*लखनऊ में शिक्षा मित्रों की होने वाली विशाल रैली के लिए अयोध्या जिला के शिक्षा मित्रों ने भरी हुंकार*

अयोध्या।आगामी 9 अक्टूबर 2023 को लखनऊ में होने वाली रैली के परिपेक्ष में ब्लॉक पूरा के शिक्षामित्रों की बैठक संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने सभी शिक्षामित्र भाई -बहनों से आग्रह किया कि हम सबको अपने मान सम्मान को बचाने के लिए स्वयं संघर्ष करना होगा हमारा हमारी मांग सरकार से विनिमतीकरण की है एवं हम सबको समान का समान वेतन सभी शिक्षामित्र को मिले ।

उन्होंने बैठक में आए हुए सभी शिक्षामित्र भाई- बहनों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन अंजली पांडेय ने किया ।बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार ,विनय मिश्रा ,संतोष पांडेय,सुरेंद्र कुमार ,राम प्रकाश ,चंद्र प्रकाश, मानिक राम ,अरुण यादव ,लाल बहादुर विश्वकर्मा, कमला प्रसाद मौर्य , राम संवारे वर्मा ,अजय मिश्रा, कांति मिश्रा, नीरज मिश्रा, बीना वर्मा, एकता पांडे ,श्वेता ओझा ,शोभा पांडेय, सुरेमना वर्मा ,अखिलेश कुमारी ,राघव राम निषाद, पूनम पांडेय,सरस्वती देवी ,श्रीमती यादव, रीता कुमारी, अर्चना मिश्रा, सुदामा देवी, सरोज ,नीलम मिश्रा आदि समेत भारी संख्या में शिक्षामित्र उपस्थित थे ।

अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष को संयुक्त व्यापार मंडल के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हुआ स्वागत

अयोध्या।अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव को संयुक्त व्यापार मंडल का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर व्यापारियो द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर कौशलपुरी स्थित आवासीय कार्यालय व्यापारियों ने माल्यापर्ण कर तथा स्मृति चिन्ह दे कर श्री श्रीवास्तव का स्वागत अभिनंदन किया गया । प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हरीश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकरण तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र सिंह चंदेल को धन्यवाद दिया ।

इस दौरान उन्होनें कहा कि प्रदेश व्यापारियों के हितों के साथ कोई समझौता नही किया जाएगा। सरकार द्वारा व्यापारियों के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। एक जिला एक उत्पाद योजना से हजारों व्यापारियों को लाभ मिला है। छोटे व्यापारियों के लिए सरकार द्वारा अनेक ऋण योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में भयमुक्त तथा अपराध मुक्त वातावरण में व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है।

सांगठनिक क्रम में जल्द ही प्रदेश कमेटी की घोषणा के साथ सभी मंडलवार जिलों में सम्मेलन कराया जाएगा । स्वागत करने वालों में व्यापारी नेता तारकेश्वर शर्मा, मोहम्मद फैज सदन ,नीरज पाठक ,डॉ सी एच दुबे, जयप्रकाश रस्तोगी, डॉ पंकज श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र गुप्ता, सौरभ लखमणि ,ओमप्रकाश अंबानी ,राजेंद्र गुप्ता, हनुमान प्रसाद गुप्ता, धीरज राजपाल ,विवेक पांडे , महेश ओझा, विनय प्रकाश तिवारी, अखिलेश दूबे नासिर फारूकी लाला आदि व्यापारी शामिल थे। प्रदेश अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने अयोध्या जिले का संयोजक तारकेश्वर शर्मा को बनाया है ।

मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।सबमिशन एंड एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत गठित कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के शासी निकाय की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय के सभागार में आहूत की गई ।

इस अवसर पर डॉ संजय कुमार त्रिपाठी उप कृषि निदेशक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, जिला उद्यान अधिकारी तथा कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कृषक प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2023-24 में जिला कृषि कार्य योजना निम्नवत है (1) कृषि विभाग 73.45816 लाख(2)उद्यान विभाग 7.87242 लाख(3)पशुपालन विभाग 10.7657 लाख(4)मत्स्य विभाग 1.225 लाख (5)गन्ना विभाग 7.93742 लाख (6) कृषि विज्ञान केन्द्र 0.9640 लाख(7) संविदा कर्मी मानदेय 1.38.096 लाख।कुल योग रुपया 246.3187 लाख।शासी निकाय द्वारा विभागवार आवंटन का अनुमोदन प्रदान किया गया।

उक्त धनराशियों से कृषि एवं कृषि से जुड़े सभी संबंधित विभागों द्वारा प्रदेश के अंदर, जनपद के अंदर एवं प्रदेश के बाहर कृषि एवं संवर्गीय विभागों/विश्वविद्यालयों आदि पर कृषक भ्रमण एवं कृषक प्रशिक्षण कराया जाएगा। उक्त धनराशि से प्रदर्शन, किसान गोष्ठी, किसान मेला फार्म स्कूल आदि कार्यक्रम कराया जाएगा। दिनांक 23.12.2023 को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर कृषकों को विकासखंड एवं जिला स्तर पर कृषि, उद्यान, पशुपालन, गन्ना विभाग में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया जाएगा। कृषक प्रशिक्षण एवं कृषक भ्रमण में प्रतिभाग करने वाले कृषकों से यह अपेक्षा भी की गई कि प्रशिक्षण और भ्रमण से आने के उपरांत उस संबंधित संस्थान से उन्होंने जो भी सीखा उसे अपने खेत पर करके जनपद के किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बनें।

बीकापुर विधायक के साथ लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात का कार्यक्रम

अयोध्या।बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान की मौजूदगी में सैकड़ो की संख्या में लोगो ने प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को महोली स्थित सभागार में सुना । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के संकल्प को ध्यान से लोगो ने सुना ।मैं संकल्प लेकर निकला हूं। मेरे शरीर का कण-कण और समय का पल-पल सिर्फ आप लोगों के लिए है, देशवासियों के लिए है।

चंद्रयान-3 की सफलता के बाद ॠ-20 के शानदार आयोजन ने हर भारतीय की खुशी को दोगुना कर दिया। भारत मंडपम तो अपने आप में एक ूीह्णीु१्र३८ की तरह हो गया है। लोग उसके साथ २ीह्णा्री खिंचा रहे हैं और गर्व से स्रङ्म२३ भी कर रहे हैं। भारत ने इस २४े्र३ में आ१्रूंल्ल वल्ल्रङ्मल्ल को ॠ-20 में ऋ४ह्णह्ण टीेुी१ बनाकर अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया है।

जब भारत बहुत समृद्ध था, उस जमाने में, हमारे देश में, और दुनिया में, र्रह्णह्य फङ्म४३ी की बहुत चर्चा होती थी। ये र्रह्णह्य फङ्म४३ी, व्यापार- कारोबार का बहुत बड़ा माध्यम था ।

यूपी के संभल जिला के लोगों ने जनभागीदारी और सामूहिकता की मिसाल कायम की है 70 गांवों ने एकजुट होकर सोत नदी को पुनर्जीवित किया है।आपको ये जानकर खुशी होगी कि साल के पहले 6 महीने में ही ये लोग नदी के 100 किलोमीटर से ज्यादा रास्ते का पुनरुद्धार कर चुके थे।जब बारिश का मौसम शुरू हुआ तो यहां के लोगों की मेहनत रंग लाई और सोत नदी, पानी से, लबालब भर गई।

इस दौरान मौजूद बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान के साथ मन की बात में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम को आज विधानसभा बीकापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत महोली में बूथ संख्या-09 पर स्थानीय लोगों के साथ सुना । इस दौरान विधायक डा अमित सिंह चौहान ने कहा कि मन की बात' कार्यक्रम सदैव ही हमें समाज में एक नवीन सकारात्मक सोच के साथ बदलाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करता है।

सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा का बसहा चौराहा पर राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत

सोहावल अयोध्या।समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती जूही सिंह का अयोध्या कार्यक्रम में जाते समय बसहा चौराहे पर वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह के भाई राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया ।

राष्ट्रीय अध्यक्षा के साथ में सुनीता सिंह आजमगढ़ , प्रतिभा सिंह, मीनाक्षी अग्रवाल, डॉक्टर सरोज यादव करेली मौजूद रही इस अवसर पर प्रधान शेखर सिंह, दीपक सिंह, संतोष सिंह, शत्रोहन यादव, डब्लू तिवारी, शिवम मिश्रा, अंकित यादव, लवलेश पाण्डे, दीपक सिंह एडवोकेट, दीपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, विजय सिंह, पंकज शर्मा, संदीप यादव, कमलचंद गुप्ता, राम चंद्र मौर्य, गोल्डी सिंह, मोलू सिंह, बृजकिशोर, दिलावर खां, मो. अरमान, मो. शमीम, अब्दुल हसन, राजेंद्र सिंह, बब्लू शर्मा, फौजी यादव, दिनेश यादव, राज कुमार सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे ।

बीकापुर तहसील इकाई का पत्रकार सम्मेलन हुआ संपन्न, 60 पत्रकारों का किया गया सम्मान

अयोध्या।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बीकापुर, जनपद अयोध्या द्वारा आयोजित तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह ब्लॉक सभागार बीकापुर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीकापुर के उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे, जिलाध्यक्ष देवबक्श वर्मा, ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार अवध राम यादव ने किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवबक्श वर्मा ने किया ह्णवर्तमान परिवेश में ग्रामीण पत्रकारिता की भूमिका*ह्ण की एक संगोष्ठी भी रखी गई थी। जिसके चलते इस सम्मेलन में भाग लेने आये मुख्य अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखें।सम्मेलन के दौरान आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, पेन, डायरी, व घड़ी देकर किया गया।

उपजिलाधिकारी बीकापुर राजकुमार पांडे मुख्य अतिथि ने ने कहा कि पत्रकारिता विचारों की अभिव्यक्ति है अभिव्यक्त कैसे होती है सुबह अखबार पढ़ने से पता चल जाता है वर्तमान में प्रति क्षण बदलाव हो रहा है समाज की छोटी बड़ी बातों को लाकर जनता के सामने पत्रकार प्रस्तुत करता है, उसे लिखना पड़ता है और ग्रामीण पत्रकारों को समाचार जिला मुख्यालय तक पहुंचाना पड़ता हैह्ण पत्रकारिता एक चुनौती पूर्ण कार्य है चुनौतियों के बीच रहकर ग्रामीण पत्रकार अपनी लेखनी से ईमानदारी के साथ जनता की समस्याओं को उठाता हैह्ण उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों की जो भी समस्या आएगी उसका निराकरण किया जाएगा और आपको निराश नहीं होना पड़ेगा।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देव बक्स वर्मा ने कहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना 40 वर्ष पहले 8 अगस्त 1982 को बलिया जनपद की गढ़वाल कस्बा में संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी द्वारा किया गया था और आज प्रदेश में पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन हैह्ण ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार जी द्वारा संगठन को आगे बढ़ाया जा रहा है उन्होंने कहा बाबू बालेश्वर लाल ने कड़े संघर्षों के बीच बहुत त्याग परिश्रम करके उन्होंने संगठन को आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। पत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं है बल्कि यह समाज सेवा है। उन्होंने पत्रकारिता को व्यवसाय ना बनाने की सलाह दीह्ण, कहां की ग्रामीण पत्रकारिता शासन प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करता है और जनता की भलाई के लिए अपनी लेखनी को चलना है।

ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा अपने विचारों को रखते हुए कहा पत्रकार समाज का आईना होता है। और यह लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है ।जो अपनी लेखनी के दम पर समाज में व्याप्त कुरीतियों और भ्रष्टाचार को उजागर करता है ।

बार एसोसिएशन बीकापुर के अध्यक्ष आबाद अहमद ने वर्तमान परिवेश में ग्रामीण पत्रकारों कि भूमिका संगोष्ठी पर अपने विचार को रखते हुए कहा एक पत्रकार ही अपने लेखनी के दम पर एक स्वस्थ और शिक्षित समाज की परिकल्पना निर्धारित करता है ।

उन्होंने कहा वर्तमान समय में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर जो स्थितियां दिन प्रतिदिन घट रही है इसके संबंध में सरकार को कोई कठोर कदम उठाने चाहिए जिससे पत्रकारों की जान माल की सुरक्षा हो सके। वरिष्ठ अधिवक्ता और पत्रकार शेख मोहम्मद इश्हाक ने ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा ग्रामीण प्रवेश में पत्रकारों की एक अलग ही अहम भूमिका रहती है जो गर्मी, जाड़ा, वर्षा, में भाग दौड़ करके समाचारों का संकलन करता है । डॉ दिनेश तिवारी ने ग्रामीण पत्रकारिता के चरित्र चित्रण पर प्रकाश डालते हुए कहा ग्रामीण स्तर पर पत्रकारिता करना बड़ा ही चुनौती पूर्ण है। उन्होंने कहा यदि सामाजिक प्रवेश में देखा जाए तो स्थितियां पहले जैसे नहीं रह गई है। बहुत कुछ उसमें बदलाव आ गया है।सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है हम सबको संगठन को आगे बढ़ाने के लिए ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए आपसी ईर्ष्या दोष को त्याग कर सौहार्द कायम करना चाहिए ।Ñ

हृदय राम मिश्र तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर में कहा कि संगठन की मजबूती में ही हम सबका हित है संगठन जितना मजबूत होगा हम उतने ही मजबूत होंगे संगठन की कार्यकारिणी ही संगठन की रीड होती हैह्णशासन व प्रशासन से मांग की कि पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए। जिससे आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले पर प्रतिबंध लगाया जा सके।के.एस. मिश्रा जिला मंत्री ने कहा की आज के बदलते प्रवेश में ग्रामीण पत्रकारिता काफी चुनौती पूर्ण होती जा रही है और सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है जिस कारण हमें अपने को बचाते हुए कार्य करना है । अशोक कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष बीकापुर व समारोह के आयोजन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और आभार प्रकट किया तथा कहा कि ऐसे ही सहयोग बनाए रखें । सम्मेलन के दौरान महिला पत्रकार साथी पूनम सिन्हा, कुमकुम भाग्य, पूनम यादव संध्या सिंह, ने आए हुए मुख्य अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाकर पूरे माहौल में चार चांद लगा दिए जिससे सभागार में मौजूद सैकड़ो की संख्या में पत्रकार बंधुओ व संगठन के पदाधिकारी ने ताली बजाकर उनका हौसला अफजाई किया ।

सम्मेलन के दौरान अधिवक्ता व पत्रकार मनोज यादव, गुलशन सिद्दीकी, फूलचंद कोरी, विजय यादव, मनोज तिवारी,दलजीत , डॉक्टर दिनेश तिवारी, दीपक, अमित सिंह, सुरेंद्र सिंह ,राहुल जायसवाल ,रामनेत वर्मा ,रामजन्म यादव, भगवती वर्मा, संजीव पाठक, कामता शर्मा, राकेश यादव, विजय यादव , संतोष पांडे, मनोज कुमार मिश्रा, संतोष मिश्रा, कृष्ण सिंगार मिश्रा ,सुनील कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष, रामखेलावन नायब तहसीलदार समेत सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे और साथ पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।

अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी तेज

अयोध्या। राम मंदिर का सिंहद्वार बनकर तैयार है । प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर निर्माण को तैयार करने में लाई गई तेजी । मंदिर में फर्श को तैयार करने का चल रहा कार्य । मंदिर के भूतल को तैयार करने के लिए बढ़ाई गई वर्करों की संख्या । राम मंदिर निर्माण में कार्य कर रहे 3000 मजदूर । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में जुटा ट्रस्ट ।

प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों की सूची तैयार कर रहा ट्रस्ट । सूची में 4000 साधु संत, खेल, कला, कवि, लेखक साहित्यकार, अनुसूचित और जनजाति, राजदूत, पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित लोग, न्यायाधीश और बलिदानी कारसेवक के परिवार का नाम है शामिल । देश के कई बड़े उधोगपति भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे ।

राम मंदिर निर्माण में करने वाले इंजीनियर व वर्करों में से भी 250 लोग भी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में होंगें शामिल होंगे । प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आने से 4 घण्टे पहले मिलेगी ऐंट्री । ट्रस्ट ने अपील किया है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले संतों से उनके चँवर, छत्र और पादुका को न लाने की अपील किया है ।

चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान एसपीजी के हाथों में होगी राम मंदिर की सुरक्षा और सूची में शामिल लोगों को ही मिलेगी राम जन्मभूमि परिसर में एंट्री ।

अयोध्या में वैक्स म्यूजियम का महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने किया शिलान्यास

अयोध्या- अयोध्या में वैक्स म्यूजियम का शिलान्यास हुआ। रामायण पर आधारित वैक्स म्यूजियम बनाया जाएगा। मोम के पुतले बनाकर म्यूजियम में रखे जाएंगे, रामायण पर आधारित महापुरुषों के बनाए जाएंगे मोम के पुतले, वैक्स म्यूजियम का महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने शिलान्यास किया।

इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह, कमिश्नर गौरव दयाल, डीएम नीतीश कुमार व नगर आयुक्त विशाल सिंह मौजूद रहे। परिक्रमा मार्ग स्थित एसटीपी के बगल में बनाया जा रहा है रामायण वैक्स म्यूजियम। रामायण वैक्स म्यूजियम बनने वाली कंपनी ने ढाई एकड़ जमीन लीज पर लिया है। 20 साल का एग्रीमेंट हुआ है। रामायण बैग्स म्यूजियम में 45 मॉडल से की शुरुआत जाएगी। रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार होने के बाद पर्यटको के लिए म्यूजियम खोला जाएगा।

अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी करेंगे चाणक्य परिषद के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद का केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी के कर कमलो द्वारा दिनांक 23 सितम्बर 2023 को दिन मे 1 बजे किया जाएगा । यह कार्यालय अयोध्या नगर निगम अंतर्गत शक्ति नगर कॉलोनी निकट नवल्स अकैडमी के सन्निकट है।

यहां से पूरे देश के विप्र बन्धुओ से संपर्क किया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य राधेश्याम शास्त्री ने दी है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित राम अनुज तिवारी,राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राम नारायण शुक्ल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश पांडेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित संजीव चतुवेर्दी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष क्षीरेश्वर मिश्र,प्रदेश अध्यक्ष दिलीप राम त्रिपाठी, सदस्य जयप्रकाश तिवारी, के अलावा प्रदेश तथा जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

समाज हित के लिए संकल्पित रहूंगा :कमलेश

अयोध्या।अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान ने गुरुवार को आयोजित भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति और आरती कार्यक्रम में संख्या बल का प्रदर्शन का अपनी ताकत का एहसास कराया। भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति आरती के उपरांत भाजपा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव का जोरदार स्वागत अभिनंदन कर सामाजिक एकता का एहसास कराया। नगर के राठ हवेली स्थित डीप पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि समाज हित के लिए वह संकल्पित हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ ,सबका विकास, और सबका विश्वास के साथ समाज में काम करती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि स्वामी विवेकानंद और जयप्रकाश नारायण जैसे महापुरुषों से हमें प्रेरणा लेकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस मौके पर बोलते हुए संस्थान के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि धीरे धीरे परिस्थितियों बदल रही है और अब हमारा समाज संगठित हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के संगठित होने के नाते ही अब अब सभी राजनीतिक पार्टियां कायस्थ समाज को महत्व दे रही हैं । संस्थान के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, जेपी श्रीवास्तव,महामंत्री अनिल श्रीवास्तव राजू, प्रतीक श्रीवास्तव, दीपक जौहरी, दीपक श्रीवास्तव,आदि ने महानगर अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।

इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर सुधीर नारायण श्रीवास्तव, भाजपा नेता संग्राम सिन्हा, आलोक श्रीवास्तव, सीएम श्रीवास्तव, निर्मल श्रीवास्तव,सभासद सोहावल आशीष श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव, व युवा टीम के अध्यक्ष शिखर श्रीवास्तव जय, ऋषभ श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष स्वप्निल श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव निहाल श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव समेत बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रतीक श्रीवास्तव ने किया।