*ट्रक चालक की निशानदेही पर गायघाट व छाता बाजार में पुलिस ने की छापेमारी, ट्रक व गोदाम से करोड़ों का मादक पदार्थ हुआ बरामद

मुजफ्फरपुर :- देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही मादक पदार्थ की तस्करी का एक बड़ा रैकेट मुजफ्फरपुर में पकड़ा गया है। गायघाट और नगर थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छाता बाजार और पंकज मार्केट रोड स्थित गोदाम से अफीम का सूखा फल व फूल जब्त किया है। जब्त माल करोड़ों का बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार मधुबनी की ओर से आ रहे अफीम का फल व फूल लदे ट्रक को गायघाट में पुलिस ने पकड़ा। चालक से पूछताछ में पता चला कि मुजफ्फरपुर के व्यवसायी ने माल मंगवाया है। इसके बाद पुलिस ने छाता बाजार और पंकज मार्केट रोड में नवीनचंद लाल व प्रदीप राज के गोदाम में छापेमारी की। 

छापेमारी में चार गोदाम से 35 बोरा अफीम का फल व फूल जब्त किया गया। दो बोरा अफीम की भूसी भी मिली। एक ड्रम में बारूद जैसा काला पाउडर भी मिला। आशंका है कि नेपाल या गया जिले से यहां लाया गया था। 

मुजफ्फरपुर में स्टॉक कर इसे पंजाब, दिल्ली, हरियाणा आदि शहरों में भेजा जाता है। अफीम के सूखे फल व फूल का उपयोग नशे के लिए होता है। इसे पाउडर बनाकर बेचा जाता है। गायघाट में ट्रक जब्त होने के साथ ही छाता बाजार का धंधेबाज फरार हो गया। पुलिस उसके घर से बरामद अफीम के फल-फूल को लेकर कार्रवाई में जुट गई है। 

बताया गया कि गया में मादक पदार्थ तस्कर स्थानीय लोगों से मिलकर अफीम की खेती कराते हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान से नेपाल के रास्ते मधुबनी बॉर्डर पार कराकर भी अफीम मंगाई जा रही है। पूरे नेटवर्क की कड़ी दर कड़ी पुलिस मिला रही है। अफीम के धंधेबाजों ने पुलिस को किसी तरह का कोई कागजात नहीं दिखाया है। 

अफीम फल के सौदागर को रिमांड पर ले गई हरियाणा पुलिस

बालूघाट से शुक्रवार की देर शाम हरियाणा के अंबाला पुलिस द्वारा पकड़े गए अफीम फल के सौदागर विनोद कुमार सहनी को कोर्ट में प्रस्तुत कर शनिवार को ट्रांजिट रिमांड लिया गया। अंबाला पुलिस 48 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर विनोद को साथ ले गई।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश पर जमकर बरसे केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे, कहा-बीजेपी के इतना सम्माने देने के बाद भी भ्रष्टचारियों के गोद में जा बैठे पलटूराम


मुजफ्फरपुर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए उन्हें पलटू राम के नाम से संबोधितर किया है। 

मुजफ्फरपुर के आर डी एस कॉलेज में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे पहुंचे। जहाम भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वागत किया। वही इस दौरान मंत्री अश्वनी चौबे ने नीतीश सरकार सूबे की हालात और राजनीतिक को लेकर जमकर सरकार पर हमला बोला। 

उन्होंने नीतीश कुमार को पलटू राम से संबोधित करते हुए कहा कि पलटू राम हमारे 74 के आंदोलन के साथी रहे है पर जिस इंसान को अटल जी व मोदी जी ने इतना सम्मान दिया बावजूद वो भ्रस्टाचारियों से जाकर हाथ मिला लिए। ऐसे लोगों पर बिहार की जनता कैसे विश्वास करे। 

महिला आरक्षण बिल की चर्चा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का सपना था जिसे उन्होंने पूरा किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती के अवसर पर उनकी अमर कृति 'रश्मिरथी' का नाट्य-मंचन का हुआ आयोजन, नाटक को देखकर भावविभोर हुए दर्शक

मुजफ्फरपुर : स्वराज्य-पर्व में आयोजित गणपति-उत्सव में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर उनकी अमर कृति 'रश्मिरथी' का नाट्य-मंचन मुम्बई से आये कलाकारों द्वारा विश्वविख्यात रंगकर्मी श्री मुजीब खान के निर्देशन में किया गया। महाभारत की पृष्ठभूमि में कर्ण के जटिल चरित्र को केन्द्र में रख कर राष्ट्रकवि दिनकर द्वारा रचित काव्य-कृति रश्मिरथी का नाट्य-मंचन देख दर्शक अभिभूत होते रहे और दृश्यों के घात-प्रतिघात के बीच कर्ण के प्रत्येक संवाद पर पंडाल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती ही रही।

राष्ट्रकवि दिनकर ने रश्मिरथी में कर्ण के चरित्र के सभी पक्षों का चित्रण किया है। दिनकर जी ने कर्ण को महाभारतीय कथानक से ऊपर उठाकर उसे नैतिकता और विश्वसनीयता की नई भूमि पर खड़ा करके गौरव से विभूषित किया है। रश्मिरथी में दिनकर जी ने सभी सामाजिक और पारिवारिक संबंधों को नये सिरे से परखा है। महाभारत की कथा से भिन्न रश्मिरथी में कवि ने कर्ण को नायक बनाया है, जबकि अर्जुन वहां एक गौणपात्र है। 

नाट्य प्रस्तुति को देखते हुए प्रत्येक दर्शक का इस सत्य से साक्षात्कार होता है कि 'रश्मिरथी' के बहाने दिनकर जी ने सामाजिक न्याय की दृष्टि से कर्ण के चरित्र की पुनर्व्याख्या की है। मातृत्ववंचित कर्ण को रश्मिरथी में जो स्नेह दिनकर जी ने दिया है वैसा स्नेह अर्जुन आदि अपने पुत्रों के मोह से बंधी उसकी मां भी उसे नहीं दे सकी थी। राष्ट्रकवि ने कर्ण की पहचान का आधार जाति संबंध को बनाया है, जिसकी परिणति के तौर पर वे कर्ण की अपमानभरी त्रासद ज़िन्दगी को देखते हैं। रश्मिरथी में कर्ण को सामान्य मनुष्य के रूप में प्रतिष्ठित करने में कवि दिनकर को अभूतपूर्व सफलता मिली है। कर्ण सभ्य है। स्त्री और मित्रता का सम्मान करता है। संवेदनशील और उदार है। कर्ण के मानवता, दानवीरता, उदारता, मित्रता, संवेदनशीलता आदि गुणों की आज भी महत्ता है। कर्ण के अनुभव अन्य पात्रों के अनुभवों से भिन्न हैं। पात्रों में अनुभवों की भिन्नता स्वाभाविक चीज है। अस्वाभाविक है इस भिन्नता को छिपाना। जाति, धर्म, वैभव आदि को लेकर कर्ण की भिन्न राय है। वह परंपरागत सामाजिकता का निषेध करता है। वह अस्मिता संघर्ष के जरिए जहां एक ओर अपनी पहचान बदलता है, वहीं दूसरी ओर अपनी आर्थिक अवस्था का अतिक्रमण भी करता है। कर्ण अवैध संतान से क्रमशः सूतपुत्र, वीर, राजा और कौरव सेनापति बना। 

दिनकर जी की रश्मिरथी का कर्ण स्वनिर्मित और आत्मनिर्भर है। पुरुषार्थ उसकी संपदा है। पुरुषार्थ के बल पर वह भाग्य पर विजय हासिल करता है। वीरता के बल पर भाषा, संस्कृति और जाति की सीमाओं का अतिक्रमण करता है। कवि दिनकर दिखाते हैं कि कर्ण के पक्षधर और विरोधी दोनों में उसकी वीरता निर्विवाद है। वह कौरवों को एकजुट रखने में सफल रहता है। दिनकर जी ने कर्ण को महाभारत के अद्वितीय चरित्रों की कोटि में ला खड़ा किया है। दुर्योधन का पांडवों के साथ युद्ध का फैसला बहुत कुछ कर्ण के ऊपर ही निर्भर था। महाभारत को अर्थपूर्ण बनाने में कर्ण की निर्णायक भूमिका है। महाभारत में वीरों के वैभव का जो विराट रूप सामने आता है, उसकी धुरी है कर्ण। रश्मिरथी का कर्ण पितृसत्ता को चुनौती देता है और जाति व्यवस्था की अमानवीयता को उद्घाटित करता है। दलित, राजा, मर्द, वीर आदि सब रूपों का अतिक्रमण करते हुए वह 'मित्रता' 'आत्मनिर्भरता' और 'प्रेम' के प्रतीक रूप में सामने आता है।

रश्मिरथी की अत्यंत सादगी से भरी नाट्य-प्रस्तुति में निर्देशक श्री मुजीब खान ने राष्ट्रकवि दिनकर के मूल उद्देश्य की न सिर्फ रक्षा की है, बल्कि सशक्त अभिनेताओं और कुशल दृश्ययुक्तियों के माध्यम से कर्ण जैसे जटिल और महाकाव्यात्मक आयामों से भरे युगांतरकारी चरित्र को मंच पर चरितार्थ कर दिया है। 

नाट्य प्रस्तुति में कर्ण के विराट् और बहुआयामी चरित्र का सशक्त अभिनय प्रस्तुत कर अभिषेक मूलचंदानी ने दर्शकों के मानसपटल पर एक अमिट छाप छोड़ दी है। युधिष्ठिर और परशुराम की भूमिका में अशोक धामू, अर्जुन और इन्द्र की भूमिका में हरीश अग्रवाल, दुर्योधन और शल्य की भूमिका में हाशिम सैय्यद, कृष्ण की भूमिका में अकिल अल्वी, कुंती की भूमिका में सीमा रॉय और सूत्रधार की भूमिका में तेजस पारीक ने भी कर्ण के चरित्र को निखारने में अपना बेहतरीन योगदान दिया है। 

रश्मिरथी की इस प्रस्तुति की वस्त्रभूषा अस्फिया खान की थी, और रूपसज्जा की ज़िम्मेदारी पटना से आये चर्चित रूपसज्जाकार जीतू ने निभाई। सह-संयोजक अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने बताया स्वराज्य-पर्व के अंतर्गत कल शाम मुम्बई की इसी टीम के द्वारा 'लोकमान्य तिलक' नाटक का मंचन किया जायेगा, जिसे देश भर में काफी सराहना मिल चुकी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: यौन उत्पीड़न से रोकथाम अधिनियम 2013, सी.डी.पी.ओ., महिला थाना, सखी वन स्टाॅप सेन्टर की भूमिका और जबावदेही पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आ

मुजफ्फरपुर: घरेलु हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न से रोकथाम अधिनियम 2013, सी.डी.पी.ओ., महिला थाना, सखी वन स्टाॅप सेन्टर की भूमिका और जबावदेही पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में किया गया। 

महिला एवं बाल विकास निगम के सहयोग एवं आकांक्षा सेवा सदन और क्रिया एन.जी.ओ. के सौजन्य से संचालित इस कार्यक्रम का उप विकास आयुक्त महोदय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। चाॅदंनी सिंह, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, दिनेश कुमार, सविता अली, अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय -सह- दलित वुमेन राईट्स एक्टिविस्ट की भी उपस्थिति रही।

 उप विकास आयुक्त महोदय ने अपने उदभोदन में कहा की सामाजिक सरोकार से जुरी यह कार्यशाला के दो पहलु है, संवेदनशीलता एवं इसका टेक्निकल पक्ष। जबतक व्यक्ति दोनों पक्षों में संतुलित नहीं रहेगा, तबतक इस कार्य के प्रति इमानदार नहीं हो सकता है, इसलिए हमे इसके कानूनी अधिनियम को अच्छी तरह से समझना होगा। साथ ही सामाजिक पहलू के साथ अधिक संवेदनशील होना होगा। 

यद्यपि समाज में महिलाओं के बीच अधिक स्वतंत्रता और नियम के प्रति सक्रियता बढ़ी है फिर भी कई मामले अभी भी यदा-कदा सामने आते है। अभी परिवर्तनकारी दौर है, इस परिवर्तनकारी दौर में सामाजिक स्वीकृति देर से मिलती है, जबकि नियम कानून का जागरूकता पहले आ जाती है। हम सभी को अपने दायित्व का बोध करना होगा। अब वो दिन दूर नहीं, जब महिलाओं को अधिनियम की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। डी.पी.ओ., आई.सी.डी.एस. श्रीमती चांदनी सिंह ने कार्यशाला की विषय-प्रवेश करायी। 

सविता अली, अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय सह दलित वुमेन राईट्स एक्टिविस्ट ने घरेलु हिंसा अधिनियम 2005 पाॅस्को ऐक्ट अधिनियम एवं सी.डी.पी. की भूमिका एवं जबावदेही पर विस्तार से जानकारी दी। ज्योति कुमारी, केन्द्र प्रशासक, वन स्टाॅप सेन्टर, मुजफ्फरपुर द्वारा खुला सेशन/प्रश्नोतर सत्र भी हुआ। बैठक में सभी सी.डी.पी.ओ. तथा अन्य एन.जी.ओ. के सदस्यगण उपस्थित थे।

आकांक्षा सेवा सदन के सचिव वन्दना शर्मा  सदस्य अलका सिन्हा सीमा,रेखा, नितु ,नगमा,अभय जी ,सोना कुमारी के द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ,वन स्टाप सेंटर, महिला बिकास निगम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,महिला थाना ,वकील उपस्थित थे

बिहार के मुजफ्फरपूर में हल्की बारिश ने नगर निगम की खोली पोल,शहर झील में हुआ तब्दील

 मुजफ्फरपुर झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी शहर का हृदयस्थली मोतीझील, इस्लामनगर रोड, तिलक मैदान रोड ,सदर अस्पताल,स्टेशनब्रोड,ब्रह्मपुरा बारिश के पानी में डूब गया 

मुजफ्फरपुर सिटी कितना स्मार्ट हुआ यह तस्वीर देखकर समझा जा सकता है

 मुजफ्फरपुर को स्मार्ट बनाने के लिए सड़क पर जगह जगह गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया.

 अब बारिश में लोग जान जोखिम में डालकर पानी में छप छपा छप करते हुए आ जा रहे हैं..... सड़क पर पानी भरा हुआ है और लोग पानी को हेलकर आ जा रहे हैं

वही सदर अस्पताल में भी पानी लग जाने से मरीजों को आने जनेबमे काफी परेशानी हुई।

चारो तरफ पानी लगने के कारण अस्पताल जाने के लिए मरीजों को पानी हेलकर जाना पड़ा। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी होने के बाद भी नगर निगम के तरफ़ से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई।

स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर ई-वेस्ट प्रबंधन पर आधारित संगोष्ठी का किया गया आयोजन

हाजीपुर: 22.09.2023

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्व मध्य रेल द्वारा 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इसी क्रम में आज मुख्यालय, हाजीपुर में ई-वेस्ट प्रबंधन पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी में श्री एस.एन. जायसवाल, वैज्ञानिक सलाहकार, बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पटना ने ई-वेस्ट के निस्तारण तथा उचित प्रबंधन पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया । 

मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक ने रेलवे के तरफ से जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण तथा पर्यावरणीय संबंधी किये गये कार्यों के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। 

इस अवसर पर प्रधान मुख्य इंजीनियर सह अपर महाप्रबंधक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने विशेष रूप से कचरा प्रबंधन पर पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किये गये कार्य की अब तक के प्रयास की सराहना की। संगोष्ठी सभी विभागाध्यक्षों एवं यांत्रिक विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के साथ संपन्न सफलतापूर्वक हुआ ।

 

  

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई की ओर से आज सिवान के तत्कालीन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की मुजफ्फरपुर कोर्ट में हुई पेशी

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई की ओर से शुक्रवार को सिवान के तत्कालीन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेशी हुई।

 वो फिलहाल साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में एमडी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने विशेष कोर्ट में गवाही दर्ज कराई।

 तत्कालीन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की ओर से सोनू कुमार, विजय कुमार और रोहित कुमार पर 29 जुलाई 2016 को अवैध हथियार रखने के आधार पर 11 महीने के बाद 11 जून 2017 को लड्डन मियां पर केस चलाने कि स्वीकृति दी गई थी। जिसे लेकर तत्कालीन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की गवाही के साथ जिरह की गई।

 अधिवक्ता शरद सिन्हा ने बताया कि जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की गवाही के साथ जिरह की गई, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि चारों आरोपियों पर उनकी ओर से केस दर्ज करने का आदेश दिया गया था। गवाही के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार किसी प्रकार की बयान से बचते हुए कोर्ट से निकल गए।

24 सितंबर को पटना-हावड़ा सहित कुल 09 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, 26 सिंतबर से पटना-हावड़ा वंदे भारत को होगा नियमित परिचालन

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और हावड़ा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त देश के विभिन्न हिस्सों से 09 वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिनांक 24 सितंबर को शुभारंभ किया जाएगा । 

इन 09 वंदे भारत ट्रेनों में पटना-हावड़ा वंदे भारत सहित हावड़ा-रांची वंदे भारत, पुरी-राउरकेला वंदे भारत, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत, जमानगर-अहमदाबाद वंदे भारत, हैदराबाद-बेंगलूरू वंदे भारत, विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत, तिरूनेलवेली-चेन्नई इग्मोर वंदे भारत एवं कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है।  

दिनांक 24.09.2023 को गाड़ी सं. 02348 पटना-हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) पटना से 12.30 बजे खुलकर 12.42 बजे पटना सिटी, 13.20 बजे बाढ़, 13.45 बजे मोकामा, 14.15 बजे लक्खीसराय, 14.42 बजे जमुई, 16.00 जसीडीह,     16.33 बजे मधुपुर, 17.10 बजे जामताड़ा, 17.40 बजे सीतारामपुर, 18.00 बजे आसनसोल, 18.20 बजे रानीगंज, 18.35 बजे अंडाल, 18.55 बजे दुर्गापुर, 19.15 पानागढ़, 19.55 बजे बर्धमान, 20.45 बजे कमारकुंडु रूकते हुए 22.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी । 

दिनांक 26.09.2023 से गाडी सं. 22348/22347 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा । यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी । 

दिनांक 26.09.2023 से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना जं. से 08.00 बजे खुलकर 08.12 बजे पटना साहिब, 08.58 बजे मोकामा, 09.20 बजे लक्खीसराय, 10.53 बजे जसीडीह, 11.44 बजे जामताड़ा, 12.15 बजे आसनसोल एवं 12.39 बजे दुर्गापुर रूकते हुए 14.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी । 

वापसी में दिनांक 26.09.2023 से गाड़ी सं. 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन 15.50 बजे हावड़ा, 17.28 बजे दुर्गापुर, 17.53 बजे आसनसोल, 18.27 बजे जामताड़ा, 19.11 बजे जसीडीह, 20.40 बजे लक्खीसराय, 21.05 बजे मोकामा एवं 21.55 बजे पटना साहिब रूकते हुए 22.40 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले में चल रहे दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

मुजफ्फरपुर: आसन्न लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले में चल रहे दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर और AERO को निर्वाचन की तमाम प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में विशेषज्ञ टीम द्वारा अलग-अलग सत्र में अपनी जानकारी और अनुभव को बताया गया। 

यह दो दिवसीय प्रशिक्षण पूरी तरह से इंटरएक्टिव और इनफॉर्मेटिव थी जिसमें सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षुओं ने भी अपना फीडबैक और अनुभव शेयर किया। इस तरह से यह न सिर्फ जानकारी प्राप्त करने बल्कि जानकारी का अनुभव दोहरी स्तर पर होने पर यह ज्यादा सकारात्मक रूप से फलदाई रहा।

इस अवसर पर निर्वाचन संबंधी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिससे कि प्रशिक्षण प्राप्त करें लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया से समृद्ध किया गया। 

अपर समाहर्ता आपदा अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर लोगों को इसकी शुभकामनाएं दी। अप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिया कुमार ने जो पूरे ट्रेनिंग सत्र का सूत्रधार थे उन्होंने काफी अच्छे ढंग से सभी को प्रशिक्षण दिया जो निश्चित रूप से उनके दिलों दिमाग पर छाया। सभी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सराहा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बीज उत्पादन हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन

जीविका संपोषित समर्पण जीविका महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी के हरपुर बखरी स्थित बीज प्रसंस्करण इकाई पर एक दिवसीय बीज उत्पादन हेतु किसानो का प्रशिक्षण का आयोजन बिहार राज्य बीज व ऑर्गेनिक प्रमाणन एजेंसी द्वारा किया गया. जिसमे जीविका के किसान दीदी, साधनसेवी व जीविकोपार्जन विशेषज्ञ ने भाग लिया।

सीड इंस्पेक्टर रामकृष्ण के द्वारा बीज के उत्पादन में प्रमाणन , निबंधन इत्यादि के बारे में बताया गया। कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. अनुपम व डॉ रजनीश के द्वारा वर्तमान व रबी मौसम के बीज उत्पादन, समय से बुवाई, रोग से बचाव, रोगिंग की प्रक्रिया , समुचित भंडारण व प्रसंस्करण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

समर्पण के सीईओ राज कुमार के द्वारा एफपीसी से आधार बीज देकर किसानो से प्रमाणित बीज सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ साथ बोनस देकर किसानो के उत्पादित बीज को बाय बैक गारंटी के साथ खरीदारी की बात कही।

वही कुणाल किशोर , जीविकोपार्जन प्रबंधक ने बताया कि गायघाट व बांद्रा प्रखंड से बीज उत्पादन ज्यादा से ज्यादा किया जाएगा। सभा की समाप्ति एफपीसी के निदेशक , चंदा देवी, नीलम देवी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया। सभा में समर्पण से मनीष कुमार, अखिल कुमार, धीरज कुमार, राजा कुमार, अभिषेक अन्य उपस्थित रहे।