*ससुराल वालों ने घर से निकाला, न्याय के लिए भटक रही महिला*
लखीमपुर-खीरी- महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने को लेकर भले ही मुख्यमंत्री से लेकर उच्चाधिकारी तक एड़ी चोटी का जोर लगाने का दावा कर रहे हो, लेकिन महिला थाने पर तैनात महिला एसओ शायद ऐसे दावों में पलीता लगाने से नहीं चूक रहीं हैं। जिसके कारण एक महिला ससुरालीजनों द्वारा घर से निकाले जाने के बाद न्याय के लिए ठोकरे खाने को मजबूर है।
महिला थाने में तहरीर देकर मैगलगंज निवासी प्रियंका मिश्रा उर्फ मोनी ने बताया कि उसका पति बद्री मिश्रा, ससुर संतोष मिश्रा, सास मायादेवी, ननद सोनी आये दिन उसके साथ मारपीट करते रहते थे। कई बार लोक-लाज के डर से उसने इसकी शिकायत किसी से नहीं की, लेकिन बीते सोमवार को उपरोक्त ससुरालीजनों ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही दोबारा घर में न घुसने की धमकी भी दी थी।
पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत करीब चार दिन पूर्व मुख्यालय स्थित महिला थाना पर की, लेकिन अभी तक न तो उसका मुकदमा दर्ज किया गया और न ही आरोपियों से पुलिस ने कोई पूछतांछ की। वहीं ससुराल से निकाले जाने के बाद पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर है। इस संबंध में जब महिला थाना एसओ शकुंतला से बात की, तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले को पता करके वह जल्द से जल्द कारवाई करेंगी।
Sep 23 2023, 16:44