लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले में चल रहे दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
मुजफ्फरपुर: आसन्न लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले में चल रहे दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
![]()
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर और AERO को निर्वाचन की तमाम प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में विशेषज्ञ टीम द्वारा अलग-अलग सत्र में अपनी जानकारी और अनुभव को बताया गया।
यह दो दिवसीय प्रशिक्षण पूरी तरह से इंटरएक्टिव और इनफॉर्मेटिव थी जिसमें सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षुओं ने भी अपना फीडबैक और अनुभव शेयर किया। इस तरह से यह न सिर्फ जानकारी प्राप्त करने बल्कि जानकारी का अनुभव दोहरी स्तर पर होने पर यह ज्यादा सकारात्मक रूप से फलदाई रहा।
इस अवसर पर निर्वाचन संबंधी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिससे कि प्रशिक्षण प्राप्त करें लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया से समृद्ध किया गया।
अपर समाहर्ता आपदा अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर लोगों को इसकी शुभकामनाएं दी। अप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिया कुमार ने जो पूरे ट्रेनिंग सत्र का सूत्रधार थे उन्होंने काफी अच्छे ढंग से सभी को प्रशिक्षण दिया जो निश्चित रूप से उनके दिलों दिमाग पर छाया। सभी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सराहा।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी












Sep 22 2023, 19:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k