पुलिस को मिली सफलता, हजारों रुपए चरस गांजा सहित एक गिरफ्तार
फर्रुखाबाद- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कादरी गेट पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों पप्पू गौतम पत्नी अरविंद निवासी मारवाड़ी बगिया मोहल्ला थाना कादरी गेट, संतोष कुमार पुत्र डी निवासी खिनमिनी थाना मऊदरवाजा को 1 किलो 10 ग्राम चरस, 1 किलो 20 ग्राम अवैध खुला गाजा ,चार तरह की कुल 92 92+47+18+03=160 पुड़िया गाजा कुल बजन 950 ग्राम , दो मोबाइल फोन टच,एक गाड़ी मारुति सुजुकी मारवाड़ी बगिया मोहल्ला थाना कादरी गेट से गिरफ्तार करने के बाद कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0 नि0 विनोद कुमार शुक्ला, जगदीश वर्मा,अमित कुमार शर्मा, आबकारी टीम आनंद कुमार सिंह, नारायण भारती, अन्य सभी पुलिस बल मौजूद रहा l
Sep 23 2023, 19:30