समाज हित के लिए संकल्पित रहूंगा :कमलेश

अयोध्या।अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान ने गुरुवार को आयोजित भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति और आरती कार्यक्रम में संख्या बल का प्रदर्शन का अपनी ताकत का एहसास कराया। भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति आरती के उपरांत भाजपा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव का जोरदार स्वागत अभिनंदन कर सामाजिक एकता का एहसास कराया। नगर के राठ हवेली स्थित डीप पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि समाज हित के लिए वह संकल्पित हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ ,सबका विकास, और सबका विश्वास के साथ समाज में काम करती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि स्वामी विवेकानंद और जयप्रकाश नारायण जैसे महापुरुषों से हमें प्रेरणा लेकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस मौके पर बोलते हुए संस्थान के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि धीरे धीरे परिस्थितियों बदल रही है और अब हमारा समाज संगठित हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के संगठित होने के नाते ही अब अब सभी राजनीतिक पार्टियां कायस्थ समाज को महत्व दे रही हैं । संस्थान के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, जेपी श्रीवास्तव,महामंत्री अनिल श्रीवास्तव राजू, प्रतीक श्रीवास्तव, दीपक जौहरी, दीपक श्रीवास्तव,आदि ने महानगर अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।

इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर सुधीर नारायण श्रीवास्तव, भाजपा नेता संग्राम सिन्हा, आलोक श्रीवास्तव, सीएम श्रीवास्तव, निर्मल श्रीवास्तव,सभासद सोहावल आशीष श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव, व युवा टीम के अध्यक्ष शिखर श्रीवास्तव जय, ऋषभ श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष स्वप्निल श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव निहाल श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव समेत बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रतीक श्रीवास्तव ने किया।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह अक्टूबर के बारे में बैठक*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में 03 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की अंतर्विभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान दो चरणों में चलेगा। पहला चरण 1अक्टूबर 2023 से 16 अक्टूबर 2023 तक तथा दस्तक अभियान 17 अक्टूबर 2023 से 31अक्टूबर 2023 तक चलेगा।

उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान आरंभ से  पूर्व सभी महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित करा लें,कार्ययोजना तैयार कर जनपद पर समय से नोडल विभाग स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दें,साथ ही अभियान के सफल संचालन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण सुनिश्चित करा लें। अभियान में किसी भी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन सामान्य को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कूलर, टायरों, किसी भी समान में पानी को एकत्रित न होने दें, साफ पानी मे मच्छर पनपते हैं जिससे मलेरिया व अन्य वेक्टर जनित बीमारियां होती हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी श्री विशाल कुमार,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन के साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डीपीओ, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, संबंधित विभागों के जनपदीय अधिकारी, नोडल अधिकारी, डीएमओ, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक, संस्थाओं डब्लूएचओ,यूनिसेफ के प्रतिनिधि, डीएचईआईओ, डीपीएम, डीसीपीएम एवम अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।

*मिस फ्रेशर सृष्टी व मिस्टर फ्रेशर दिवाकर को चुना गया*

अयोध्या।डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर्स छात्रों ने जूनियर्स छात्रों के सम्मान में फ्रेशर पार्टी रखा। जिसमें मिस फ्रेशर बीवोक एमसीजे की सृष्टी त्रिपाठी और मिस्टर फ्रेशर दिवाकर चैरसिया को चुना गया।

मिस ब्यूटीफुल गरिमा त्रिपाठी और ब्वाय आॅफ द डे के लिए सौरभ मिश्रा को चयनित किया गया। इससे पहले छात्रों के बीच प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें रैंप वॉक, डांस, शायरी, सांग के साथ कई अलग अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर चार चांद लगा दिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ एमसीजे समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी द्वारा मॉ सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। उन्होंने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कि अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर चलना पड़ेगा। इसके लिए अध्ययन आवश्यक है।

कार्यक्रम में डॉ0 आरएन पाण्डेय ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए मेहनत जरूरी है। डॉ0 अनिल कुमार विश्वा ने कहा कि फे्रशर पार्टी एक परिचय का कार्यक्रम है। जिसमें आप एक दूसरे अच्छे तरीके से जानने व समझने लगते है। कार्यक्रम के दौरान तान्या सिंह और गरिमा त्रिपाठी ने फ्रेशर पार्टी को फन पार्टी में बदल दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में हर्ष मिश्रा, उत्तम ओझा, ऋतिक पांडेय, सचिन देवा, राजदेव शुक्ला, अमन यादव, कामिनी, कल्पना, ग्रेसी, गार्गी, सोनिया और श्रेया का विशेष योगदान रहा।

निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

अयोध्या।डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा निर्देशन में हिन्दी भाषा एवं प्रयोजन मूलक एवं क्षेत्रीय भाषा केन्द्र तथा सेंट्रल बैक आॅफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत परिसर के प्रचेता भवन में शुक्रवार को वैश्विक परिवेश में हिन्दी की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में आवासीय परिसर के विभिन्न विभागों के 72 छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। मौके पर हिन्दी भाषा एवं प्रयोजन मूलक एवं क्षेत्रीय भाषा केन्द्र के समन्वयक डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, राजभाषा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार यादव, विश्वविद्यालय सेंट्रल बैक आॅफ इण्डिया के मैनेजर आशीष कुमार ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। समन्वयक डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार रखा गया है। जिसमें दो हजार, पन्दह सौ, एक हजार तथा पांच को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पांच सौ रुपए से पुरस्कृत किया जायेगा। निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को 29 सितम्बर को पुरस्कृत किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के आयोजन में हिन्दी भाषा एवं प्रयोजन मूलक विभाग की डॉ0 सुमन लाल, क्षेत्रीय भाषा केन्द्र की डॉ0 प्रत्याशा मिश्रा, डॉ0 स्वाति सिंह, अंग्रजी विभाग की डॉ0 दिव्या वर्मा एवं संजीव कुमार श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने किया निरीक्षण*

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या धाम को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने तथा यहां आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को ठहरने एवं खान-पान सम्बंधित विभिन्न सुविधायें सुगमता से उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत अयोध्या के गुप्तारघाट के समीप सरयू नदी के निकट 75 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा प्राइवेट संस्था के माध्यम से विकसित की जाने वाले श्रीराम चलित मानस अनुभव केन्द्र के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया।

इस अनुभव केंद्र के अंतर्गत श्रीराम के जीवन चरित्र के साथ ही उनके जन्मस्थान अयोध्या एवं उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं परम्परा का अनुभव कराया जाएगा ।

अनुभव केन्द्र के अन्तर्गत 125 टेंट्स की टेण्ट सिटी के साथ ही राम दरबार, धार्मिक हाट, टायलेट ब्लाक, लैंडस्केप जोन, ओपन सिटिंग, सीता रसोई (किचन),श्री राम जल समाधि स्थल,लोक नृत्य स्टेज,म्यूजिक स्टेज, रामलीला इंटरटेरमेंट जोन, सिटिंग प्लाजा, अमरेला सेंड सिटिंग, फायर्स शो स्टेज, अनुभव केंद्र, कलाग्राम, श्री राम जाप पथ, ध्यान गुफा, योगा क्षेत्र, गेस्ट रूम, ओपेन एयर थिएटर, हीलिंग गार्डन, बाजार हाट,फ़ूड कोर्ट ,बहु उद्देश्यसीय हाल, घुड़ सवारी/इंडोर स्पोर्ट एरिया सहित अन्य सुविधाएं होंगी। वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा भी विकसित की जाएगी। इसके उपरांत सरयू नदी के समीप स्थित चौधरी चरण सिंह घाट पर विकसित किये जा रहे अयोध्या हाट के अंतर्गत काटेज एवं फूड कोर्ट के कार्यो के कार्यो हेतु चयनित स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर सम्बंधित विभाग व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने चौधरी चरण सिंह घाट के बन्धे पर स्थित चौधरी चरण सिंह प्रवेश द्वार को आर्कीटेक्चर से डिजाइन करवाकर भव्य रूप से बनवाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने चौधरी चरण सिंह घाट पर बनाये जा रहे 24 काटेजों व फूड कोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त काटेजों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ अयोध्या की कल्चरल थीम पर विकसित किये जाने के निर्देश दिये और फूड कोर्ट को भी गुणवत्ता पूर्ण से बनाने तथा नियमित साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने उक्त समस्त कार्यो को माह दिसम्बर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।

इस दौरान इनकी संचालन संस्था ने अवगत कराया कि काटेजों का निर्माण बाल्मीक रामायण से सम्बंधित सभी सातों कांडों पर आधारित होगा, जिन पर इसी से सम्बंधित मधुबनी पेन्टिंग की जायेगी तथा सभी 24 काटेजों पर श्रीराम के अवतारों का विवरण प्रस्तुत किया जायेगा। इसके उपरांत मण्डलायुक्त द्वारा टेन्ट सिटी के कार्यो का भी निरीक्षण किया गया तथा समस्त कार्यो को अपेक्षित समय में पूर्ण कर श्रद्वालुओं/पर्यटकों की सुविधा हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित सम्बंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

*गोलीकांड में घायल आरोपी जेल भेजा गया*

अयोध्या। अयोध्या मुठभेड़ मामले में घायल आरोपी आजाद खान और विशंभर दयाल दुबे को अयोध्या पुलिस ने न्यायालय में किया पेश ।

पुलिस ने दोनों को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष किया पेश । दोनों आरोपी भेजे गए जेल । इनायतनगर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दोनों हुए थे घायल जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया था । मुख्य आरोपी अनीश का थाना पुराकलंदर क्षेत्र में मुठभेड़ में हुआ था एनकाउंटर, देर रात होगा अनीश के शव का पोस्टमार्टम,परिजनों को बुलाया गया।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने किया शुभारंभ*

अयोध्या। नगर के नहर बाग में नवनिर्मित मॉल ए अवध में स्थित ढिशूम सिनेमा द्वारा संचालित दो छविगृहों का उद्घाटन बुधवार की शाम मंडलायुक्त गौरव दयाल ने फीता काट व नारियल फोड़कर किया। जिले का यह पहला स्क्रीन सिनेमा है जिसमें दो थियेटर संचालित हैं।

थ्रीडी छविगृहों में म्यूजिक सिस्टम, पर्दे व प्रोजेक्टर, अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित हैं।

मुख्य अतिथि मंडलायुक्त गौरव दयाल ने पत्रकारो से कहा कि अयोध्या में इस तरह के मॉल की आवश्यकता है। इसके संचालन मेेेेेें कर्मियों के अलावा जनता का बड़ा योगदान है। यह मॉल बाहर से आने वाले श्रद्वालुओं पर्यटकों की आवश्यकता को पूरा करेगा। अतिथियों का स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल कुमार सिंह ने अंगवस्त्र व बुके देकर किया।

उनका सहयोग शान्तनु सिंह बाबू ने किया।इस अवसर पर रुदौली विधायक रामचन्दर यादव, पूर्व मंत्री व विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद, विधायक अयोध्या प्रतिनिधि अमल गुप्ता , पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा, व्यापारी नेता चन्द्रप्रकाश गुप्ता, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र, बीकापुर की पूर्व विधायक शोभा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, उपायुक्त श्रम प्रतिभा तिवारी, सहायक श्रमायुक्त आनन्द सिंह, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व प्रमुख शिवकुमार ङ्क्षसह, मंजुला झुनझुनवाला, पूर्व चेयरमैन राधेश्याम गुप्ता, अपर आयुक्त वाणिज्य कर ए.के. राय, संयुक्त आयुुक्त वाणिज्यकर धनंजय ङ्क्षसह, नीरज जायसवाल, अरुण अग्रवाल, ज्ञान केसरवानी, अमृत राजपाल अधिवक्ता दिनेश तिवारी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा शक्ति सिंह, अभय सिंह, रमाशंकर सिंह, मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष अम्बरीश सिंह, रणविजय ङ्क्षसह,विनोद शर्मा, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, चार्टड एकाउटेन्ट सजन अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता हरीश बंसल, तुषार धींगरा सी एंड फाउंडर सीईओ, बब्बू सिंह प्रधान आदि मौजूद थे।

*अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक वेद गुप्ता*

अयोध्या । राम की नगरी अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों को लेकर नगर विधायक वेद गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

विधायक अयोध्या श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मिलकर अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों को विश्लेषण पूर्वक बताते हुए राम पथ,भक्तिपथ,धर्म पथ , पार्किंग स्थल, ओवरब्रिजो, गुप्तार घाट ,राज घाट, राम की पैड़ी,जीर्णोद्धार किए गए कुंडो समेत पर्यटन स्थलों के विकास की जानकारी दी ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विधायक को निर्देश देते हुए कहा कि आप पूरी तन्मयता और सतर्कता से अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों पर अपनी नजर रखें और समय-समय पर उनका निरीक्षण करते रहें ताकि आगामी दीपोत्सव कार्यक्रम समेत आने वाली प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भव्यता और गरिमा में कोई कमी न रहने पाए । इस अवसर पर नगर विधायक के साथ उनके पुत्र विशाल गुप्ता व न्यूजीलैंड जाकर इंडिगो एयरलाइंस में ट्रेनिंग कर के पायलट बने उनके पौत्र ऋषभ गुप्ता ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी तन्मयता से पायलट बनने की पूरी प्रक्रिया विधायक पौत्र से सुन कर उसका उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिलाई गई शपथ*

अयोध्या। मुख्यमंत्री डैश बोर्ड से विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव समेत सभी विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही ।

इस दौरान सभी विभागों की समीक्षा हुई और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियो को दिया गया। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपने आवासीय सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को स्वच्छ भारत शपथ दिलाई । इस अवसर पर काफी संख्या में अधिकारियो की मौजूदगी रही ।

*अयोध्या से रामेश्वरम तक 290 स्थानों पर लगेंगे श्रीराम स्तंभ*

अयोध्या। अयोध्या से रामेश्वरम श्री राम वन गमन मार्ग के 290 स्थानों पर लगेंगे श्री राम स्तंभ, जहां जहां श्री राम के पग पड़े उन रामायण कालीन स्थानों पर लगेंगे श्री राम स्तंभ, प्रथम स्तंभ लगाया जाएगा रामनगरी में 27 सितंबर तक पहुंचेगा अयोध्या, श्री राम मंदिर निर्माण में प्रयोग हो रहे पिंक सैंड स्टोन पत्थरों से होगा निर्मित, अयोध्या मणि पर्वत पर लगेगा पहला स्तंभ ,स्तंभ पर वाल्मीकि रामायण के उन स्थान के प्रसंग होंगे वर्णित।

अशोक सिंघल फाउंडेशन करेगा निर्माण,श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने की घोषणा ।

अयोध्या में चंपत राय ने किया भक्तो से अपील करते हुए कहा है कि 

सभी सम्मानित बंधुओ को जय श्री राम आपको सूचित करते प्रसन्नता है कि 20 से 24 जनवरी 2024 के बीच किसी दिन अयोध्या में श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करके ,नये भव्य मन्दिर में ,, विराजित किया जाना सुनिश्चित है , जनवरी में शीत बहुत होगा , अयोध्या आने वाले लाखों राम भक्तो के लिए अस्थाई टेंट , भोजन प्रसाद के लिए अन्न ( गेहूं आटा, चावल , दाल, सरसों तेल , मसाले आदि ) , दवाई आदि सामग्री में सहयोग करके राम भक्तों की सेवा का यह शुभ अवसर आपको प्राप्त हो रहा है । 

श्री रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के समय अपने समाज की ओर से भोजन, राशन , दवाई आदि जो भी सामग्री आपके लिये सम्भव हो,, उसकी व्यवस्था अपने-अपने स्थान से अपने सम्बंधों के आधार पर करने का आप विचार करें, और इस प्रभु कार्य में सहयोगी बनकर पुण्य प्राप्त करें ,अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 जनवरी से 25 फ़रवरी तक 50 लाख से अधिक राम भक्त अयोध्या आयेंगे , छोटी सी अयोध्या में इनकी सेवा के लिये सभी को हाथ बँटाना होगा , सब का सहयोग सौभाग्य का विषय होगा ,दिसंबर तक हर व्यवस्था को सुनिश्चित कर अयोध्या भेज सकते हैं , जो भी संस्था / ट्रस्ट / सज्जन इस कार्य के लिए इच्छुक हो वह अपना समाचार व्हाट्स ऐप पर देने की कृपा करें ।। निवेदक - चम्पत राय (( महामंत्री , श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र , अयोध्या सम्पर्क -M- 8009522111 ,, Email- ))