*अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को किया गया सीज*
लखीमपुर खीरी- गोकर्ण नाथ में लखीमपुर रोड स्थित मन्नत हॉस्पिटल अवैध रूप से चल रहा था। जिसका स्वास्थ्य विभाग से कोई रजिस्ट्रेशन भी नही था। लगातार मरिजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। गोला देहात निवासी भुसौरिया की एक महिला से 2 लाख 90 हजार रुपए ऑपरेशन करके डिलीवरी के नाम पर ले लिया गया परंतु जब डॉक्टर ने देखा कि महिला का इलाज यहां संभव नहीं है तो उसे रेफर कर दिया। शिकायत मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ गणेश ने तगड़ा एक्शन लेते हुये अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को सीज किया गया।
अस्पताल के अंदर लगभग 8 से 9 महिलाओं की डिलीवरी होने के बाद इलाज चल रहा था, जब कि अस्पताल का स्वस्थ विभाग से कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं था और न ही अस्पताल में कोई योग्य डॉक्टर उपलब्ध है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर गणेश के माध्यम से अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को सीज किया गया। डॉ गणेश ने बताया की गोला में जो भी चल रहे अवैध रूप से अस्पताल उनके ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही की जायेगी। गोला में वहीं अस्पताल चलाया जा सकता है जिन अस्पतालों का स्वास्थ्य विभाग से मानक पूर्ण होगे और उन अस्पतालो में डॉक्टर भी उपस्थिति होगे जब कि गोला गोकर्ण नाथ में कई बार अस्पतालों को सीज किया जा चुका परंतु उनके पास किसी प्रकार की डिग्री न होने पर भी वह एक महीने के बाद अधिकारियों की मिली भगत से पुनः चालू किये जा रहे।
इससे क्या माना जाये कि जिले के आलाधिकारियो को इस बात की जानकारी भी नहीं हो पाती और लोकल अधिकारी लेन देन करके उस अस्पताल को संचालित करा देते लगातार गोला गोकर्ण नाथ में अस्पतालों के ऊपर इसी प्रकार की कार्यवाही की जाती परंतु आज तक जो भी अस्पतालों के ऊपर कार्यवाही की गई वह अस्पताल चन्द ही दिनों में खुल गया इससे पूर्व खुटार रोड स्थिति मित्रा हॉस्पिटल के ऊपर अवैध रूप से चल रहे अस्पताल पर कार्यवाही की गई थी परन्तु आज वह अस्पताल पुनः अवैध रूप से संचालित हो रहा है और लगातार आम जन मानस के साथ खिलवाड़ किया जा रहा किसी दिन भी उन मरीजों के साथ मौत का तांडव हो सकता है जब कि जिले के आलाधिकारी मानक न पूरे होने पर अस्पताल को संचालित होने का नही दे रहे रजिस्ट्रेशन आम जन मानस के लिये यह दुखदाई भी हो सकता है परंतु शासन प्रशासन को इस बात की काहे की चिंता योग्य डॉक्टर हॉस्पिटल चला कर मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें तो साल में मरने वालों की संख्या कम से कम होगी
Sep 23 2023, 18:49