लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
फर्रुखाबाद- लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से सोने की चेन बरामद की है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अभियुक्त अभय दास पुत्र वीरेन्द्र दास निवासी मोहल्ला बैण्डीपुरा मिशन कम्पाउण्ड थाना कादरीगेट ,आयुष पुत्र जेम्स लोरेंस निवासी चर्च कम्पाउण्ड टीचर्स लाइन थाना कादरीगेट,विशाल ठाकुर पुत्र आलम सिंह निवासी विकास नगर बढपुर थाना कादरीगेट, बादल यादव पुत्र कोशलेन्द्र सिंह यादव निवासी केडी रोजी स्कूल मिशन कम्पाउण्ड थाना कादरीगेट से एक चैन बरामद की है।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम चारो लोग एक साथ योजना बना कर आये दिन लोगो से मोबाइल, चैन छीन लेते है और बाजार में बेच देते है जो पैसा मिलता है उससे हम अपने शौक पूरे कर लेते है। 21 सितंबर 2023 को हम चारो लोगो ने योजना बनाकर रैकी कर बैण्डी गल्ले से महिला के गले की सोने की चैन छीनी थी। हम लोग पिछले तीन-चार दिन से इस महिला के स्कूल जाने व आने का समय नोट कर रहे थे। 21 सितंबर 2023 को समय दोपहर 2 बजे करीव आवास विकास तिराहे पर खडे होकर महिला के आने का इंतजार कर रहे थे तभी वह महिला ऑटो में आती हुई दिखायी दी तो हम चारो भी उसी ऑटो में चढ गये और बैण्डीपुरा मोहल्ला जाने वाले रास्ते पर महिला उतर गयी और हम भी वही उतर गये हम में से अभय दास तेज तेज कदमों से महिला से आगे निकल गया और लाजर के मकान के पीछे जाकर गली में दीवार की आड़ लेकर छिप गया। अभय दास और आयुष मसीह लगातार सम्पर्क में थे और विशाल ठाकुर तथा बादल यादव भी आस पास बने थे कि जरूरत पड़ने पर दोनों की मदद कर सके। आयुष मसीह बता रहा था कि महिला तेरे नजदीक पहुचने वाली है तैयार रहना, जैसे ही महिला बैण्डीपुरा मोहल्ले में लाजर के मकान के पास पहुची और गली की तरफ मुडी वैसे ही अभय दास ने झपट्टा मारकर महिला के गले चैन तोडने का प्रयास किया। महिला ने विरोध किया लेकिन अभय दास ने उस महिला पर हमला कर उसके गले से चैन को तोड ली, और चैन लेकर पैदल भागा।
Sep 24 2023, 17:14