*योगी की सरकार में व्यापारी समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा: प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा*
गोला गोकरणनाथ।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वें स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष में नगर पालिका परिषद प्रांगण में हुए व्यापारी सम्मेलन में गोला शहर सहित मैलानी,पलिया,संपूर्णानगर,बमनगर,मझगई कस्बे से आए व्यापार मंडल पदाधिकारी एवं व्यापारी शामिल हुए। मंच का संचालन जिला महामंत्री जफर अहमद ने किया शुक्रवार की देर शाम शहर के विकास चौराहे पर प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में पहुंची व्यापारी स्वाभिमान यात्रा का उद्योग व्यापार मंडल गोला सहित जिले के सैकड़ो व्यापारियों ने विकास चौराहे पर भव्य स्वागत किया एवं सैकड़ो वाहनों के साथ शहर में भव्य स्वागत रैली निकलते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
व्यापारी सम्मेलन में आए व्यापारियों द्वारा मुख्य रूप से जीएसटी नियमों में सुधार,मंडी शुल्क पूरी तरीके से बंद करने एवं व्यापारियों को प्रताड़ित कर उनसे धन उगाही करने वाले जिले के सबसे चर्चित खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज भार्गव को विभाग द्वारा एक बार फिर गोला शहर में तैनाती देने का व्यापारियों द्वारा एक स्वर में विरोध किया गया,व्यापारियों ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा छोटे-छोटे व्यापारियों की दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के बाद उसको निपटाने/निस्तारित करने के नाम पर मोटी धनराशि की मांग की जाती है,मुंह मांगी धनराशि न देने पर व्यापारी के विरुद्ध कार्रवाई कर दी जाती है।
दूर दराज क्षेत्र के व्यापारियों ने सम्मेलन में बताया कि उक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संसारपुर,मैलानी,बांकेगंज,भीरा,पलिया,मोहम्मदी,पूर्व में भी गोला शहर में तैनाती हो चुकी है,तैनाती के दौरान एफएसओ द्वारा व्यापारियों से लाइसेंस रिनुअल,पंजीकरण एवं सैंपलिंग के नाम पर मोटी उगाही की जा चुकी है पिछले चार-पांच वर्षों से लगातार कई शिकायत होने के बाद भी उक्त भ्रष्ट अधिकारी पर कोई कार्रवाई न होने के चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारी के हौसले बुलंद हैं जिसके कारण व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
व्यापारी सम्मेलन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने व्यापारी समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि योगी की सरकार में व्यापारी समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा भ्रष्ट अधिकारियों को सबक सिखाने का काम व्यापार मंडल करेगा। युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सोनी जी ने युवा व्यापारियों का आवाहन किया कि आगे आकर संगठन को मजबूत करें,विशिष्ट अतिथि गोला विधायक अमन गिरी ने कहा कि व्यापारी समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा,विजय शुक्ल 'रिंकू' ने व्यापारी समाज को योगी की सरकार में कोई भी दिक्कत नहीं आयेगी। मैं हर समय व्यापारी समाज के साथ हूं,सभा के अंत में जिलाध्यक्ष राम मोहन सोनी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया। व्यापारी सम्मेलन की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल ने की। जिला महामंत्री जफर अहमद ,युवा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह,बलराम गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी गोपाल सिंघल द्वारा भी संगठन से मिलने वाले लाभ एवं व्यापारियों की समस्याओं पर प्रकाश डाला गया।
व्यापारी स्वाभिमान यात्रा व व्यापारी सम्मेलन के दौरान प्रांतीय युवा मंत्री अशोक कनौजिया,वीरेंद्र वर्मा,मुनेंद्र पाल सिंह,विनोद मिश्रा,पवन गुप्ता,विनोद गुप्ता,रमेश शुक्ला,यूसुफ अली,मुन्ना शाह,आनंद सोनी,पंकज सिंह,गुंजन मिश्रा,महिला व्यापार मंडल से सीमा सक्सेना,सोमेश गुप्ता,श्याम राजपूत,अनूप मिश्रा,चांद कुमार जैन,आशीष अग्निहोत्री,दिनेश मौर्य,बजरंगी शर्मा,इंद्रजीत सूरी,अन्नू लाल गुप्ता,राजकुमार चौरसिया,रूपेश गुप्ता,मैलानी नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा,महामंत्री राजू खान,कोषाध्यक्ष उपनेश साहनी,प्रदीप शर्मा,अभिषेक मिश्रा,विनीत वालिया,संजय शर्मा सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।
Sep 24 2023, 12:26