*वायरल फीवर के चलते अस्पताल में बढ़े मरीज*
लखीमपुर खीरी। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजय राय के दिशा निर्देशन पर वायरल फीवर के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर के हर पी एच सी हर सीएससी में आज तीसरे दिन के दौर में पूरे जिले में मोहम्मदी, फरधान, गोला गोकर्णनाथ आदि जगहों पर कांग्रेस जनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर के वहां मौजूद मरीजों का हाल-चाल जानने के बाद मौजूद केंद्र अधीक्षक एवं डॉक्टर जनों से भी संवाद स्थापित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी छोटी काशी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर के सैकड़ो मरीजों से संपर्क किया हाल-चाल जाना मरीजों के बताने के अनुसार प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में कोई न कोई मरीज इस बुखार से पीड़ित है मौजूद डॉक्टर एस डी गोस्वामी,डॉक्टर शिवानी वर्मा ने मरीजों के बारे में बताया कि प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या काफी है।
हम सब प्रयासरत हैं आने वाले समय में जल्द ही इस बुखार पर काबू पा लिया जाएगा भ्रमण के दौरान प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग रामकुमार वर्मा, जिला महासचिव सदस्य पीसीसी प्रेम कुमार वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कुंभी मतीन शाह, पीसीसी सदस्य किरण पटेल, पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष हरबंस मौर्य, पंकज पटेल, रामप्रसाद राज आदि जन उपस्थित रहे।
Sep 25 2023, 20:25