सीएम नीतीश और जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में शिक्षण संस्थानों से जुड़े 300 से अधिक युवाओं ने जदयू की सदस्यता ली
डेस्क : प्रदेश की सत्तासीन पार्टी जदयू के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ रहा है। बीते रविवार को राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े 300 से अधिक युवाओं ने जदयू की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विशेष रूप से उपस्थित होकर जदयू में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया।
बीते रविवार को जदयू मुख्यालय में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ व शिक्षा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में मिलन समारोह आयोजित हुआ। प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधान पार्षद ललन सर्राफ, संजय गांधी, नीरज कुमार, डॉ. अमरदीप व धनजी प्रसाद व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुकेश जैन के समक्ष बेबी मंडल के नेतृत्व में युवाओं ने जदयू की सदस्यता ली।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए बिहार के निर्माण में योगदान करना चाहते हैं। नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में युवा ठगा महसूस कर रहे हैं। महिला आरक्षण मोदी सरकार का नया जुमला है। सर्राफ ने कहा कि बिहार के युवाओं का सौभाग्य है कि उन्हें नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला है। नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा फर्जी राष्ट्रवाद की आड़ में देश में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रही है। शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने बिहार में 18 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यों की चर्चा की।
मौके पर अमर सिंह, गणेश कानू, बेबी मंडल, अरविंद निराला, बीरेन्द्र मुन्ना, मिथिलेश कुमार, सुजित पाठक, उमेश कुमार, मनीष कुमार, आदित्य कुमार, सुजित कुमार, बबलू, अख्तर, रूबी कुमारी मौजूद थे।
Sep 25 2023, 09:43