Lakhimpurkhiri

Sep 23 2023, 18:26

*अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को किया गया सीज*

लखीमपुर खीरी- गोकर्ण नाथ में लखीमपुर रोड स्थित मन्नत हॉस्पिटल अवैध रूप से चल रहा था। जिसका स्वास्थ्य विभाग से कोई रजिस्ट्रेशन भी नही था। लगातार मरिजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। गोला देहात निवासी भुसौरिया की एक महिला से 2 लाख 90 हजार रुपए ऑपरेशन करके डिलीवरी के नाम पर ले लिया गया परंतु जब डॉक्टर ने देखा कि महिला का इलाज यहां संभव नहीं है तो उसे रेफर कर दिया। शिकायत मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ गणेश ने तगड़ा एक्शन लेते हुये अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को सीज किया गया।

अस्पताल के अंदर लगभग 8 से 9 महिलाओं की डिलीवरी होने के बाद इलाज चल रहा था, जब कि अस्पताल का स्वस्थ विभाग से कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं था और न ही अस्पताल में कोई योग्य डॉक्टर उपलब्ध है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर गणेश के माध्यम से अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को सीज किया गया। डॉ गणेश ने बताया की गोला में जो भी चल रहे अवैध रूप से अस्पताल उनके ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही की जायेगी। गोला में वहीं अस्पताल चलाया जा सकता है जिन अस्पतालों का स्वास्थ्य विभाग से मानक पूर्ण होगे और उन अस्पतालो में डॉक्टर भी उपस्थिति होगे जब कि गोला गोकर्ण नाथ में कई बार अस्पतालों को सीज किया जा चुका परंतु उनके पास किसी प्रकार की डिग्री न होने पर भी वह एक महीने के बाद अधिकारियों की मिली भगत से पुनः चालू किये जा रहे।

इससे क्या माना जाये कि जिले के आलाधिकारियो को इस बात की जानकारी भी नहीं हो पाती और लोकल अधिकारी लेन देन करके उस अस्पताल को संचालित करा देते लगातार गोला गोकर्ण नाथ में अस्पतालों के ऊपर इसी प्रकार की कार्यवाही की जाती परंतु आज तक जो भी अस्पतालों के ऊपर कार्यवाही की गई वह अस्पताल चन्द ही दिनों में खुल गया इससे पूर्व खुटार रोड स्थिति मित्रा हॉस्पिटल के ऊपर अवैध रूप से चल रहे अस्पताल पर कार्यवाही की गई थी परन्तु आज वह अस्पताल पुनः अवैध रूप से संचालित हो रहा है और लगातार आम जन मानस के साथ खिलवाड़ किया जा रहा किसी दिन भी उन मरीजों के साथ मौत का तांडव हो सकता है जब कि जिले के आलाधिकारी मानक न पूरे होने पर अस्पताल को संचालित होने का नही दे रहे रजिस्ट्रेशन आम जन मानस के लिये यह दुखदाई भी हो सकता है परंतु शासन प्रशासन को इस बात की काहे की चिंता योग्य डॉक्टर हॉस्पिटल चला कर मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें तो साल में मरने वालों की संख्या कम से कम होगी

Lakhimpurkhiri

Sep 23 2023, 18:02

लखीमपुर जनपद के सिंगाही थाना क्षेत्र के कस्बा सिंगाही भेडोंरा के बाहर बने गौशाला के निकट चक्र मार्ग पर अजगर मिलने से मचा हड़कंप ग्रामीण वन विभाग

निघासन खीरी: दरअसल पूरा मामला जनपद लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र के कस्बा सिंगाही भेडोंरा के बाहर बने गौशाला के निकट चक्र मार्ग पर अजगर मिलने से हड़कंप मच गया वहीं अजगर को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। वही अजगर को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

Lakhimpurkhiri

Sep 23 2023, 17:34

*पुलिस ने शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 कुंटल गुड और टाटा मैजिक बरामद*

लखीमपुर खीरी- जिले की संपूर्णानगर पुलिस ने ऑपरेशन कवच के अंतर्गत चेकिंग के दौरान भारत नेपाल बार्डर पर नेपाल जा रहे बीस कुंटल गुड़ से भरे वाहन को पकड़ लिया। पुलिस ने गुड़ के साथ वाहन व एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

एसपी खीरी के निर्देशन अपराध की रोकथाम व भारत नेपाल राष्ट्र की सीमा पर तश्करी व अवैध क्रिया कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन कवच के तहत शुक्रवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 205 के पास से आरोपी राहुल पुत्र हाकिम लाल को टाटा मैजिक लोडर में प्लास्टिक की 40 बोरियों में लगभग 20 क्विंटल गुड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया। गुड़ को बार्डर के रास्ते तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा था।

Lakhimpurkhiri

Sep 23 2023, 17:33

*विश्व गैंडा दिवस पर कराई गई विभिन्न प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं को दिया गया पुरुस्कार*

पलिया कलां खीरी- दुधवा टाइगर रिजर्व में विश्व गैंडा दिवस पर पर्यटन परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पलिया समेत आसपास के स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर में विश्व गैंडा दिवस कार्यक्रम की शुरूआत डीडी डा. रंगाराजू टी ने की। आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में गोल्डन फ्लावर स्कूल की राधा यादव व ओवेशा बेग ने पहला, कैमुना शिक्षण संस्थान विशेनपुरी की नीतू वर्मा व रूबि ने दूसरा व बलदेव वैदिक इंटर कालेज के सौरभ सिंह, पीयूष कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहेली प्रतियोगिता में सुमित गुप्ता, सर्वेश सागर, सुनील गुप्ता पहला, नितिन वर्मा, अभिनव वर्मा, चेथ अग्रवाल, शिवांग वर्मा दूसरा व प्रखर दीक्षित, प्रियांशु कुमार, अर्श खान, स्वास्तिक गुप्ता ने तीसरा स्थान पाया।

पेंटिंग जूनियर वर्ग में ओम शाह, नीतू पहला, ताशू पांडेय, रोहणी दूसरा, अन्नत खन्ना, अंश वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में नंदनी, गुलशन प्रथम, खुशी सिंह, अशिंका द्वितीय, आवेश शाह, सोनाली तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वार्डेन प्रदीप कुमार वर्मा, धर्मेंद्र द्विवेदी, रोहित रवि, महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Sep 23 2023, 17:32

*तेंदुआ ने गाय को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण*

धौरहरा खीरी- धौरहरा वनरेंज क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव से भले ही वन विभाग की टीम द्वारा एक तेंदुए को पिंजरे में कैद किया गया हो। लेकिन लगातार तेंदुए की चहलकदमी जारी है। शुक्रवार की रात गांव से खींचकर एक गाय को तेंदुए द्वारा अपना निवाला बनाया गया है। जिससे ग्रामीण दहशत में है।

ताजा मामला शुक्रवार की देर रात का है,जब गांव में एक घर के बाहर बंधी गाय को तेंदुआ खींच ले गया। ग्रामीणों के अनुसार गाय की चीख सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लेकिन गाय की जान नहीं बचा सके। शनिवार की सुबह पड़ोस के खेत में गाय का अधखाया हुआ शव पाया गया। तेंदुआ द्वारा गाय को निवाला बनाने के बाद ग्रामीण दहशत में है। वही ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है।

Lakhimpurkhiri

Sep 23 2023, 16:44

*मार्च 2024 तक लखनऊ से पीलीभीत तक इलेकट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद, डीआरएम ने जीएम को भेजा प्रस्ताव*

पलिया कलां-खीरी- मैलानी-शाहगढ़ के बीच रेल विद्युतीकरण और रेल पटरियां बिछाने का कार्य पूरा होने के बाद लखनऊ से शाहगढ़ तक इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन की उम्मीद बढ़ गई है। इस रेल खंड पर ट्रेनों के संचालन के लिए डीआएम इज्जतनगर ने प्रस्ताव बनाकर महाप्रबंधक गोरखपुर को भेज दिया गया है।

शाहगढ़ तक आमान-परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद कार्यदायी संस्था आरवीएनएल ने पीलीभीत-शाहगढ़ के बीच रेल पटरियां, विद्युतीकरण और इस रेलखंड के बीच पड़ने वाले ब्रिज, छोटी-बड़ी पुलिया व रेल पटरियों पर गिट्टियां बिछाने का तेज कर दिया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मार्च 2024 तक लखनऊ से पीलीभीत तक इलेकट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है।

एनई रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अफसर (सीपीआरओ ) पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, मैलानी-शाहगढ़ रेल खंड पर विद्युतीकरण, रेल पटरियां बिछाने और स्पीड ट्रायल होने के बाद डीआरएम इज्जतनगर ने इस रेल खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन के लिए प्रस्ताव बनाकर महाप्रबंधक गोरखपुर को भेजा गया है

Lakhimpurkhiri

Sep 23 2023, 16:40

*ससुराल वालों ने घर से निकाला, न्याय के लिए भटक रही महिला*

लखीमपुर-खीरी- महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने को लेकर भले ही मुख्यमंत्री से लेकर उच्चाधिकारी तक एड़ी चोटी का जोर लगाने का दावा कर रहे हो, लेकिन महिला थाने पर तैनात महिला एसओ शायद ऐसे दावों में पलीता लगाने से नहीं चूक रहीं हैं। जिसके कारण एक महिला ससुरालीजनों द्वारा घर से निकाले जाने के बाद न्याय के लिए ठोकरे खाने को मजबूर है।

महिला थाने में तहरीर देकर मैगलगंज निवासी प्रियंका मिश्रा उर्फ मोनी ने बताया कि उसका पति बद्री मिश्रा, ससुर संतोष मिश्रा, सास मायादेवी, ननद सोनी आये दिन उसके साथ मारपीट करते रहते थे। कई बार लोक-लाज के डर से उसने इसकी शिकायत किसी से नहीं की, लेकिन बीते सोमवार को उपरोक्त ससुरालीजनों ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही दोबारा घर में न घुसने की धमकी भी दी थी।

पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत करीब चार दिन पूर्व मुख्यालय स्थित महिला थाना पर की, लेकिन अभी तक न तो उसका मुकदमा दर्ज किया गया और न ही आरोपियों से पुलिस ने कोई पूछतांछ की। वहीं ससुराल से निकाले जाने के बाद पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर है। इस संबंध में जब महिला थाना एसओ शकुंतला से बात की, तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले को पता करके वह जल्द से जल्द कारवाई करेंगी।

Lakhimpurkhiri

Sep 23 2023, 16:39

*फरियादी को धमकी देने वाले एसडीएम का ट्रांसफर, वीडियो हुआ था वायरल*

लखीमपुर-खीरी- निघासन एसडीएम का फरियादी को धमकी देते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच शुरू करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें निघासन से गोला एसडीएम न्यायिक के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है।

बता दें कि निघासन एसडीएम राजेश कुमार का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एसडीएम राजेश कुमार एक फरियादी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आए थे। कागज पूरे न दिखाने को लेकर एसडीएम राजेश कुमार ने फरियादी पर एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी दी थी। जिसका वीडियो एसडीएम कार्यालय में मौजूद किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने संज्ञान लिया और शुक्रवार को एसडीएम राजेश कुमार को निघासन से हटकर गोला में एसडीएम न्यायिक पद पर भेजे जाने के आदेश दिए। गोला न्यायिक एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह को निघासन में कार्यभार सौंपा है। वहीं मामले में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि एसडीएम निघासन राजेश कुमार का एक वीडियो प्राप्त हुआ था, इसके संबंध में गुरुवार को ही स्पष्टीकरण मांगा गया था, जो प्राप्त हो गया है। इस संबंध में सीडीओ और एडीएम को जांच सौंपी गई है।

Lakhimpurkhiri

Sep 23 2023, 12:15

*गौशाला में बाहरी गौवंश छोड़ने को लेकर भड़के ग्रामीण, जमकर काटा हंगामा*

मितौली-खीरी- मितौली की ककरहा गौशाला में बाहर से लाए गए गौवंश को छोड़ने की बात पर ग्रामीण भड़क गए और गौशाला के बाहर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले से ही गौशाला फुल है, जहां के गौवंश बाहर निकलकर उनकी फसले बर्बाद कर रहे है। अब कई अन्य गौवंश बढ़ने से उनकी मुसीबते और बढ़ जाएंगी। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। हालांकि उच्चाधिकारी को पहुंचने के बाद ग्रामीण शांत हुए। वहीं शनिवार को एसडीएम मितौली ने सीवीओ के साथ गौशाला पहुंच कर निरीक्षण किया और जल्द ही स्थिति में सुधार करने को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया।

जानकारी के अनुसार मितौली तहसील क्षेत्र के ककरहा गांव में स्थित गौशाला में आवारा गौवंशों को बाहर से लाकर गौशाला में छोड़ने को लेकर ग्रामीण भड़क गए और हंगामा काटने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला में पहले से ही जरूरत से ज्यादा गोवंश हैं, जो गौशाला से निकलकर खेतों में लगी फसलों का नुकसान करते है। हंगामें की सूचना पर थाना मितौली व मैगलगंज की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन काफी समझाने के बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए। जिस पर ट्रॉली में भरकर बाहर से लाए गए गौवंश, वापस ले जाने पड़े। उधर गौशाला में मृत गौवंश के भी फोटो, वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो गए। जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार की सुबह एसडीएम विनीत उपाध्याय ने सीवीओ डॉ सोमदेव चैहान, बीडीओ मितौली, एडीओ पंचायत, राजस्व निरीक्षक व हल्का दरोगा के साथ गौशाला का निरीक्षण किया। जहां गौशाला में बने तालाब में पानी न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने, गौवंशों के लिए पर्याप्त हरे चारे व पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में लगभग 100 से अधिक आवारा पशु घूम रहे हैं, जो उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे है, लेकिन उन्हें पकड़ा नहीं जा रहा। अगर हम लोग ले जाते हैं, तो उनको रात में गौशाला में छोड़ दिया जाता है। आरोप है कि जब ग्रामीणों ने अपनी बात कहनी चाही, तो अधिकारी बातें बनाते हुए वहां से निकल गए। ग्रामीणों से कोई भी बातचीत नहीं की। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं इस संबंध में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृत गौवंश के वायरल हुए फोटो, वीडियो के मामले में उन्होंने एसडीएम, सीवीओ व बीडीओ को जांच के लिए भेजा था। जिसमें गौशाला में केवल एक गौवंश की प्राकृतिक मृत्यु का होना पाया गया है।

Lakhimpurkhiri

Sep 22 2023, 19:17

तेंदुआ की चहलकदमी से भयभीत ग्रामीण ,वनविभाग के अधिकारियों ने लगाए कैमरे

धौरहरा लखीमपुर खीरी। वनरेंज धौरहरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जटपुरवा के मजरा लौखनिया के आसपास तेंदुआ की चहलकदमी से ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के आसपास खेतों में करीब एक सप्ताह से तेन्दुआ देखा जा रहा है। वहीं तेंदुआ की सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम द्वारा पगचिन्हों का निरीक्षण किया गया।

वनकर्मियों के अनुसार तेंदुआ के पगचिन्हों की पुष्टि हुई है। तेंदुआ से बचाव के लिए जहां वनकर्मियों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया वहीं तेंदुआ की लोकेशन पता करने के लिए कैमरे लगाए गए हैं। फिलहाल तेंदुआ देखे जाने के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।