India

Sep 25 2023, 19:44

ट्रक की सवारी के बाद ट्रेन में सफर करते दिखे राहुल गांधी, स्लीपर कोच में बिलासपुर से रायपुर पहुंचे, आम लोगों से की बातचीत

#congleaderrahulgandhiboardstrainfor_raipur

छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे। इस दौरान राहुल गांदी ने ट्रेन में सफर किया। उन्होंने बिलासपुर से रायपुर तक 117 किलोमीटर तक का सफर स्लीपर कोच में किया। इस दौरान पैसेंजर्स से उनकी समस्याओं पर बात भी की।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया गया कि राहुल गांधी बिलासपुर से रायपुर जा रहे हैं। उन्हें 'जननायक' लिखकर संबोधित किया गया है। वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी ट्रेन की स्लीपर क्लास बोगी में यात्रियों के बीच नजर आ रहे हैं, वह लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं और कुछ लोग मोबाइल फोन से उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

राहुल गांधी सोमवार को बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के परसदा गांव में राज्य सरकार के आवास न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया, उसके बाद वह बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और रायपुर जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी। राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पार्टी के प्रदेश प्रमुख दीपक बैज और अन्य नेता भी ट्रेन से सफर करते हुए नजर आए।

हमने अपना ये वादा निभाया-राहुल गांधी

इससे पहले बिलासपुर में आवास सम्मेलन के मंच से जनता से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, आज मैं यहां आया और इस बटन को दबाया। इस बटन को दबाते ही गरीबों और जरूरतमंद लोगों के खाते में 1200 करोड़ रुपए पहुंच गए।उन्होंने आगे कहा कि, हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार आज गरीबों के आवास बनवाने के लिए पैसे दे रही है। आज 1200 करोड़ रुपए आपके खातों में आए हैं और आने वाले समय में भी इसी तरह आपके खाते में पैसे आएंगे। चुनाव के समय हमने किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल माफ और 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था। हमने अपना ये वादा निभाया है।

देश में दो रिमोट कंट्रोल की राजनीति-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरी तरफ भी रिमोट कंट्रोल है। बीजेपी रिमोट कंट्रोल को चोरी-छिपे दबाती है। हमने कैमरा के सामने में रिमोट कंट्रोल दबाया। पीएम नरेंद्र मोदी चोरी चुपके कंट्रोल दबाते हैं, जैसे रिमोट दबता है एक तरफ अदानी को मुंबई का एयरपोर्ट मिल जाता है। जब दोबारा दबाते हैं अदाणी को रेलवे का कांट्रैक्ट मिल जाता है। फिर दबाते हैं इंफ्रास्ट्रक्चर मिल जाता है, तो देश में दो रिमोट कंट्रोल चल रहा है। यह एक मेरा जो सबके सामने चलता है, हम इसे दबाते हैं तो किसानों के खाते में पैसा चला जाता है। 2500 क्विंटल धान में मिलता है। अंग्रेजी स्कूल खुलते हैं, लेकिन बीजेपी दबाती है तब पब्लिक सेक्टर प्राइवेट हो जाता है। आपका जल, जंगल, जमीन उनके छुपे बटन से अडानी के हवाले हो जाता है।

India

Sep 25 2023, 19:42

भोपाल के बाद जयपुर से भी कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, बोले-वो जीरो नंबर पाने की हकदार

#pmnarendramodijaipurrally

राजस्थान में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जयपुर में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा।पीएम मोदी ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में कांग्रेस ने यहां जिस तरह की सरकार चलाई है वह ‘जीरो नंबर’ पाने की हकदार है।

राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा-पीएम मोदी

इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर पहुंचे और उन्होंने पार्टी की परिवर्तन संकल्प महासभा में भाग लिया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए बिगुल फूंक दिया है। जिस तरीके से कांग्रेस ने पांच साल सरकार चलाई है वह जीरो नंबर पाने की हकदार है। पीएम मोदी ने कहा, युवाओं के पांच साल को गहलोत सरकार ने बर्बाद कर दिया है। राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा। साफ संकेत है कि राजस्थान का मौसम बदल चुका है।

मेरी गारंटी में दम होता है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं राजस्थान अनगिनत बार आया हूं। लेकिन इतनी बड़ी तादाद में माताएं बहनें आकर आशीर्वाद दे रही है, इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि 'मोदी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी' है। इसलिए क्योंकि मैं जो कहता हूं करके दिखाता हूं। मेरी गारंटी में दम होता है। हवा में नहीं कहता हूं। बीते 9 वर्ष का मैरा ट्रैक रिकॉर्ड यही है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'मेरे परिवारजनों हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन की गारंटी दी थी। आप देख रहे हैं कि 'मोदी' ने यह गारंटी पूरी कर दी। 70 हजार करोड़ रुपए इस योजना के तहत मिल चुके हैं। कल्पना कीजिए कांग्रेस जब सरकार में थी, तब वह 500 करोड़ रुपए देकर झूठ बोलती थी कि वह वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करेगी। पीएम ने कहा कि जब खुद पर भरोसा होता है तो गारंटी पूरा करना सरकार की पहचान बन जाती है।

लाल डायरी में काली करतूत-पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि जहां लाल डायरी में काली करतूते हों, कट और कमिशन हो वहां कौन पैसा लगाएगा, जहां सरे आम गला काटने की घटना हो सरकार मजबूर हो वहां कौन पैसा लगाएगा कांग्रेस की वोट बैंक की तुष्टीकरण है। राजस्थान में जितने बार पेपर लीक होते हैं तो हर बार पूरे राज्य को शर्मिंदगी से भर देते हैं। यहां की कांग्रेस सरकार पेपर लीक माफिया को संरक्षण देती है मैं आज राजस्थान के युवाओं को भरोसा देता हूं राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद इस पेपर लीग माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महिला आरक्षण पर क्या कहा?

पीएम मोदी ने महिला आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि माताओं बहनों की उम्मीद को आपके वोट की ताकत ने उन्हें 33 प्रतिशत आरक्षण दिलवाया। उन्होंने दावा किया, कांग्रेस की कभी नीयत नहीं थी को वो महिलाओं को सशक्त करें. कांग्रेस ये काम तीस पहले कर सकती थी। सच्चाई ये है कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिले. बिल के समर्थन में मन से नहीं बल्कि आप सभी महिलाओं के दवाब के कारण आए हैं।उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस और इसके घमंडिया गठबंधन के साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी है। नारी को सशक्त करने के इतने बड़े फैसले को भी भटकाने में लगे हैं। जिन्होंने यूपीए सरकार के दौरान इस बिल को रोका तो वो अभी भी कांग्रेस पर दवाब बना रहे हैं। 

सनातन को खत्म करना चाहती है कांग्रेस

पीएम मोदी ने भाषण में सनातन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस हमारी पहचान मिटाने की तैयारी कर रही है। ये सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं, इसलिए राजस्थान इस चुनाव में ही नहीं, हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को आइना दिखाएगा। कुछ वोटों के लिए तुष्टीकरण की पराकाष्ठा को राजस्थान का समाज अच्छे से समझ रहा है और मैं जानता हूं राजस्थान चुनावों में ही नहीं बल्कि आने वाले हर चुनावों में घमंडिया गठबंधन को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। वो जड़ों से उखड़ जाएंगे। राजस्थान के हर क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है।

India

Sep 25 2023, 16:05

मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, आईपीएस अधिकारी से जांच कराने के आदेश,कहा-धर्म के नाम पर बच्चे के साथ ऐसा होना बहुत गलत

#studentslappingcasescasksupgovttoappointsenioripsofficerto_investigate

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के गांव खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में छात्र की पिटाई कराने का मामला अभी सुर्खियों में बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरनगर में शिक्षिका के निर्देश पर सहपाठियों द्वारा एक छात्र को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के मामले में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने घटना की जांच सीनियर आईपीएस अधिकारी की निगरानी में कराने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि धर्म के नाम पर एक बच्चे के साथ ऐसा होना बहुत गलत है।

बता दें कि 24 अगस्त को खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल में शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने एक बच्चे को दूसरे बच्चों से थप्पड़ मरवाया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई थी। इस मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट मे चली। जस्टिस अभय एस ओक और पंकज मिथल की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। बच्चे को थप्पड़ से मरवाने के मामलो को कोर्ट ने गंभीरता से लेते हए कहा कि धर्म के आधार पर किसी बच्चे के साथ ऐसा करना गलत है। 

कोर्ट ने दिए ये निर्देश

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि मामले की जांच की निगरानीके लिए 1 सप्ताह के भीतर किसी आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति की जाए। साथ ही इस मामले में किन धाराओं को लगाया जाएगा, यह देखना भी उस आईपीएस अधिकारी का काम होगा। साथ ही जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को दी जाए और गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पीड़ित बच्चे की शिक्षा की व्यवस्था दूसरे स्कूल में की जाए तथा थप्पड़ मारने वाले सभी बच्चों की काउंसलिंग कराई जाए।

कोर्ट ने यूपी सरकार को बताया विफल

पीठ ने कहा कि प्रथम दृष्टया शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का पालन करने में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विफलता का मामला है, जो जाति, पंथ या लिंग के आधार पर किसी भी भेदभाव के बिना 14 साल तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने से संबंधित है। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस तरह की घटना से राज्य की अंतरात्मा को झकझोक देना चाहिए। अगर किसी छात्र को केवल इस आधार पर दंडित करने की मांग की जाती है कि वह किसी विशेष समुदाय से है तो कोई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दी जा सकती। 

चार सप्ताह के अंदर पेश करें रिपोर्ट

पीठ ने इस घटना को 'गंभीर' बताते हुए राज्य सरकार से राज्यभर के स्कूलों में आरटीई कानून लागू करने पर चार सप्ताह में स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा। आने वाली 25 सितंबर तक यूपी सरकार को इसका जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है ।अदालत महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें मामले में तेजी से जांच की मांग की गई थी। 

क्या है पूरा मामला

खुब्बापुर गांव के स्कूल में शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने पांच का पहाड़ा नहीं सुनाने पर 24 अगस्त को अल्पसंख्यक समुदाय के यूकेजी के छात्र की सहपाठियों से पिटाई करा दी थी। इसी दौरान जातीय टिप्पणी का भी आरोप है। प्रकरण के दौरान पीड़ित छात्र के चचेरे भाई ने वीडियो बना लिया था। वीडियो के वायरल होते ही देशभर से प्रतिक्रियाएं आने लगीं और शिक्षिका की गिरफ्तार की मांग उठने लगी। आरोपी शिक्षिका पर केस दर्ज हो चुका है। वहीं, इस संबंध में राज्य शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस भी भेजा था।

India

Sep 25 2023, 15:10

एशियन गेम्स में भारत को मिली एक और बड़ी कामयाबी, देश की बेटियों ने क्रिकेट में जीता गोल्ड

#asiangames2023indiawomencricketteamwongold

एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट इवेंट में भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 19 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही एशियन गेम्स में भारत ने दो गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। ये दोनों गोल्ड मेडल सोमवार के ही दिन आए। इससे पहले भारत ने शूटिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। 

भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच खेले गए एशियन गेम्स फाइनल मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 116 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी। भारत की ओर से स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार पारी खेली। मंधाना ने इस मैच में 45 गेंदों पर 46 रन बनाए। वहीं रोड्रिगेज ने अंतिम के कुछ ओवर में तेजी से बल्लेबाजी की और 42 रनों की अहम पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 97 के स्कोर पर रोकते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। भारत की तरफ से गेंदबाजी में 18 साल की तितास साधु ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। 

गोल्ड मेडल मैच में 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान चमारी अटापट्टू के साथ अनुष्का संजीवनी मैदान पर उतरी। कप्तान अटापट्टू ने पारी के पहले ओवर में 12 रन बनाने के साथ टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की। इसके बाद भारत की तरफ से पारी का तीसरा ओवर फेंकने आईं 18 साल की तेज गेंदबाज तितास साधु ने पहली ही गेंद पर अनुष्का संजीवनी का विकेट झटकने के साथ श्रीलंका की टीम को 13 के स्कोर पर पहला झटका दिया।तितास साधु ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर विश्मी गुणारत्ने को शून्य के स्कोर पर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। जल्दी-जल्दी 2 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम पर दबाव बढ़ गया था। तितास ने अपने दूसरे ओवर में श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को 12 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने के साथ श्रीलंकाई टीम को इस मैच का सबसे बड़ा झटका दिया। पहले 6 ओवरों में श्रीलंका की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 28 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी।

भारतीय बेटियों ने चीन की सरजमीं पर रचा इतिहास

एशियाई खेलों के इतिहास में ये तीसरा मौका था, जब क्रिकेट को शामिल किया गया था। इससे पहले दो मौकों पर जब क्रिकेट इन खेलों का हिस्सा बना तो भारत ने उसमें हिस्सा नहीं लिया था। मतलब ये पहली बार है जब भारत एशियाई खेलों में क्रिकेट खेल रहा है। और पहली ही बार में भारतीय बेटियों ने चीन की सरजमीं पर क्रिकेट में इतिहास रचा है।

वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

इससे पहले पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत ने स्वर्ण पदक जीता। रुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश की तिकड़ी टॉप पर रही। इसके तुरंत बाद रोइंग में भारत को 2 ब्रॉन्ज मेडल मिल गए। शूटिंग में भारत ने 2 और ब्रॉन्ज हासिल किए। हांगझोउ गेम्स में दूसरे दिन भारत को पहला गोल्ड मेडल मिला। शूटिंग इवेंट में ये सोने का तमगा हासिल हुआ। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश पंवार की तिकड़ी ने 1893.7 अंक अर्जित किए और टॉप पर रही।

India

Sep 25 2023, 14:40

भोपाल से विपक्ष पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, बोले- कांग्रेस जंग लगा लोहा, जो बारिश में रखे-रखे खत्म हो जाता है, अर्बन नक्सलियों से भी जोड़ा नाता

#pmnarendramodiinbhopalattackson_opposition

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। आज पीएम मोदी ने भोपाल में जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित किया। भोपाल के जंबूरी मैदान से पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाने साधते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ एक परिवार के लिए काम करती है। नकारात्मकता फैलाती है और हर प्रोजेक्ट का विरोध करती है। 

कांग्रेस को बताया जंग लगा लोहा

कांग्रेस वो जंग लगा लोहा है जो बारिश रखे-रखे खत्म हो जाता है। पीएम ने कहा कि आपको याद होगा कांग्रेस ने डिजिटल इंडिया का भी विरोध किया था। आज भारत की यूपीआई से पूरी दुनिया मंत्रमुग्ध है। भारत में रिकॉर्ड लेनदेन हो रहे हैं लेकिन कांग्रेस को ये भी पसंद नहीं है। भाजपा आज आधुनिकतम सड़कें, चौड़ी हाईवे, एक्सप्रेसवे बना रहा है लेकिन कांग्रेस इसकी आलोचना करती है।भाजपा आज वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेने ला रही है। स्टेशनों का कायाकल्प कर रही है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की प्रशंसा हर कोई कर रहा है। ये भी कांग्रेस को नहीं पच रहा है। भाजपा सरकार ने नया संसद बनाया, आने वाली सदियों तक देश की सेवा करे। भारत का अपना संसद भवन बना, पूरा देश इसकी प्रशंसा कर रहा है। लेकिन कांग्रेस ने पहले दिन से विरोध करना शुरू कर दिया। भारत कोई भी उपलब्धि हासिल करे कांग्रेस को पसंद नहीं आता। कांग्रेस न खुद बदलना चाहती है, न देश को बदलने देना चाहती है।

पीएम ने कांग्रेस को हजारों करोड़ का घोटाला करने वाली पार्टी बताया

पीएम ने कहा कि ये समय भारत को, मध्य प्रदेश को विकसित मध्य प्रदेश बनाने का है। विकसित भारत बनाने का है। इतने महत्वपूर्ण समय में कांग्रेस जैसी परिवारवादी पार्टी, हजारों करोड़ के घोटाले का इतिहास रचने वाली पार्टी, वोट बैंक का तु्ष्टिकरण करने वाली पार्टी को जरा भी मौका मिल गया तो मध्य प्रदेश को बहुत बड़ा नुकसान होगा।

कांग्रेस के लिए गरीबों का जीवन एक एडवंचर टूरिज्म-पीएम मोदी

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आज भी उसी मानसिकता पर चल रही है। चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए इनके नेताओं के लिए गरीबों का जीवन मायने नहीं रखता। कांग्रेस नेताओं के लिए गरीबों का जीवन एक एडवंचर टूरिज्म है। उनके लिए गरीब की बस्ती पिकनिक मनाने का, वीडियो शूटिंग कराने का लोकेशन बन गई है। कांग्रेस के लिए गरीब किसान का खेत फोटो सेशन का मैदान बन गया है। इन्होंने पूर्व में भी ऐसा ही किया। आज भी यही कर रहे हैं।

कांग्रेस में अर्बन नक्सलियों की चल रही है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है। कांग्रेस के जमीन से जुड़े नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठ गए हैं। कांग्रेस पहले बर्बाद हुई, बैंक करप्ट हुई और अपना ठेका दूसरों को दे दिया है। कांग्रेस को अब कांग्रेस के नेता नहीं चला रहे। कांग्रेस अब कंपनी बन गई है। कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास है। कांग्रेस अब अर्बन नक्सलियों से चल रही है। इसलिए कांग्रेस जमीन पर भी खोखली हो रही है। 

मध्य प्रदेश के लोगों ने देखा कांग्रेस का कुशासन

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों ने पार्टी का कुशासन देखा है। कांग्रेस की मध्यप्रदेश में पहचान थी कुशासन। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके राज में मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी। बीजेपी ने मध्य प्रदेश को सुशासन दिया है। चारों तरफ से मध्यप्रदेश विकास कर रहा है। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भी निशाने पर लिया और कहा कि वहां कांग्रेस ने बर्बादी ला दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी सांसदों का उत्साह बहुत कुछ कह रहा है, जो दिखाता है कि नई ऊर्जा से भरी बीजेपी है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ने बीजेपी को हमेशा आशीर्वाद दिया है। देश नई विकास यात्रा पर निकल गया है।

India

Sep 25 2023, 13:31

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने की पीएम मोदी की तारीफ, विदेश नीति और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में दिए 10 में से 8 नंबर

#odishacmnaveenpatnaikpraisespmnarendra_modi

कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल केन्द्र की मोदी सरकार पर उनकी नीतियों को लेकर हमलावर है। विपक्षी नेता अलग-अलग मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं। सरकार की नीतियों और कार्यशैली की आलोचना कर रहे हैं।ऐसे समय में विपक्ष के ही बड़े नेता ने मोदी सरकार की तारीफ की है।इसके साथ-साथ उन्होंने मोदी सरकार को 10 में से 8 रेटिंग भी दी है।

बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार कम हुआ-पटनायक

ओडिशा के सीएम रविवार को एक मीडिया समूह की ओर से आयोजित साहित्य महोत्सव में शामिल हुए थे। पटनायक ने मोदी सरकार को 10 मे से 8 रेटिंग देते हुए विदेश नीति और भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में किए जा रहे कामों की सराहना की। सीएम ने कहा, मैं मोदी सरकार को 10 में से 8 रेटिंग देता हूं। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार भी कम हुआ है।

महिला आरक्षण विधेयक पर क्या बोले?

महिला आरक्षण बिल से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। मेरी पार्टी ने हमेशा महिला सशक्तीकरण का समर्थन किया है। मेरे पिता (पूर्व सीएम बीजू पटनायक) ने स्थानीय चुनावों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटों को आरक्षित किया था, और मैंने इसे बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया। पटनायक की पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में 33 फीसदी महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया था।

केंद्र के साथ हमारा सौहार्दपूर्ण संबंध-पटनायक

इसके साथ-साथ उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए कहा है कि मैं शुरू से ही इसका स्वागत किया है हम इसके लिए बिल्कुल तैयार हैं। केंद्र के साथ उनकी सरकार के संबंधों के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, केंद्र के साथ हमारा सौहार्दपूर्ण संबंध है। स्वाभाविक रूप से, हम अपने राज्य का विकास चाहते हैं और विकास में केंद्र सरकार की भागीदारी होना महत्वपूर्ण है।

India

Sep 25 2023, 12:15

उमा भारती बढ़ी रहीं बीजेपी का टेंशन, अब पीएम मोदी के एमपी दौरे से पहले फिर उठाया ओबीसी आरक्षण का मुद्दा

#umabhartipostonxforscstobcreservationunderwomenreservation_bill

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती पिछले कई दिनों से अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं।महिला आरक्षण बिल में पिछड़े वर्ग के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण को लेकर वह मुखर होती जा रही है। उमा भारती ने मंगलवार को महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में मांग की है कि विधायी निकायों में महिलाओं के लिए सुनिश्चित 33 प्रतिशत आरक्षण में से 50 प्रतिशत एसटी, एससी और ओबीसी समुदाय के लिए अलग रखा जाना चाहिए।इस बीच एक बार फिर उमा भारती ने आज प्रधानमंत्री के मध्य प्रदेश दौरे से पहले महिला आरक्षण का मुद्दा उछाल दिया है। 

महिल आरक्षण विधेयक पास होने के बाद पीएम का यह पहला राजनीतिक दौरा है। इस बीच उमा भारत ने पीएम मोदी से बड़ी आस लगाई है। उन्होंने पीएम को गरीबों और पिछड़ों का मसीहा बताने के साथ ही ओबीसी के लिए अपनी मांगें रख दी हैं। सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने एक पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को टैग भी किया और लिखा, “प्रधानमंत्री जी का भोपाल की धरती पर स्वागत। यकीन है कि महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण पर सकारात्मक संकेत देंगे।

महिला आरक्षण में ओबीसी, एससी, एसटी आरक्षण की मांग

पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- आज दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर ही प्रधानमंत्री जी का भोपाल आगमन हो रहा है। दीनदयाल जी ने अंत्योदय का विचार दिया था। उन्होंने लिखा- विश्वव्यापी समाजवाद,साम्यवाद, पूंजीवाद के अपूर्ण सिद्धांत थे,दीनदयाल जी ने समग्र विश्व को एक करने वाला सिद्धांत दिया था अंत्योदय। बीजेपी नेता ने कहा कि इसी कारण से मैं दीनदयाल जी की विचारधारा का अनुसरण करते हुए ही महिला आरक्षण में ओबीसी, एससी, एसटी आरक्षण की बात करती हूं।

पिछड़े वर्गों को स्थान देने के लिए एक और संशोधन की जरूरत

इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, राज्यसभा में भी महिला आरक्षण बिल पूर्ण बहुमत से पारित हो गया। अब पिछड़े वर्गों को स्थान देने के लिए एक और संशोधन का मार्ग निकालना है, इसलिए भोपाल शहर के एवं उसके आसपास के पिछड़े वर्ग के प्रमुख नेताओं के साथ विचार विमर्श हुआ।

पीएम को दिए पत्र में क्या लिखा था भारती ने?

इससे पहले उमा भारती ने मंगलवार को महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। अपने पत्र में भारती ने लिखा, संसद में महिला आरक्षण विधेयक का आना देश की महिलाओं के लिए खुशी की बात है। जब 1996 में तत्कालीन प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने सदन में यह विशेष आरक्षण प्रस्तुत किया था, तब मैं संसद सदस्य थी। मैं तुरंत खड़ी हुई और इस विधेयक पर एक संशोधन पेश किया और आधे से अधिक सदन ने मेरा समर्थन किया। देवेगौड़ा ने संशोधन को सहर्ष स्वीकार कर लिया। उन्होंने विधेयक को स्थायी समिति को सौंपने की घोषणा की। उन्होंने अपने पत्र में आगे कहा, मैं आपके (पीएम मोदी) सामने भी एक संशोधन का प्रस्ताव रख रही हूं। मुझे विश्वास है कि आप इस विधेयक को प्रस्तावित संशोधनों के साथ पारित करा लेंगे। विधायी निकायों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण एक विशेष प्रावधान है। हालाँकि, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इन 33 प्रतिशत आरक्षित सीटों में से 50 प्रतिशत एसटी, एससी और ओबीसी महिलाओं के लिए अलग रखी जाएं।उन्होंने अपने पत्र में कहा कि पंचायती राज और स्थानीय निकायों में पिछड़ी जाति की महिलाओं के लिए विशेष आरक्षण का प्रावधान है, उन्होंने कहा कि मंडल आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त मुस्लिम समुदाय की पिछड़ी महिलाओं को भी विधायी निकायों में आरक्षण के लिए विचार किया जाना चाहिए। यदि इस विशेष प्रावधान के बिना यह विधेयक पारित हो गया तो पिछड़े वर्ग की महिलाएं इस विशेष अवसर से वंचित हो जायेंगी।

India

Sep 25 2023, 12:12

राहुल गांधी को असदुद्दीन ओवैसी की खुली चुनौती, बोले-हिम्मत हो तो मैदान में उतरो और मेरे सामने लड़ो चुनाव

#owaisi_challenges_rahul_gandhi_to_contest_elections_from_hyderabad

लोकसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन देश में सियासी गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप के दौर बढ़ता जा रहा है। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड से नहीं, बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।

ओवैसी अपने संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विवादित ढांचा को सबसे पुरानी पार्टी के शासन में ध्वस्त कर दिया गया था। उन्होंने कहा, मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को चैलेंज करता हूं कि वह वायनाड से नहीं, बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ें। आप बड़े-बड़े बयान देते रहो, मैदान में आओ और मेरे खिलाफ लड़ो। कांग्रेस के लोग बहुत कुछ कहेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं।

सांसद दानिश अली के साथ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की अभद्रता पर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक को निशाने पर लिया। इन मामलों का जिक्र करते हुए एआईएमआईएम चीफ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला।ओवैसी ने रमेश बिधूड़ी की अभद्रता पर कहा, लोग कह रहे हैं कि उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए, उनकी जुबान फिसल गई, लेकिन हम सबने देखा कि एक बीजेपी सांसद ने एक मुस्लिम सांसद को संसद के भीतर गाली दी। क्या यही आपके रहनुमा हैं जिन्हें आपने वोट दिया? असदुद्दीन ओवैसी ने कहा आपका सबका साथ, सबका विकास कहां है? इस देश के प्रधानमंत्री अब कुछ नहीं बोलेंगे। पीड़ित सांसद दानिश अली लगातार उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वहीं, महिला आरक्षण बिल को लेकर विरोध में खड़ी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) के प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं। मैंने खड़े होकर कहा कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए। वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि मैं देश को बताना चाहता हूं कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक साथ हैं, मैं अकेले और आप सभी के साथ पीएम मोदी से लड़ रहा हूं।

India

Sep 25 2023, 10:44

एशियन गेम्स 2023: शूटिंग में सोने पर निशाना, भारत ने ऐसे तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

#firstgoldmedalforindiainasiangames2023

एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिल चुका है।एशियन गेम्स के पहले दिन भारत ने 5 मेडल जीते थे लेकिन इसमें एक भी गोल्ड नहीं था। अब दूसरे दिन भारत को पहला मेडल ही गोल्ड के रूप में मिला है। यह मेडल आया है 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में। दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्रांक्ष पाटिल की तिकड़ी ने देश को यह गोल्ड दिलाया।

एशियन गेम्स में पहला गोल्ड मेडल आने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया मंच X पर रिएक्ट किया और भारतीय निशानेबाजों को बधाई दी।अनुराग ठाकुर जी ने लिखा, "हमारी तिकड़ी का शानदार प्रयास, रुद्रांक्ष पाटिल, ओलंपियन दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम स्पर्धा में भारत के लिए खेलों में पहला गोल्ड मेडल जीत लिया। हमारे निशानेबाजों ने टीम स्पर्धा में नया एशियाई खेल और विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए 1893.7 का अभूतपूर्व कुल स्कोर दिया है। असाधारण परिशुद्धता और स्थिरता..."

शूटिंग टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत को एशियन गेम्स का यह पहला गोल्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ मिला है। दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्रांक्ष पाटिल ने 1893.7 पॉइंट स्कोर किए। भारतीय तिकड़ी ने चीन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा। पिछले महीने ही चीन ने बाकू में 1893.3 पॉइंट स्कोर किए थे। अब वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय शूटर्स के नाम हो गया है। इस इवेंट में साउथ कोरिया ने सिल्वर और चीन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

शूटिंग में भारत को अब तक 4 मेडल

सुबह सबसे पहले 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट हुआ। इसमें दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने शूटिंग टीम इवेंट में भारत के लिए गोल्ड जीता है। 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारतीय तिकड़ी ने 1893.7 पॉइंट स्कोर किए। कोरिया गणराज्य 1890.1 स्कोर के साथ दूसरे और चीन 1888.2 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इसके बाद ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह भारत का 9वां और दूसरे दिन चौथा मेडल है। फाइनल में रुद्रांश पाटिल चौथे नंबर पर रहे और मेडल जीतने से चूक गए। इस इवेंट में चीन को गोल्ड और साउथ कोरिया को सिल्वर मेडल मिला। इस तरह शूटिंग इवेंट्स में भारत को अब तक 4 मेडल मिल चुके हैं। इसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर, दो ब्रॉन्ज।

India

Sep 25 2023, 10:17

कनाडा की संसद में ट्रूडो और जेलेंस्की की मौजूदगी में हिटलर के सैनिक को सम्मान, स्पीकर ने मांगी माफ़ी

#canadaparliamenthonoursnaziveteran

भारत को कटघरे में खड़े करकने की कोशिशों में लगे कनाडा पहले ही सुर्खियों में हैं। इसी बीच कनाडा की संसद ने ऐसा कुछ कर दिया जिससे पूरी दुनिया में किरकिरी हो रही है।दरअसल, कनाडा की संसद में तानाशाह एडोल्फ हिटलर की सेना में शामिल 98 वर्षीय यारोस्लाव हुंका, एक नाजी और एक युद्ध अपराधी का सम्मान किया गया।कनाडा की संसद में नाजी समर्थक सैनिक की सम्मान में सांसदों ने खड़े होकर ताली बजाई और उसे सम्मान दिया। इस घटना के समय यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलिंस्की और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी वहां मौजूद थे।

बता दें कि 22 सितंबर को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कनाडा की संसद में भाषण दिया। जेलेंस्की रूसी आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन के युद्ध के लिए पश्चिमी सहयोगियों से समर्थन बढ़ाने के लिए ओटावा में थे। इस भाषण के फ़ौरन बाद दूसरे विश्व युद्ध में रूस के ख़िलाफ़ लड़ने वाले यारोस्लाव हुंका का सम्मान किया गया। हाउस ऑफ कॉमन्स में स्पीकर के ध्यान दिलाने के बाद सांसदों ने खड़े होकर हुंका का सम्मान किया।स्पीकर एंथनी रोटा ने हुंका को वॉर हीरो बताया और कहा कि फर्स्ट यूक्रेनियन डिविजन से थे।

स्पीकर ने मांगी माफी

हालांकि, बाद में हुंका के बारे में ज़्यादा जानकारियां सामने आईं तो पता चला कि हुंका हिटलर की फौज में थे और नाजियों की तरफ़ से दूसरे विश्व युद्ध में लड़े थे। अब कनाडा की संसद के स्पीकर रोटा ने हुंका के सम्मान करवाए जाने को लेकर माफ़ी मांगी है।रोटा ने कहा, यूक्रेन के राष्ट्रपति के भाषण के बाद मैंने गैलरी में मौजूद एक व्यक्ति को पहचाना और उनका सम्मान करवाया। इसके बाद मुझे कुछ और जानकारियां मिलीं, जिससे मुझे अपने फ़ैसले का अफ़सोस है।

स्पीकर ने कहा- कार्रवाई के लिए पूरी जिम्मेदारी मेरी

स्पीकर एंथनी रोटा ने कहा कि जब मुझे हुंका के बारे में और जानकारी मिली तो मुझे अपने फैसले पर पछतावा हुआ। रोटा ने कहा कि हुंका उनके जिले से हैं। उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से कनाडा और दुनिया भर में यहूदी समुदायों से माफी मांगना चाहता हूं। मैं अपनी कार्रवाई के लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं।मैंने जो किया, उसके बारे में कनाडाई सांसदों या यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल को कुछ नहीं पता था।

पीएमओ ने कहा- हुंका को मिले निमंत्रण की नहीं थी जिम्मेदारी

वहीं, इस बवाल पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि स्पीकर रोटा ने हुंका को सम्मानित करने के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने हुंका को निमंत्रण जारी करने और संसद में मान्यता के लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार की है। पीएम कार्यालय ने कहा कि हुंका को मिले निमंत्रण या मान्यता के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय या यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल को कोई अग्रिम सूचना नहीं दी गई थी।