*समर्पित युवा समिति ने रचा इतिहास मुजफ्फरनगर को दी पहली महिला प्लेटलेट दाता*

मुजफ्फरनगर। रक्तदान के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति ने इतिहास रचते हुए आज मुजफ्फरनगर के इतिहास में पहली बार किसी महिला द्वारा प्लेटलेट जंबो पैक डोनेशन करवाया यह सौभाग्य समाजसेवी का एवं भाजपा नेत्री ममता अग्रवाल को प्राप्त हुआ

ममता अग्रवाल ने बताया कि वह पहले भी कई बार रक्तदान तो कर चुकी हैं परंतु समर्पित युवा अमित पटपतिया ने मुझे प्लेटलेट डोनेशन के लिए प्रेरित किया जिसके फल स्वरुप आज मुझे मुजफ्फरनगर की प्रथम महिला प्लेटलेट्स डोनर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ समर्पित युवा समिति के सदस्य शक्ति चौहान ने कहा कि यह हमारा सपना था कि हम प्लेटलेट डोनेशन जो कि अभी तक पुरुष ही करते आए हैं इसको एक महिला के द्वारा भी कर कर समाज में प्लेटलेट डोनेशन की जागृति फैलाएं और यह सपना आज ममता अग्रवाल जी के कारण पूरा हुआ

समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा ने कहा आज के समय में जब महिलाएं पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं ऐसे में प्लेटलेट डोनेशन एक महिला द्वारा किया जाना साहसिक एवं अनुकरणीय कार्य है

समर्पित युवा अमित पटपटिया ने बताया कि इस बार डेंगू का प्रकोप जिले में काफी देखने को मिल रहा है जिस कारण लगभग 90 प्लेटलेट डोनेशन समर्पित युवा समिति के माध्यम से हो चुकी हैं किंतु एक महिला द्वारा प्लेटलेट डोनेशन किया जाना समाज के लिए बहुत बड़ा संदेश है , सभी स्वस्थ व्यक्तियों को इस क्षेत्र में आगे आकर लोगों की प्राण रक्षा करनी चाहिए। 24 बार रक्तदान कर चुकी समर्पित महिला शक्ति की सदस्य मनी पटपटिया और 13 बार रक्तदान कर चुकी पारुल कुमार ने संस्था की ओर से गुलदस्ता एवं पटका देकर जिले की प्रथम महिला प्लेटलेट्स दाता ममता अग्रवाल का अभिनंदन किया।

*एक बार फिर अवैध अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप*

मुजफ्फरनगर। यातायात व्यवस्थाओं का सुदृढीकरण करते हुए शहरी क्षेत्र को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु चलाया गया अतिक्रम हटाओ अभियान, दुकानों के सामने से हटाया गया अवैध अतिक्रम, वाहन स्वामियों को सड़क पर वाहन न खडा करने तथा रेहडियों को चिन्हित स्थानों पर ही लगाने की दी गयी सख्त चेतावनी

आज शिव चौक से मीनाक्षी चौक तक व मीनाक्षी चौक पर स्थित नॉनवेज की दुकानों पर जबर्दस्त अवैध अतिक्रमण हटाओ सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व सीओ सिटी रामाशीष यादव व नगरपालिका के अधिकारियों ने शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान भारी पुलिस फोर्स के साथ अवैध अतिक्रमण हटवाया, दुकानदारों को कड़ी चेतावनी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दी गई और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए, पुलिस प्रशासन को देखते ही मीनाक्षी चौक के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

बताते चले की मीनाक्षी चौक पर नॉनवेज की दुकानों पर दिन छिपते ही भारी भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। और मार्ग अवरूद्ध हो जाता है जिस कारण प्रशासन को इसकी शिकायते मिलती रहती हे। वही सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया की यह अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान एक महीने तक चलेगा, जो अबतक शिव चौक नावल्टी चौक मीनाक्षी चौक तक अभियान चलाया गया आगे भी दूसरी जगह यह अभियान चलेगा। वही दो दिन से चल रहे इस अभियान से बाजार में भीड़भाड़ भी कम नजर आई रेहड़ी ठेले और फूल वालो को अधिकारियों ने कंपनी बाग स्थित वेंडिंग जॉन में भी स्थांतरित कर दिया है। सीओ सिटी रामशीष यादव ने व्यापारियों से अपील की है

की हे की दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण ना करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करे।

*पुलिस और लकड़ी तस्करों में मुठभेड़, 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार*

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 शातिर लकड़ी तस्करों को पुलिस ने गोली मारकर किया घायल। वहीं पुलिस ने काम्बिंग के दौरान 4 फरार लकड़ी तस्करों को भी ईख के खेतों से पकड़ लिया।

पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया वही काम्बिंग के दौरान पकड़े गए 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। शातिर घायल बदमाशों पर गैंगस्टर हत्या व लकड़ी चोरी सहित 2 दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कटे हुए सागोन के पेड़, लकड़ी काटने के उपकरण सहित 2 अवैध तमंचे 4 जिंदा कारतूस व खोखे के बरामद किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बोलोरो पिकअप गाड़ी भी बरामद की है।

दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर रोड का है जहां पुलिस को देर रात्रि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1 बोलोरो पिकअप गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो बोलोरो पिकअप सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग के दौरान 2 शातिर लकड़ी तस्कर को गोली मारकर घायल कर दिया वही बोलोरो पिकअप में बैठे 4 शातिर लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे। तो पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर कांबिग के दौरान 4 शातिर लकड़ी तस्कर गिरफ्तार किये।

पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया वहीं कांबिग के दौरान पकड़े गए बदमाशों को जेल भेजा। पुलिस ने सटीक लकड़ी तस्करों के कब्जे से 1 बोलेरो पिकअप, कटे हुए सागौन के पेड़, दो अवैध तमंचे 6 कारतूस बरामद किये। पुलिस ने जब घायल शातिर अपराधी का अपराधिक इतिहास जाना तो घायल बदमाश राहुल पुत्र कृपाल पूरनपुर गाड़ी थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर पर लूट,चोरी गैंगस्टर,लकड़ी तस्कर,अपहरण के करीब 1 दर्जन मुकदमे पाए गए। वही दूसरा शातिर घायल बदमाश उस्मान पुत्र शाहिद जलालाबाद थाना नजीबाबाद बिजनौर पर जनपद व अन्य जनपद में लकड़ी तस्करी,लूट चोरी,जानलेवा हमला,फ्रॉड के लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमे पाए गए हैं पुलिस ने घर बदमाशों को उपचार के लिए चिकित्सालय भर्ती कराया

वहीं एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया है कि नई मंडी पुलिस द्वारा बिलासपुर रोड पर चेकिंग अभियान चला रखा था वहीं पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1 पिकअप गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो पिकअप कर सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाबी फायरिंग के दौरान 2 शातिर बदमाशों के पैर में गोली मारी। वही 4 शातिर लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी कर 4 शातिर लकड़ी तस्कर भी अरेस्ट कर लिए। यह टोटल 6 बदमाश थे। यह शातिर लकड़ी तस्कर है यह रात के अंधेरे में बाग के खेतों में जाते हैं और वहां से लकड़ी काटकर फरार हो जाते हैं लकड़ी तस्करों ने हाल ही में NH 58 के पास एक बाग से 4 पेड़ों को काटा। वही शातिर बदमाशों ने मीरापुर रोड से भी 2 पेड़ों को काटा है वही शातिर लकड़ी तस्करों ने एक घटना छपार थाना क्षेत्र के NH 58 पर भी की है यह शामिल लकड़ी तस्कर लगभग सभी घटनाओं में इंवॉल्वड रहे हैं। इनमें से दो लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई है इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे वह कारतूस बरामद की है तीन राउंड फायरिंग पुलिस की तरफ से भी हुई है पुलिस ने बोलेरो पिकअप सहित 6 पेड़ सागोन के बरामद किये है पुलिस ने साथी लकड़ी तस्करों के पास से पेड़ काटने के सभी उपकरण भी बरामद किये है। इस सारी घटना में राहुल व उस्मान मुख्य आरोपी है पुलिस ने कांबिग के दौरान पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास जानने में लगी है।

विद्युत विभाग 11 हज़ार की लाइन का खंबा टूटने से बड़ा हादसा होते होते बचा

मुजफ्फरनगर। शहर के खालापार स्थित किदवई नगर में 11 हज़ार की लाइन का खंबा टूटने से बड़ा हादसा होते-होते बचा आपको बता दें कि रात्रि लगभग 9:00 बजे के करीब 11 हज़ार की लाइन का खंबा टूट कर एक छत पर गिर गया। जिससे छत की दीवार भी टूट गई जहां पर मोहल्ले वासियों ने बताया कि इस छत पर हमारे बकरे बंद रहे थे। मोहल्ला वासियों ने यह भी बताया कि काफी दिनों से यह खम्बा नीचे से गला हुआ था जिसकी शिकायत विद्युत विभाग को करने के बाद भी इसका कोई समाधान नहीं हुआ।

इसके बाद यह 11 हज़ार की लाइन का खंबा आज अचानक छत पर गिर गया। जहां पर छोटे बच्चे जानवर बंधे हुए थे खंबा टूटने की वजह से पूरी बस्ती में रात्रि से अंधेरा छाया हुआ है। ऐसी भी भीषण कर्मी में कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है। अभी तक भी ये खंबा सही नहीं हुआ है जिसकी सूचना रात ही विद्युत विभाग अधिकारी को भी दे दी गई थी। जिस पर जल्द ही समस्या का समाधान करने का अधिकारियों ने आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक इस खंबे को सही करने के लिए शामली स्टैंड बिजली घर के कर्मचारी यहां पर नहीं पहुंचे हैं। विद्युत विभाग से संबंधित अधिकारी इस और दे ध्यान।

*स्टील प्लांट में बॉयलर फटने से मजदूर झुलसे, अस्पताल में भर्ती*

मुज़फ्फरनगर/पुरकाजी/मंगलोर। स्टील प्लांट में बॉयलर फटने से मजदूर झुलसे, अस्पताल में भर्ती। दो दर्जन मजदूरों के झुलस्ने से मचा हड़कंप 5 की हालत गम्भीरता के चलते किया गया हायर सैंटर रैफर, 9 लोग अस्पताल में उपचारधीन बाकि को प्रथम उपचार के बाद भेजा गया घर।

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले लगभग दो दर्जन के करीब मजदूरों के उत्तराखण्ड के थाना मंगलोर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित गांव दय्या की मंडावली क्षेत्र में गायत्री आयरन एण्ड स्टील पलांट में बॉयलर फटने से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है।

बताया जा रहा है कि बीती देर रात्रि अचानक स्टील प्लांट में बॉयलर फट जाने से दो दर्जन के करीब मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें चीख पुकार मच गई आनंन फानन में ही स्थानीय पुलिस के साथ ही थाना मंगलौर पुलिस एवं ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे जहां किसी तरह सभी घायलों को बायलर से बाहर निकाला गया तत्पश्चात घायलों के परिजनों के आग्रह पर पुलिस द्वारा सभी को उपचार के लिए मुजफ्फरनगर चिकित्सालय भेजा गया।

इधर मुजफ्फरनगर जनपद के दो दर्जन के करीब मजदूरों के उत्तराखण्ड में झुलस जाने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए जिसके चलते हैं सूचना मिलते ही एसडीएम सदर परमानंद झा, तहसील की टीम एवं अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के साथ अस्पतालों की ओर दौड़ पड़े जहां घायलों में से पांच की हालत गंभीरता के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

तो वही नौ लोगों को मेरठ रोड पर स्थित मिनोचा नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया जबकि बाकी को प्रथम उपचार देने के बाद उन्हें उनके घरों को भेज दिया गया।

यहां पहुंचे एसडीएम सदर परमानंद झा ने जानकारी देते हुए बताया कि देखिए मुजफ्फरनगर जनपद के थाना पुरकाजी क्षेत्र अंतर्गत गांव भोजाहेडी सहित अन्य गांव के कुछ मजदुर उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के थाना मंगलोर क्षेत्र अंतर्गत दय्या की मंडावली गांव के समीप गायत्री स्टील प्लांट में बॉयलर फट जाने से झूलसने के चलते गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जिन्हें उपचार के लिए मुजफ्फरनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें पांच की हालत गंभीरता के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है तो वहीं 9 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि बाकी लोगों को प्रथम उपचार के बाद छुट्टी कर उनके घरों को भेज दिया गया है।

हमारे द्वारा घायलों से बातचीत की गई है तो वहीं अस्पताल के डॉक्टर से भी जानकारी ली गई है साथ ही साथ उनके बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

*किन्नर ने अपनी मंडली के साथ आकर भगवान गणेश का गुणगान किया

मुजफ्फरनगर। श्री तुलसी मंदिर के प्रांगण में श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

महोत्सव के दूसरे दिन किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष संगीता किन्नर ने अपनी मंडली के साथ आकर भगवान गणेश का गुणगान किया उनकी मंडली द्वारा गणेश भगवान के कीर्तनों पर नृत्य कर भक्तों का मन मोह लिया इसी दौरान सभी भक्त जनों ने भगवान गणेश के साथ-साथ संगीता किन्नर का भी आशीर्वाद प्राप्त किया मंदिर के पंडित हेमंत शास्त्री ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहल्ला वासीयों के सहयोग से 19 सितंबर से गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जा रहा है।

महोत्सव के दूसरे दिन हमारे निमत्रण पर संगीत किन्नर अपनी मंडली के साथ का भगवान गणेश के कीर्तनों का गुणगान किया संगीता किन्नर ने बताया मंदिर से जुड़े लोगों आमंत्रण पर हम लोग कई वर्षों से गणेश महोत्सव के कार्यक्रम मे आ रहे है मुझे बहुत अच्छा लगता है और में अपनी मंडली के साथ आकर भगवान गणेश का गुणगान करती हूं ।

सभी लोगों ने मुझसे अपनी मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद लिया गुणगान के बाद सभी लोगों ने गणेश भगवान आरती और सभी के द्वारा संगीत किन्नर का सम्मान भी किया गया इस दौरान कमल तलवार प्रवीण गोयल जॉनी कचोरी वाले शैलेंद्र सुनील शर्मा आदित्य त्यागी पंकज चाट वाले आदि मौजूद रहे।

*साधन सेवा सहकारी समिति शाहपुर पर लगे आरोप ,ग्रामीणों ने लोन से जुड़े बड़े गबन का लगाया आरोप*

मुज़फ्फरनगर। साधन सेवा सहकारी समिति शाहपुर में लगने वाले दुल्हेरा, गढ़ी बहादरपुर, शाहपुर के ग्रामीणों ने बड़े गबन के होने का अंदेशा जताया है।

जिलाधिकारी कार्यालय पर समिति से लोन लेने वाले ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की समिति ने 2013-14 में सचिव तथा बैंक कर्मचारियों की मिली भगत से गबन किया गया था जिसकी तत्कालीन जिलाधिकारी ने मामले की जाँच कराइ थी। लेकिन फिर भी अधिकारियो द्वारा समिति का शुल्क जमा करा कर अर्बीटेशन भर दिया।

उनकी मांग है की अब पुरे मामले की जाँच की जाएं।

*जमीयत उलेमा ने किया मीटिंग का आयोजन*

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। जमियत उलेमा जिला मुजफ्फरनगर की एडहॉक कमेटी की देखरेख में आज अंबा विहार के मदीना गार्डन के हॉल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जमियत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना सययद अशहद रशीदी की अध्यक्षता में मुफ्ती नावेद करौली के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई।

वहीं जामियत उलमा जिला मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित बैठक में तदर्थ समिति के सदस्य मुफ्ती मुहम्मद इंतिजार कासमी द्वारा उत्तर प्रदेश के जामियत उलमा के अध्यक्ष और मुजफ्फरनगर जिले के सदस्यों और उपस्थित लोगों के लिए एक स्वागत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

जिसमें जिला मुजफ्फरनगर की सैकटरी रिपोर्ट एडहाक कमेटी के कन्वीनर मौलाना मुकर्रम क़ासमी ने पेश की मुजफ्फरनगर जिले के अभूतपूर्व प्रदर्शन को प्रस्तुत किया गया और मुजफ्फरनगर जिले सुधार समाज की रिपोर्ट और इस्लामी पहचान और इस्लामी भेदभाव से संबंधित प्रस्ताव जमीयत उलेमा शहर मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष मुफ्ती मुजीबुर रहमान कासमी ने पेश कीऔर मणिपुर से संबंधित मौलाना सादिक छतीला द्वारा प्रस्तुत किया गया।

मनिपुर मेवात ।और हाफिज शेर दीन ने वोट जागरूकता अभियान से संबंधित और मौलाना अब्दुल खालिक ने भीड़ हिंसा के खिलाफ समान नागरिक संहिता से संबंधित मौलाना बद्र अख्तर मजाहिरी ने और मौलाना अब्दुल कय्यूम ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित और मौलाना जुबैर रहमानी ने लोकतंत्र और विद्वतावाद से संबंधित प्रस्ताव रखा। मौलाना नसीम ने शोक प्रस्ताव रखा और मौलाना मुहम्मद अहमद, मौलाना मुदस्सर, मौलाना इमरान, मौलाना रिजवान, मौलाना मुनीस जमाल, हाफिज इसराइल, मौलाना मुजफ्फरुल्लाह और जमीयत उलमा जिला मुजफ्फरनगर के सभी सदस्यों ने इन सुझावों को मंजूरी दे दी और अपने अध्यक्षीय भाषण में मौलाना सैयद अशहद ने कहा उत्तर प्रदेश प्रांत के जमीयत उलमा के अध्यक्ष रशीदी ने कहा कि नफरत से नफरत से नहीं, बल्कि प्यार और स्नेह से लड़ाई लड़ी जाएगी, उन्होंने कहा कि हम धर्म की परवाह किए बिना लड़ेंगे। वे फिरकापरस्ती के खिलाफ हैं, चाहे वे मुस्लिम हों या गैर-मुस्लिम और उन्होंने कहा कि मदरसों में पांच प्रतिशत बच्चे हैं, बाकी उम्मत के बच्चे अपनी समकालीन शिक्षा को लेकर चिंतित हैं।

मुख्य बात दिल से अल्लाह की सेवा करना है और बैठक हजरत की दुआं के साथ समाप्त हुई। मौलाना हुसैन, मौलाना वकील, मुफ्ती मोहम्मद दानिश कासमी, मुफ्ती नौशाद खतोली, कारी फुरकान, कारी जिया-उर रहमान कासमी, कारी नफीस, मौलाना गुलजार, मौलाना अरशद, खलीलुर्रहमान, मौलाना अल्लाह मेहर, मुफ्ती सलमान, मुफ्ती ऐनुद्दीन, हाफिज नवाब, मौलाना नदीम अख्तर राही, मुफ्ती अमजद, मौलाना अमजद समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।

*83 वर्षीय वृद्ध अधिकारियों से मांग रहा अपने जीवित होने का सबूत*

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक वृद्ध 6 साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है और कह रहा है कि साहब मैं जिंदा हूं और वोट न देने की रंजिश में मुझे तत्कालीन महिला प्रधान के हस्त लिखित लेटर पर बिन जांच किए तहसीलकर्मियों ने मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में अधिकारी चुप हैं। बुढाना क्षेत्र के गांव बिराल के 83 वर्षीय रघुराज पुत्र रतन ने बताया कि वे 6 सेवा थे। जिनमें सबसे बड़ा वो खुद, दूसरा मास्टर (मृतक), तीसरा श्याम सिंह जो धनबाद जिले में हैं। चौथा अमन जिसने गांव की तत्कालीन महिला प्रधान से उसको मृत घोषित करवा दिया। 5वें व छठें बलराज व वीर सिंह जो मृतक हैं। सबके नाम 8 बीघा भूमि है।

इस भूमि में रघुराज का हिस्सा हड़पने की नीयत से आरोपी छोटे भाई अमन ने तत्कालीन महिला प्रधान के पति दीपक से साज खाकर तत्कालीन महिला प्रधान अर्चना सिंह के लेटर पैड पर ये लिखवाया कि रतन पुत्र न्यादर ग्राम बिराल बुढाना मुजफ्फरनगर का निवासी है। इसकी मृत्यु हो चुकी है। इसकी मृत्यु के बाद इसका जायज वारिस इसका पुत्र अमन पुत्र रतन है। इसके अलावा इसका अन्य कोई वारिस नहीं है।

ग्राम की तत्कालीन महिला प्रधान अर्चना ने अकेले अमन को एकल वारिस बना दिया जबकि रघुराज या उसके 4 भाइयों का कोई जिक्र लेटर में नहीं है। इसका पता रघुराज को 6 वर्ष पूर्व लगा कि 8 बीघा भूमि में उसका छठा हिस्सा नहीं है बल्कि उसके भाई अमन ने उसको तत्कालीन चकबंदी अधिकारी व‌ अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से मृत घोषित करवा दिया। अब रघुराज चक्कर काट रहा है और कह रहा है कि वो जिन्दा है मगर कोई भी संबंधित अधिकारी उसकी सुनने को तैयार नहीं है।

*राज्य मन्त्री ने अपना घर आश्रम में प्रभुजनों लिया आशीर्वाद*

आशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर। बिहारगढ़ स्थित अपना घर आश्रम में पहुंचे लोकनिर्माण मन्त्री कुंवर बृजेश सिंह ने सेवा प्राप्त कर रहे प्रभुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया व आश्रम की व्यवस्थाओं को देख कर प्रशंसा की। मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ में असहाय व निराश्रित व्यक्तियों को सहारा देकर उनकी सेवा कर रहे अपना घर आश्रम में पहुंचे लोक निर्माण राज्य मन्त्री कुंवर बृजेश सिंह ने आश्रम की व्यवस्थाओं को देखा। वहां निवास कर सेवा प्राप्त कर रहे प्रभुजनो से बात कर कुशलक्षेम जाना।

राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि पूर्व जन्म के पुण्य कर्म के कारण इस प्रकार की मानव सेवा का अवसर मिलता है। मानव सेवा से सबसे बड़ी सेवा है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा प्रदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान दिया है। प्रधानमंत्री ने सफाई कर्मचारी को स्वच्छता प्रहरी का नाम दिया है।आश्रम में असहाय प्रभुजनो की सेवा कर रहे समस्त स्टाफ की प्रशंसा की।

आश्रम के संस्थापक विनोद कुमार गोयल ने राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह को आश्रम का अवलोकन कराया।विनोद कुमार गोयल ने कहा कि आश्रम प्रभुजी के रेस्क्यू व सेवा हेतु प्रतिबद्ध है। अपना घर का उद्देश्य आश्रयहीन प्रभुजी के रेस्क्यू, उनकी सेवा के साथ-साथ उनके बिछडे परिजनों से मिलाकर उनको समाज को मुख्यधारा में लाना है।

इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी,आश्रम प्रभारी हरिओम शर्मा, विरेन्द्र, वीरपाल, सतकुमार, नीटू कुमार, संतराम, सतीश, अनुज व राजू सहित आश्रम के सभी सेवा साथी मौजूद रहे।