तेंदुआ की चहलकदमी से भयभीत ग्रामीण ,वनविभाग के अधिकारियों ने लगाए कैमरे

धौरहरा लखीमपुर खीरी। वनरेंज धौरहरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जटपुरवा के मजरा लौखनिया के आसपास तेंदुआ की चहलकदमी से ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के आसपास खेतों में करीब एक सप्ताह से तेन्दुआ देखा जा रहा है। वहीं तेंदुआ की सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम द्वारा पगचिन्हों का निरीक्षण किया गया।

वनकर्मियों के अनुसार तेंदुआ के पगचिन्हों की पुष्टि हुई है। तेंदुआ से बचाव के लिए जहां वनकर्मियों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया वहीं तेंदुआ की लोकेशन पता करने के लिए कैमरे लगाए गए हैं। फिलहाल तेंदुआ देखे जाने के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अभियुक्त को खमरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

धौरहरा खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र के कस्बा खमरिया पंडित निवासी संदीप रस्तोगी पुत्र विश्वनाथ रस्तोगी को खमरिया पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहा था।

थानाध्यक्ष खमरिया अजय कुमार राय ने बताया मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी व उनकी पुलिस टीम ने कस्बा खमरिया चौराहे से अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।