वहाँ पर 5ॠ स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं । इसके तहत शाखा डाकघरों को आॅनलाइन और डिजिटल बनाने के लिए सोलर चार्जिंग उपकरणों से जोडने के साथ-साथ मोबाइल थर्मल प्रिन्टर, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, डिजिटल कैमरा एवं सिगनेचर व दस्तावेज स्कैनिंग के लिये यन्त्र भी मुहैया कराए गए हैं ताकि ग्रामीण लोगों को इन सुविधाओं के लिये शहरों की तरफ न भागना पडे और घर बैठे ही वे अपना भुगतान प्राप्त कर सकें। उक्त बातें मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने कहा।

साथ ही यह भी कहा कि डाक विभाग का यह कदम भारत सरकार के "डिजिटल इण्डिया" मिशन को भी पूरा करता है। श्री यादव ने बताया की अब पंजीकृत डाक बुकिंग की सुविधा भी शाखा डाकघरों में उपलब्ध होगी, जो कि पहले मात्र उपडाकघरों या प्रधान डाकघर में ही थी। अभी तक शाखा डाकघर के शाखा पोस्टमास्टरों को हैंडहेल्ड डिवाइस उपलब्ध कराया गया जिस पर 3ॠ नेटवर्क ही उपलब्ध कराया गया था । नया मोबाइल फोन मिलने से डाकघरों की मूल समस्या नेटवर्क पर विराम लगेगा और उन्हें 5ॠ नेटवर्क की सुविधा के साथ साथ वाई फाई से लैस किया जायेगा । जिससे शाखा डाकघरों के जमा निकासी, डाक जीवन बीमा जमा के साथ रजिस्ट्री बुकिंग में तेजी से कार्य होगा साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खातों में भी जमा निकासी की सुविधा का लाभ मिलेगा ।

प्रथम चरण में अंबेडकरनगर के सूरापुर के 5 शाखा डाकघरों को स्मार्ट मोबाइल सेट वितरित कर सफलता पूर्वक ट्रायल किया गया । इसके साथ अयोध्या जनपद के मीरमऊ भेलसर एवं मिल्कीपुर एक एक शाखा डाकघरों को स्मार्ट मोबाइल सेट वितरित किया गया इस दौरान परिवाद निरीक्षक राजेश्वर दूबे, आई पी पी बी वरिष्ठ प्रबंधक चेतन जायसवाल, पंकज पाल सहित शाखा पोस्टमास्टर उपस्थित रहे ।

*अवध विवि में कला आचार्य कला प्रदर्शनी-2023 का शुभाारंभ 26 से*

अयोध्या।डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के ललित कला (फाईन आर्ट्स) विभाग तथा राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में 26 से 28 सितम्बर, 2023 में मध्य तीन दिवसीय ह्णह्णकला आचार्य कला प्रदर्शनी-2023ह्णह्ण का आयोजन फाईन आर्ट्स विभाग की कला विथिका (आर्ट् गैलरी) में किया जायेगा। यह आयोजन शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों को कला शिक्षक के सम्मान हेतु उनके द्वारा निर्मित कला कृर्तियों की प्रदर्शन हेतु राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजन सम्बंधी वित्त पोषण किया गया है।

जिसमें विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं अवध क्षेत्र के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के शिक्षको की चित्रकला, मूर्तिकला एवं व्यवहारिक कला की कृर्तियों की प्रदर्शनी की जायेगी। प्रदर्शनी में प्रतिभागिता पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा। 26 सितम्बर, 2023 से प्रारम्भ होने वाली प्रदर्शनी में लगभग 50 कला शिक्षको की कलाकृतियां विभाग को प्राप्त हो चुकी है।कला आचार्य कला प्रदर्शनी की संयोजिका डॉ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मुख्य अतिथि के रूप में आशीर्वचन हेतु अपनी सहमति प्रदान की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल करेंगीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में संकायाध्यक्ष, कला एवं मानविकी संकाय, प्रो0 आशुतोष सिन्हा एवं प्राचार्य, रामनगर पी0जी0 कालेज बाराबंकी, प्रो0 शैलेन्द्र मिश्र के साथ राज्य कला संस्कृति विभाग कि निदेशिका, डॉ0 श्रृद्धा शुक्ला होंगी।

डॉ0 द्विवेदी ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों के साथ प्रभु श्रीराम कथा आधारित 153 फिट की विश्व रिकार्ड धारी पेन्टिग का प्रदर्शन अन्तररााष्ट्रीय कलाकार, डॉ0 लीना मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।कला प्रदर्शनी की आयोजन सचिव, श्रीमती रीमा सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागी कला शिक्षकों को राज्य ललित कला अकादमी द्वारा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा। प्रदर्शनी हेतु अब तक प्राप्त कलाकृतियां अवध क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न शैलीयों को वर्णित करेगी। ललित कला के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कला प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र के साथ दिनाँक 26 से 28 सितम्बर, 2023 तक प्रात: 11:00 से सायं 5 बजे तक क्षेत्र के समस्त कला प्रेमी एवं शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं के आवलोकनार्थ विभाग खुला रहेगा। प्रात: 10 बजे तक अपनी कला कृतियों को ललित कला विभाग में भेज सकते है।