*फरियादी को धमकी देने वाले एसडीएम का ट्रांसफर, वीडियो हुआ था वायरल*
लखीमपुर-खीरी- निघासन एसडीएम का फरियादी को धमकी देते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच शुरू करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें निघासन से गोला एसडीएम न्यायिक के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है।
बता दें कि निघासन एसडीएम राजेश कुमार का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एसडीएम राजेश कुमार एक फरियादी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आए थे। कागज पूरे न दिखाने को लेकर एसडीएम राजेश कुमार ने फरियादी पर एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी दी थी। जिसका वीडियो एसडीएम कार्यालय में मौजूद किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने संज्ञान लिया और शुक्रवार को एसडीएम राजेश कुमार को निघासन से हटकर गोला में एसडीएम न्यायिक पद पर भेजे जाने के आदेश दिए। गोला न्यायिक एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह को निघासन में कार्यभार सौंपा है। वहीं मामले में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि एसडीएम निघासन राजेश कुमार का एक वीडियो प्राप्त हुआ था, इसके संबंध में गुरुवार को ही स्पष्टीकरण मांगा गया था, जो प्राप्त हो गया है। इस संबंध में सीडीओ और एडीएम को जांच सौंपी गई है।
Sep 23 2023, 16:40