AIADMK के NDA का साथ छोड़ने पर बिहार के डिप्टी सीएम ने कसा तंज, कहा-इसबार भाजपा का सफाया तय
डेस्क : लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के द्वारा जहां इंडिया गठबंधन के बिखरने की बात कही जा रही है। इसी बीच उसे ही बड़ा झटका लगा है। AIADMK ने NDA का साथ छोड़ दिया है। AIADMK ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेताओं के द्वारा उनके नेताओं का अपमान किया जा रहा था। जिसके काऱण उन्होंने एनडीए गठबंधन से बाहर होने का निर्णय लिया है। इधर इस मामले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि इस बार भाजपा का जाना तय है।
आज सोमवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना के दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए AIADMK के एनडीए गठबंधन से बाहर होने पर कहा कि डेवलपमेंट अगर हुआ है तो यह उनलोगों का मसला था। इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह पाएंगे, हालांकि तमिलनाडु में देखा जाए तो डीएमके बहुत मजबूत है और कांग्रेस और डीएमके का जो गठबंधन है वह बहुत ही मजबूत है।
उन्होंने कहा कि एनडीए से किसी पार्टी का अलग होना कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी एनडीए एयरलाइंस से जदयू बाहर हुई जिससे बिहार में बीजेपी का बड़ा झटका लगा। वहीं शिवसेना और अकाली दल ने भी एनडीए का साथ छोड़ दिया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए गठबंधन का अभी कुछ दिन पहले ही बैठक हुआ था लेकिन उस बैठक का कोई परिमाण निकलता हुआ नहीं दिख रहा है। इन लोगों का कोई एजेंडा नहीं था। केवल प्रधानमंत्री आए प्रवचन दिए और श्रोता लोग सुन लिए। एनडीए का अब कोई मतलब नहीं रह गया है। वहां एक तानाशाह बैठे और दो व्यक्ति जो है देश चला रहे हैं। इस पर काम चल रहा है।
वहीं इंडिया गठबंधन की सराहना करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि, हम लोग तो एकजुट हुए हैं और बिहार में हम लोगों ने सबसे पहले नीतीश कुमार हमलोगों के साथ गठबंधन बनाए। फिर हम लोगों ने तय किया की देशभर में यह काम करना है और हम सफल भी हुए हैं। मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर स्पष्ट किया है लेकिन आप जानते हैं कि बीजेपी के कुछ लोग सीएम की छवि को धूमिल करना चाहते हैं। इसलिए बीजेपी में शामिल होने की बात को कर रहे हैं, लेकिन हम लोग इकट्ठा हैं और इस बार भाजपा को देश की सत्ता से बाहर कर के रहेंगे।
Sep 26 2023, 09:21