*विश्व गैंडा दिवस पर कराई गई विभिन्न प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं को दिया गया पुरुस्कार*
पलिया कलां खीरी- दुधवा टाइगर रिजर्व में विश्व गैंडा दिवस पर पर्यटन परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पलिया समेत आसपास के स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर में विश्व गैंडा दिवस कार्यक्रम की शुरूआत डीडी डा. रंगाराजू टी ने की। आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में गोल्डन फ्लावर स्कूल की राधा यादव व ओवेशा बेग ने पहला, कैमुना शिक्षण संस्थान विशेनपुरी की नीतू वर्मा व रूबि ने दूसरा व बलदेव वैदिक इंटर कालेज के सौरभ सिंह, पीयूष कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहेली प्रतियोगिता में सुमित गुप्ता, सर्वेश सागर, सुनील गुप्ता पहला, नितिन वर्मा, अभिनव वर्मा, चेथ अग्रवाल, शिवांग वर्मा दूसरा व प्रखर दीक्षित, प्रियांशु कुमार, अर्श खान, स्वास्तिक गुप्ता ने तीसरा स्थान पाया।
पेंटिंग जूनियर वर्ग में ओम शाह, नीतू पहला, ताशू पांडेय, रोहणी दूसरा, अन्नत खन्ना, अंश वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में नंदनी, गुलशन प्रथम, खुशी सिंह, अशिंका द्वितीय, आवेश शाह, सोनाली तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वार्डेन प्रदीप कुमार वर्मा, धर्मेंद्र द्विवेदी, रोहित रवि, महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Sep 23 2023, 17:34