*डीएम ने मुद्रा लोन के लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाने के दिए निर्देश, किसान दिवस पर सुनी समस्याएं*
फरुर्खाबाद । बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ ह्ण जिसमें जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, उप प्रभागीय वनाधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ०, वरिष्ठ क्षेत्र प्रबन्धक इफको सहायक अभियन्ता सिचाई, जिला सहायक निबन्धक सहकारिता, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई मण्डी सचिव कमालगंज एवं फरुर्खाबाद, निरीक्षक खाद्य एवं रसद विभाग, जिला समन्वय फसल बीमा, उप सम्भागीय अधिकारी वन विभाग, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, उप सम्भागीय अधिकारी विद्युत अवर अभियन्ता विद्युत, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत (ग्रामीण) कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र जाजपुर बंजारा एवं अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थिति रहे।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा मुद्रा लोन की समीक्षा की गयी जिसमें अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि मुद्रा लोन के प्रचार प्रसार के लिए जनपद की सभी बैकर्स के साथ
समन्वय स्थापित कर विकास खण्ड स्तर पर कैम्प लगाकर लोगो को जागरूक किया जायें। कृषक शिव प्रताप निवासी ग्राम कतरौली पट्टी विकास खण्ड कमालगंज द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर कितन प्रतिशत ब्याज लगता है एवं कितने प्रतिशत की छूट मिलती है। उक्त के सम्बन्ध में जिला विकास प्रबन्धक (नाबार्ड) द्वारा बताया गया कि कृषक को 7 प्रतिशत का ब्याज लगता है। यदि के०सी०सी० धारक एक वर्ष के अन्दर ऋण अदा कर देता है तो उसे 3 प्रतिशत ब्याज की छूट मिलती है। जनपद में डेंगू की जाँच के नाम पर लोगो को परेशान किया जा रहा है। जॉच कर्ता न तो डेंगू घोषित करते है और न ही कोई अन्य समस्या लिखते है। मरीजो को लगातार परेशान किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया है कि डेंगू की पुष्टि
के लिए मरीजो को एलिसा टेस्ट के लिये जनपद में लोहिया अस्पताल या कानपुर में जाँच करवानी चाहिए। आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिये अन्त्योदय कार्ड धारक, पात्र गृहस्थी कार्ड धारको के लिये भी पोर्टल खोल दिया गया है ऐसे लोग स्वयं या जन सेवा केन्द्र, आशा बहुओ, पंचायत सहायकों के सहयोग से इस योजना में आॅनलाइन आवेदन करा सकते है। कृषक श्री छविनाथ निवासी ग्राम मुडगाँव द्वारा बताया कि गाटा संख्या 2181 पर धान की फसल बोई गयी थी, जिसको ग्राम प्रधान एवं लेखपाल द्वारा खड़ी फसल जबरदस्ती जुतवा दी गयी।
किसान पदाधिकारियों द्वारा जनपद में बाढ से जो फसलें बर्बाद हुयी है उनका सर्वे करा कर उचित मुआवजा दिलाये जाने की माँग की है। पंचाल घाट के उत्तर दिशा में अन्तिम संस्कार कराने के लिए आने वाले परिजनों व साथियों के लिये धूप व बरसात से बचने के लिये टीन शेड डलवायें जान की माँग की गयी है। शमसान घाट पर शव दाह करने वाले सफाई कर्मियों द्वारा दबंगई कर मृतक परिजनों से रसीद के अलावा हजार-हजार रुपए वसूले जाते है, जिसकी रोक लगाई जायें । सातनपुर मण्डी मुख्य मार्ग को गढढा मुक्त एवं जर्जर बिजली के तार / खम्भे सही कराये जाने का मुद्दा उठाया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मार्ग को गढढा मुक्त कराये जाने का आश्वासन दिया गया।
Sep 23 2023, 15:39