*अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी तेज*
अयोध्या । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राममंदिर के उद्घाटन के बाद हर रोज एक लाख से अधिक भक्त व पर्यटक अयोध्या आएंगे। ऐसे में यात्री सुविधाएं विकसित करने की भी कवायद तेज हो गई है। इस दौरान जिलाधिकारी ने एक अनूठी पहल शुरू की है। शहर में सौ दिन में 100 होटल निर्माण को मंजूरी देने की तैयारी है। इसके लिए प्रशासन तमाम तरह की सुविधाएं भी दे रहा है, जिससे होटल कारोबार को बढ़ावा मिल सके। यह अभियान एक अक्तूबर से 10 जनवरी तक चलेगा।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि होटल निर्माण के लिए आवेदन करने पर मात्र 100 दिन में सभी प्रकार की मंजूरी और एनओसी देने का अभियान शुरू किया जा रहा है। कहा कि राममंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में भी विकसित हो रही है। ऐसे में रामनगरी में होटल कारोबार को भी पंख लगे हैं। कई बड़े होटल समूह अयोध्या में होटल बनाने के लिए लालायित हैं। इसी क्रम में ताज ग्रुप भी अयोध्या में होटल बनाने जा रहा है। ताज सहित अब तक 26 होटलों को स्वीकृति मिल चुकी है।उन्होंने बताया कि एक होटल निर्माण के लिए करीब 15 तरह की मंजूरी और एनओसी की आवश्यकता होती है।
आवेदक मंजूरी के लिए एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर काटता रहता है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए 100 दिन 100 होटल की अनूठी पहल शुरू की गई है, ताकि अयोध्या में अधिक से अधिक होटल बन सकें और श्रद्धालुओं व पर्यटकों को कम से कम एक सप्ताह तक यहां रोका जा सके। नव्य अयोध्या के विकास की जिम्मेदारी आवास-विकास को दी गई है। यहां पर होटल निर्माण के लिए आवेदन करने पर जमीन दी जाएगी। इसके अलावा जिसके पास अपनी जमीन है उनको भी तुरंत लाइसेंस दे दिया जाएगा।हाईवे के किनारे 40 मीटर दूर होगा होटल निर्माण।
हाईवे के किनारे होटल निर्माण के लिए एनएचएआई की दो एनओसी सबसे महत्वपूर्ण होती हैं। पहली होटल निर्माण के लिए है, दूसरी सड़क को लेकर है। अब जिला प्रशासन ने इसमें राहत प्रदान की है। अब आवेदन करते ही होटल का निर्माण शुरू किया जा सकेगा। एनओसी की जो भी प्रक्रिया है, वह चलती रहेगी। इसके लिए प्रशासन ने एनएचएआई से बात कर ली है। जरूरी है कि होटल की जमीन व्यवसायिक होनी चाहिए और रोड के डिवाइडर से 40 मीटर की दूरी पर होटल का निर्माण कराया जा सकेगा।
प्रशासन के इस पहल से होटल कारोबारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। अब उन्हें आवेदन करने के बाद होटल निर्माण के लिए एनओसी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा वे तुरंत निर्माण शुरू कर पाएंगे।रामनगरी में पांच हजार कमरे बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि रामनगरी में आने वाले पर्यटकों के लिए पांच हजार नए कमरे बढ़ाने का लक्ष्य है। राम मंदिर बनने के बाद यहां दुनियाभर से लाखों लोग दर्शन करने आएंगे। ऐसे में उनके ठहरने के लिए होटल में कमरों की कमी न रहे, इसका प्रयास किया जा रहा है। यदि एक होटल में 50 कमरे में भी बने तो 100 होटलों में पांच हजार कमरे बन जाएंगे। ऐसे में अयोध्या आने श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने में सहूलियत होगी। रामनगरी की समृद्धि में भी इजाफा होगा।
Sep 25 2023, 16:25