*कचरा मुक्त भारत के तहत सीडीओ ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिलाई गई शपथ*
फर्रूखाबाद- स्वच्छता ही सेवा के तहत शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी विभागों को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत उनकी भूमिका तथा योगदान की चर्चा की गई। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समस्त विभागों को 2 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा जिसकी थीम है - "कचरा मुक्त भारत" पर समस्त उपस्थित जनपदस्तरीय तथा विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को मिशन निदेशक द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़कर सुनाया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की स्वच्छता को संस्कार के रूप में विकसित करें तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी इसे अंतिम पायदान, जो की हमारे ग्रामीणजन हैं तक पहुचाये विशेष रूप से युवाओं में सफाई के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाए और सफ़ाई हेतु श्रमदान के लिए प्रेरित किया जाय। यह भी बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़े के ठीक बाद संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की शुरुआत हो रही है यह स्वच्छता पखवाड़ा संचारी रोगों के नियंत्रण में भी बहुत ही सहायक सिद्ध होगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को राज्य स्तर पर किए गए कार्यक्रम के अनुरूप जनपद स्तर पर भी सफाई कर्मचारी के स्वास्थ्य का परीक्षण किए जाने के निर्देश दिये हैं। जिसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 25, 26 एवं 27 सितंबर रखा गया जिसका समय पूर्वन 11:00 से अपराहन 1:00 बजे के मध्य रखने की बात कही गई।
जिला विकास अधिकारी द्वारा सभी को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक मुख्य तालाब की अनिवार्य रूप से सफाई करा ली जाए, सभी स्कूलों के हैंडपंप पर सोख्ता गड्ढे बनाए जाएं ताकि पानी इधर-उधर न फैला हुआ दिखाई पड़े। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की प्रत्येक ग्राम पंचायत की गलियों एवं ग्राम पंचायत के एंट्री पॉइंट पर जो घूरों के ढेर दिखाई पड़ते हैं उन सब की सफाई इस अभियान के दौरान अवश्य कराई जाए, आवश्यकता अनुसार वित्त आयोग की धनराशि से जेसीबी मशीन आदि का भी प्रयोग, श्रमदान करने वाले व्यक्तियों के साथ-साथ किया जा सकता है। यह भी निर्देश दिए गए की गौशाला में लगे घूरों के ढ़ेर और कूड़ा, गंदगी साफ करा ली जाए।
सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रकार की समस्त गतिविधियों के फोटोग्राफ और प्रतिभागियों का विवरण व्हाट्सएप ग्रुप पर नियमित रूप से उपलब्ध करायें ताकि गतिविधियों का विवरण और फोटोग्राफ भारत सरकार की वेबसाइट पर बनाए गए पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाय। प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 100 लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाएंगे और उसका पालन करने के लिए प्रेरित करें। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि लिक के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों द्वारा स्वच्छता शपथ ऑनलाइन भी ली जानी है जिसका प्रमाण पत्र भी स्वत: जेनरेट होता है जिसे डाउनलोड कर प्रिंट भी किया जा सकता है। ऑनलाइन स्वच्छता शपथ के लिए भी अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाए जाना चाहिए तदोपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित जनपद एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
Sep 23 2023, 16:28