समाज हित के लिए संकल्पित रहूंगा :कमलेश
अयोध्या।अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान ने गुरुवार को आयोजित भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति और आरती कार्यक्रम में संख्या बल का प्रदर्शन का अपनी ताकत का एहसास कराया। भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति आरती के उपरांत भाजपा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव का जोरदार स्वागत अभिनंदन कर सामाजिक एकता का एहसास कराया। नगर के राठ हवेली स्थित डीप पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि समाज हित के लिए वह संकल्पित हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ ,सबका विकास, और सबका विश्वास के साथ समाज में काम करती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि स्वामी विवेकानंद और जयप्रकाश नारायण जैसे महापुरुषों से हमें प्रेरणा लेकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस मौके पर बोलते हुए संस्थान के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि धीरे धीरे परिस्थितियों बदल रही है और अब हमारा समाज संगठित हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के संगठित होने के नाते ही अब अब सभी राजनीतिक पार्टियां कायस्थ समाज को महत्व दे रही हैं । संस्थान के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, जेपी श्रीवास्तव,महामंत्री अनिल श्रीवास्तव राजू, प्रतीक श्रीवास्तव, दीपक जौहरी, दीपक श्रीवास्तव,आदि ने महानगर अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।
इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर सुधीर नारायण श्रीवास्तव, भाजपा नेता संग्राम सिन्हा, आलोक श्रीवास्तव, सीएम श्रीवास्तव, निर्मल श्रीवास्तव,सभासद सोहावल आशीष श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव, व युवा टीम के अध्यक्ष शिखर श्रीवास्तव जय, ऋषभ श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष स्वप्निल श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव निहाल श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव समेत बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रतीक श्रीवास्तव ने किया।
Sep 22 2023, 19:24